नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में जानेगे की Web Hosting क्या हैं? Web Hosting Meaning In Hindi. Web Hosting के प्रकार, और यह कैसे काम करती है? और Web Hosting कहाँ से खरीदें? What is Web Hosting in Hindi. Web hosting एक प्रकार की Internet सेवा है जब हमारे द्वारा इन्टरनेट पर कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनायीं जाती है तो उस ब्लॉग या वेबसाइट को सुरक्षित रखने या इन्टरनेट पर लोगो को उस साईट पर पहुचने या सर्फिंग करने की सुविधा Web Hosting कहलाती है!

Web Hosting क्या हैं? वेबसाइट को Host करने के लिए Hosting की जरूरत होती है हमे अपनी वेबसाइट को internet पर सुरक्षित तरीके से स्टोर करने और अपने दर्शको को अपनी वेबसाइट उपलब्ध कराने के लिए हमें की Web Hosting की आवश्यकता पड़ती है!
आज दुनिया में रोज कई साडी नई वेबसाइट या ब्लॉग बनायीं जाती है कई नए युवा आज ब्लॉगर बनकर अपना नाम और करियर बनाना चाहते हैं और इसीलिए अपना ब्लॉग या वेबसाइट को सेटअप करना चाहते हैं. लेकिन उन्हें नहीं पता की कोनसी hosting बेहतर होती है व सस्ती व् सेटअप में सरल होती है!तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की Web Hosting क्या हैं?, ये कितने प्रकार होते हैं?, यह कैसे काम करता है? इसके क्या-क्या features होते हैं?
Web Hosting क्या हैं? – What is Web Hosting
जब हम website या blog बनाते हैं तो उसके सारे contents जैसे article, images, videos, pages आदि को server में store करना होता है ताकि दूसरे लोग इन्टरनेट के जरिये उसे access कर पायें। Web hosting एक प्रकार की service है जो की हमें अपनी website को internet पर स्टोर करने की सुविधा प्रदान करती है। यह होस्टिंग आपको web hosting service provider द्वारा प्रदान की जाती है।
Web Hosting क्या हैं? – What is Web Hosting
इसको एक उदाहरण से समझते है— आजकल हम सभी के पास स्मार्टफोन होता है और स्मार्टफोन में songs, videos, images, documents,और भी तरह तरह के फाइल्स होती हैं. जिन्हे हम SD कार्ड या फिर स्मार्टफोन के मेमोरी में save कर के रखते हैं।
ठीक उसी तरह जब हम किसी वेबसाइट को खोलते हैं. तो वेबसाइट में भी हमे हर तरह के contents देखने को मिलते हैं फोटो ,वीडियो, गाना ,डाक्यूमेंट्स, टेक्स्ट्स इत्यादि.
एक blogger को अपनी web file और media को सुरक्षित रखने और उस जानकारी को इंटरनेट के द्वारा आप तक पहुचने के लिए web hosting की जरुरत होती है।
Web hosting आपको अपने special server पर space प्रदान करता है और एक web address भी प्रदान करता है। Server हर वक़्त इंटरनेट से Connected रहते हैं तभी तो हम 24*7 जब भी चाहे वेबसाइट को खोल कर उसके कंटेंट्स को देख पाते हैं!
hosting Provider companies हमसे web hosting का किराया लेती है। ताकि वह हमें अच्छी सर्विस प्रदान कर सकें। यह hosting खरीदने के लिए हम उन्हें हर महीने या साल के पैसे देते है। जिससे वह अपने सर्वर पर हमको space दे सकें। आगे आप यह जानेंगे की इसके कितने प्रकार होते है -Types of web hosting
वेब Hosting कितने प्रकार की होती है? (Types of Web Hosting)
जब हम वेबसाइट बनाते हैं तो अपनी जरुरत के अनुसार हम होस्टिंग खरीदते हैं। hosting के प्रकार उनके uses, storege कैपिसिटी, उपलब्ध free सर्विसेज, यूजर Requirments आदि के बेस पर define किये जाते है!
यह मुख्यतः 4 प्रकार के होते हैं:
- Shared Hosting
- VPS hosting
- Dedicated hosting
- Cloud hosting

1. Shared Web Hosting – What is Shared Hosting?
Shared Hosting में एक साथ कई सारे websites मिलकर एक ही server के space, RAM, और CPU का use कर रहे हैं इसलिए यह दूसरे होस्टिंग के मुकाबले आपके लिए काफी सस्ता होगा।
नए ब्लॉगर के लिए अच्छा होता है. क्योंकि शुरुवात उन्हें न तो ज़्यादा ट्रैफिक आएगी और ना ही कोई परेशानी होगा. यहाँ प्रॉब्लम तब आती है जब वेबसाइट Popular हो जाती है और उसमे ट्रैफिक बहुत ज़्यादा बढ़ जाती है.
Shared Hosting के फायदे:
- यह होस्टिंग user-friendly है इसका use करने के लिए अधिक coding knowledge की आवश्यकता नहीं है।
- यह होस्टिंग सस्ती होती है क्योंकि हर कोई एक ही server के लिए सामान रूप से pay करता है।
- इसमें पूरी जिम्मेदारी होस्ट की होती है की server को कैसे maintain करना है।
यदि आप अभी blogging शुरुआत कर रहे हैं तो इस प्रकार का होस्टिंग आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है। Shared hosting में वेबसाइट होस्ट करना बहुत ही आसान होता है। इसको बहुत आसी से आप स्वयं सेटअप कर सकते है! इसमें कई सारे tools और plugins को आप बड़ी आसानी से install कर सकते हैं।
2. Dedicated Server Hosting
Dedicated Server Hosting सिर्फ एक ही वेबसाइट के लिए होता है इसीलिए इसको Dedicated नाम दिया गया है. Dedicated में जो सर्वर होता है वो केवल एक ही वेबसाइट के सारे contents जैसे photos. videos, documents को स्टोर कर के रखता है.
