नमस्कार दोस्तों, Social Media से पैसे कैसे कमाए? (6 Best तरीके) | How to Earn Money From Social media in hindi | Earn Money online: सोशल मीडिया के जरिए घर बैठे कमाए पैसे हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है! आज के इस इन्टरनेट युग में हम सोशल मीडिया से असीमित पैसा कमा सकते है ! इसके लिए आपको सबसे पहले किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Twitter, whatsapp, Instagram, telegram, Snapchat जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर अपना अकाउंट बनाकर social media se paise कमा सकते है!

सोशल मीडिया से कई महान हस्तियों ने कई लाखो करोडो रूपये बना चुके है ! सोशल मीडिया से पैसे कमाने में आपको थोड़ा समय लगेगा। इसके लिए आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आपको अच्छे से कंटेंट पब्लिस करने होगे जो की आपके followers के लिए लाभदायक हो आपको अपना सोशल मीडिया नेटवर्क बढाना होगा ! नीचे हमने social media se paise kamane ke tarike का जिक्र किया है. यदि आप भी जानना चाहते हैं की Social Media से पैसे कैसे कमाए? तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पड़े! आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं
सोशल मीडिया क्या है ?
सोशल मीडिया एक ऐसा plateform है जहाँ पर लोग अपना अकाउंट बनाकर एक दुसरे person के साथ कनेक्ट हो सकते है व् एक दुसरे की पूर्ण जानकारी देख सकते है,शेयर कर सकते है ! Status डाल सकते हैं या वे कोई न्यूज़, फोटो, विडियो भी डाल सकते हैं! फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि जैसी वेबसाइटें सोशल मीडिया वेबसाइट का उदहारण है!
विडियो अवश्य देखे? Social Media से पैसे कैसे कमाए?
इसके माध्यम से विचारों, सूचनाओं को साझा किया जा सकता है। पिछले कुछ वर्षो से सोशल मीडिया का उपयोग तेजी से बाद रहा है आज हर एक व्यक्ति के पास मोबाइल है जिसके द्वारा लोग बहुत सारा समय सोशल मीडिया पर व्यतीत करता है ! व् बहुत सरे व्यक्ति आज इस के द्वारा पैसे कमा रहे है !
Social Media se Paise Kamane ke Tarike 2022 में ! Social Media से पैसे कैसे कमाए??
सोशल मीडिया से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है उनमे से कुछ महत्वपूर्ण एवम् प्रसिद्द plateform हम आपको डिटेल में बता रहे है जिन पर मेहनत करके आप भी पैसे कमा सकते है !!

1.फेसबुक से पैसे कमाएं ! Facebook se paise kamaye.
हमारे यहाँ सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा फेसबुक को यूज़ किया जाता है जिससे की कई सारे लोग पैसे बना रहे है ! फेसबुक से पैसे कमाने के लिए हमे एक Facebook Page बनाना होता है उसे लोगो से कनेक्ट करके ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़कर उस फेसबुक पेज को Grow कर सकते है उसमे पेज की likes एवम् followers बढाने होते है !
जब हमारे facebook page के followers की संख्या grow कर जाती है तो हम किसी कंपनी से कांटेक्ट करके उससे sponsership ले सकते है व् अपने पेज पर उसके प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है !
2. यू ट्यूब से पैसे कमाए !YouTube se paise kamaye!
सोचिया मीडिया में पैसे कमाने में सबसे जऊपर यू ट्यूब का ही नाम आता है youtube से हम बहुत सारा पैसा कमा सकते है ! इसके लिए सबसे पहले हमे youtube पर हमारा 1 चैनल बनाना होगा और उस चैनल में हमारी स्किल्स व् रूचि के हिसाब से विडियो डाले जो की हमारे subscribers को भी पसंद आये !
youtube पर पैसा कमाने के लिए हमे AdSence का उपयोग करना होगा ! AdSense गूगल की ही 1 सर्विस है जिसका उपयोग हम हमारे youtube चेन्नल पर विज्ञापन चलाने के लिए करते है ! विज्ञापनदाता अपने विज्ञापनों को AdSense के माध्यम से विभिन्न सोशल मीडिया पर प्रकाशित कर सकते हैं! हमे हमारे चैनल को गूगल AdSense से कनेक्ट करना होगा !