इसकी स्पीड भी तेज रहती है क्योकि इसमें कोई Sharing नहीं होती कोई दूसरा वेबसाइट का कंटेंट नहीं रहता! इसी कारण यह महंगी hosting होती है!
Dedicated hosting में website के मालिक का server पर पूरा control रहता है।
इसमें website के owner को खुद के तरीके से manage करने की सुविधा प्रदान की जाती है।
Dedicated hosting का इस्तेमाल ज़्यादातर e-Commerce कंपनियां जैसे Amazon, Flipcart, ebay , Snapdeal,या Transportation से जुड़े वेबसाइट.आदि करते है!
Dedicated Hosting के फायदे:
- इसकी स्पीड बहुत तेज होती है!
- डेडिकेटेड hosting पर यूजर का पूरा कण्ट्रोल रहता है!
- यह हेवी ट्राफिक को झेल सकती है व् इसका server डाउन नहीं होता है!
3. VPS (Virtual Private Servers) Hosting
VPS होस्टिंग को हम shared और dedicated hosting दोनों का एक सयुक्त रूप समझ सकते हैं। इस hosting में आपके पास एक dedicated server होता है लेकिन यह सर्वर virtual server होता!
VPS में Virtualization तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे Server के रूप में फिजिकल कंप्यूटर सिस्टम बस एक ही होता है लेकिन virtually कई हिसो में बांटा हुआ होता है.
चूँकि इसमें सारी websites एक ही Physical Server में रहती हैं। लेकिन virtually अलग अलग divided space में स्टोर की हुई होती हैं। और दूसरे वेबसाइट के स्पेस का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं
यहाँ पर shared hosting के मुकाबले एक वेबसाइट को अधिक space, computing power और bandwidth मिलता है इसलिए VPS hosting में शेयर्ड होस्टिंग के मुकाबले page load time अधिक fast हो जाता है।
VPS hosting के फायदे:
- VPS में वेबसाइट को अधिक space, computing power और bandwidth मिलता है
- इसकी स्पीड बहुत fast होती है।
4. Cloud hosting – What is Cloud hosting?
पिछले कुछ सालों में क्लाउड होस्टिंग बहुत ही ज्यादा popular हुआ है और इसका चलन बढ़ता ही जा रहा है। क्लाउड होस्टिंग पर आपकी साइट पर high volume traffic भी इसकी स्पीड को प्रभावित नहीं करता है।
Cloud hosting बहुत popular hosting है। यह आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली hosting है।
यह hosting VPS hosting के सामान होती। इसमें भी virtual machine का उपयोग किया जाता है।
इसमें बहुत सारे Servers एक साथ सिर्फ एक वेबसाइट के लिए काम करते हैं और बेस्ट सर्विस देते है साथ ही ये वेबसाइट को Secure भी करते हैं.
Group of Servers जब एक साथ मिलकर काम करते हैं तो इसी को Cloud बोलते हैं!
Cloud hosting के फायदे:
- इससे high traffic वाले वेबसाइट को बहुत आसानी के साथ control किया जाता है
- ये hosting वेबसाइट Secure भी रखते हैं.
- इसीलिए इसकी स्पीड बहुत fast होती है।
यह भी पड़े:- Blogging kaise Shuru Kare 2022 me ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे!
Meesho App क्या है? Meesho App से पैसे कैसे कमाए? 2022 में
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और यूट्यूब से पैसे कमाए
Web Hosting कैसे काम करता है?
वेब होस्टिंग के लिए कई कंपनियां होती हैं जो की website owners को अपने सर्वर पर वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा देते हैं और बदले आपसे कुछ पैसे लेते हैं।
वेबसाइट के सारे HTML pages, images, videos आदि को सर्वर में अपलोड करने के बाद उसे इन्टरनेट के माध्यम से कभी भी किसी भी समय वेब एड्रेस (डोमेन नाम) के जरिये कोई भी देख सकता है।
जब भी कोई internet user अपने वेब ब्राउज़र में वेब एड्रेस डालकर आपके वेबसाइट पर आएगा तो उसका कंप्यूटर उस सर्वर से कनेक्ट हो जायेगा जहाँ आपने वेबसाइट की होस्टिंग की है। अब server उन HTML pages और content को visitor के ब्राउज़र पर प्रर्दर्शित कर देगा।
Conclusion:-
दोस्तों अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की “Web Hosting क्या हैं? Web Hosting Meaning In Hindi. Web Hosting के प्रकार” इसके अलावा आपने ये भी जाना की वेब होस्टिंग कितने तरह के होते हैं (types of web hosting in hindi) और साथ ही इसकी भी जानकारी ली की ये कैसे काम करता है.
आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे लिख सकते है! आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने परिचितों, दोस्तों,रिश्तेदारों से जरूर शेयर करें! धन्यवाद्!!
2 Comments
Pingback: यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और यूट्यूब से पैसे कमाए - helping4ever
Pingback: Affiliate Marketing क्या है? और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? - helping4ever