जब कोई दर्शक हमारा चेन्नल देखते हुए उस पर आने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करता है तो हमे उस विज्ञापन लगाने वाली कंपनी से पैसा मिलता है !
यूट्यूब से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है sponsorship, जिसमें आपको अपने videos में किसी company के किसी product की जानकारी देनी होती है जिससे उस product का promotion होता है और इसके लिए company आपको पैसे आफर करती है!
YouTube से पैसे कैसे कमाए? 2022 में | How to Earn Money From Youtube? (₹100K/Month)
3. instagram से पैसे कमाए! Instagram se paise kamaye !
instagram पर हमे अकाउंट बनाकर फेसबुक की तरह किसी 1 टॉपिक पर पेज बनाना होता है ! instagram पर हमे followers की संख्या को बढाना होगा जिसके लिए हमे अच्छा कंटेंट दर्शको की रूचि के अनुसार डालना होगा
जब हमारे पेज के followers की संख्या बहुत ज्यादा हो जाती है तो हम किसी कंपनी से उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए उनसे संपर्क कर सकते है ! और उसके लिए हम हमारे followers को उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए प्रेरित कर सकते है व् कंपनी से इसके लिए पैसा ले सकते है !
Instagram Se Paise Kaise Kamaye? 2022 में Instagram से पैसे कमाए
4. ब्लॉगिंग से पैसे कमाए ! Blogging se paise kamaye!
पैसे कमाने के लिए Blogging बहुत कारगर तरीका है। अगर आपको लिखना पसंद है या आप में लिखने की बेहतर कला है, तो घर बैठे लिखकर पैसे कमा सकते है ! इसके लिए आपको अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाना होगा। इसके बाद अपनी रुचि के हिसाब से आप इस पर कोई भी आर्टिकल लिख सकते हैं।
YouTube की तरह आपको इसमें भी AdSense से अपने ब्लॉग या वेबसाइट को वेरीफाई करवाना होता है। एक बार ऐडसेंस से वेरीफाई होने के बाद आपके ब्लॉग के लिए विज्ञापन के कोड AdSense द्वारा दिए जाते हैं। फिर दिए गए कोड को आपको अपनी वेबसाइट से लिंक करना होता है, जिसके बाद आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर विज्ञापन दिखना शुरू हो जाएगा। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा इन वेबसाइट पर आपके द्वारा दिखाए गए विज्ञापन से ही होना है।
इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट पब्लिस कर पैसे कम सकते है !
यह भी पड़े Blogging से पैसे कैसे कमाए? 2022, Blog से कितना पैसा कमा सकते हैं?
5. Twitter से पैसे कमाए !
ट्विटर से पैसे कमाने के कई तरीके भी हैं। आप Affiliate Marketing करके ट्विटर पर अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार कर सकते हैं!
6. Affiliate Marketing से पैसे कमाए !
Affiliate Marketing में आप किसी दूसरी ऑनलाइन बिज़नस करने वाली कंपनियों जैसे अमेज़न आदि के प्रोडक्ट्स को बिकवा कर आप कमीशन ले सकते है !
इसके लिए आप अपनी साईट या पेज पर उस कंपनी के प्रोडक्ट्स का रिव्यु देकर और उसकी एफिलिएट लिंक अपनी वेबसाइट पर लगाकर आने followers या दर्शको को उक्त प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित कर सकते है व् प्रोडक्ट बिकने पर कंपनी आपको अपना कमीशन ट्रान्सफर कर देती है !
Affiliate Marketing क्या है? और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
6 Comments
I was recommended this blog by my cousin. I am not sure whether this post is written by him as no one else know such
detailed about my problem. You’re incredible! Thanks!
Pingback: Best Earning Apps without investment for Students 2022 - helping4ever
Pingback: Facebook se paise kaise kamaye? Facebook से पैसे कमाने के 8 तरीके - helping4ever
Pingback: Google से पैसे कैसे कमाए? 2022 में! गूगल से पैसे कमाने के 10 तरीके - helping4ever
Pingback: Instagram Se Paise Kaise Kamaye? 2022 में Instagram से पैसे कमाए - helping4ever
Pingback: YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2022 me YouTube से पैसे कैसे कमाए How to earn money from YouTube - helping4ever