Top 50 Small Business Ideas In Hindi | प्रतिमाह ₹ 1 लाख कमाए 2023 में न्यू बिजनेस आइडिया | फ्री बिजनेस आइडिया | पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस | 12 महीने चलने वाला बिजनेस | घर से चलने वाला बिजनेस | most successful small business ideas in india | गांव के लिए 50 बिजनेस आइडियाज (Village Business Ideas in Hindi 2022) | कम लागत वाले बिजनेस आदि!
आजकल भारत में बेरोजगारी की समस्या बहुत तेजी से विकराल रूप ले रही है। दूसरी तरफ लोगों का नौकरियों से मोहभंग हो रहा है इसलिए लोग स्वरोजगार या खुद का व्यवसाय खोलने पर अधिक फोकस कर रहे हैं। बहुत सारे लोगों के पास व्यापार प्रारंभ करने के लिए पूंजी नहीं होती है इसलिए लोग कम पूंजी में प्रारंभ हो सके ऐसे Small Business Ideas की तरफ आकर्षित हो रहे हैं! इस पोस्ट में हम आपको Top 30 Small Business Ideas In Hindi के बारे में बताएंगे जिनमेसे आप भी कोई एक अच्छा सा व्यवसाय कम पूंजी लगाकर प्रारंभ कर सकते हैं।
बिजनेस क्या होता है? (What is Business in Hindi)

सरल शब्दों में, कोई भी ऐसा कार्य जिसमें कुछ सामान या वस्तुओ को बेचा जाता है जिसके बदले में हमें पैसे मिलते हैं उसे बिजनेस कहते हैं! इसी प्रकार किसी तरह की सेवाएं (Services) देने के बदले भी हमें पैसे मिलते हैं वह भी Business कहा जाता है।
किसी भी प्रकार का व्यवसाय,बिजनेस प्रारंभ करने के लिए हमें कुछ पूंजी या धन की आवश्यकता लगती है उस धन को लगाकर हम अपना व्यवसाय प्रारंभ करते हैं एवं उस व्यवसाय में हम जो प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते है उसके बदले जो हमें धनराशि प्राप्त होती है वहां हमारा बिजनेस का लाभ कहलाता है!
बिजनेस के प्रकार
बिजनेस के प्रकार निम्नलिखित हैं
- सिजनली business
कुछ बिजनेस मौसम विशेष के अनुसार रहते हैं उसे सिजनली बिजनेस कहते हैं जैसे गर्म कपड़ों या उन का व्यापार!
- सदाबहार बिजनेस
ऐसे बिजनेस जो पूरे वर्ष या प्रत्येक मौसम में चलते रहते हैं उन्हें सदाबहार या ऑल टाइम बिजनेस कहते हैं जैसे किराने की दुकान, मिल्क डेरी शॉप आदि!
- ऑनलाइन बिजनेस
ऐसे बिजनेस या व्यापार जिन्हें मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से इंटरनेट के द्वारा किए जाते हैं उन्हें ऑनलाइन बिज़नेस कहते हैं। जैसे यूट्यूब चैनल, ब्लॉगिंग, कंटेंट राइटिंग आदि।
Top 20 Small Business Ideas In Hindi – वर्ष 2023
- पहली बार बिज़नेस शुरू करने वाले लोगों के लिए कुछ Small बिज़नस आइडिया सबसे लोकप्रिय आइडिया खाने- पीने से संबंधित बिज़नेस है जो की बहुत तेजी से grow हो रहा है!
- कम लागत वाले बिज़नेस आइडिया में से एक आकर्षक आइडिया Fashion Accessories और कपड़ों का बिज़नेस है जिसमें अधिक पहुंच के कारण अधिक income अर्जित करने की अधिक capacity है।
- कम लागत वाले बिज़नस आइडिया में एक आइडिया एग्रीकल्चर स्टार्ट-अप का है जो कि विशेष रूप से ऑर्गेनिक फलों और सब्जियों का काम करता है।
कुछ बेहतरीन कम लागत वाले business आइडियाज निम्नलिखित है!
नाश्ते की दूकान (Breakfast Shop)
भारत में प्रत्येक व्यक्ति के पास समय की कमी है इसलिए वहां घर पर नाश्ता ना करते हुए जहां भी रास्ते में दुकाने या नाश्ता स्टॉल रहते हैं वहां पर नाश्ता करना ज्यादा पसंद करते हैं! कम लागत में शुरू होने वाले बिजनेस आइडिया में आप नाश्ते की दुकान खोल सकते हैं जोकि ₹5000 से लेकर ₹20000 की लागत में शुरू किया जा सकता है! दुकान के लिए आपको किसी विशेष कौशल की आवश्यकता भी नहीं होती है!
पानी-पताशे ( गोलगप्पे ) का बिजनेस
आजकल प्रतियेक व्यक्ति खाने का शौकीन है एवं हम भारतीय खाने पीने पर बहुत ज्यादा खर्च कर रहे हैं स्मॉल बिजनेस या कम लागत वाले बिजनेस में आप पानी-पतासे, गोलगप्पे आदि का भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं जो कि ₹10000 से ₹20000 तक की लागत में आसानी से शुरू हो जाता है आजकल अलग-अलग फ्लेवर के पानी-पतासे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहै है।
जूस सेंटर / जूस पॉइंट (Juice Point)
आजके जमाने में प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वास्थ्य व हेल्थ को लेकर जागरूक रहता है। इसलिए वह अपने खानपान में एनर्जी से भरपूर विभिन्न तरह के जूस को पीना बहुत पसंद करता है, इसलिए आप कम लागत में जूस सेंटर के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं!
आप जूस सेंटर के लिए जगह का चयन करते समय ऐसी जगह ले सकते हैं जहां पर लोग मॉर्निंग एक्टिविटी करते हो या फिर किसी जीम या वर्कआउट सेंटर के पास में जूस सेंटर ओपन कर सकते हैं जिससे आप अच्छी खासी आय अर्जित कर सकते हैं! जूस सेंटर को आप 10000 रूपये से शुरू कर सकते है!
चाय-काफी शॉप ( Tea- coffee Shop )
भारत में सबसे ज्यादा पेय पदार्थ में चाय पहले नंबर पर है। चाय का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जो पूरे साल भर, सभी मोसम में लोग पीना पसंद करते हैं। चाय का व्यापार आप ₹10000 से ₹20000 में प्रारंभ कर सकतेहै! और अगर अच्छी मेहनत कर लेते हैं तो आप एक अच्छे खासे स्तर पर पहुंच सकते हैं! इसका एक बेहतरीन उदाहरण MBA चायवाला है जिसने कि एक छोटे से चाय स्टॉल से लेकर 100 करोड़ की कंपनी बना दी! कई लोग कुल्लड़ वाली चाय का बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं जो काफी प्रसिद्ध हो रहा है!
फास्ट फूड बिज़नेस (Fast food business)
हम भारतीय लोग फास्ट फूड जैसे पिज़्ज़ा, बर्गर, सैंडविच, नूडल्स, चाऊमीन, हॉट-डॉग आदि इंस्टेंट मेकिंग चाइनीस फ़ूड को खाना बहुत पसंद कर रहे हैं! आप किसी भी नुककड़,गली, चौराहे पर फास्ट फूड के ठेले या दुकान देख सकते हैं जो कि एक बहुत ही अच्छा और सस्ता बिजनेस प्लान है जिसने अच्छी खासी आय अर्जित की जा सकती है एवं जिसको 20000 से 30000 रूपये में प्रारंभ किया जा सकता है!
केक/ब्रेड/नूडल बनाने का बिज़नेस ( Cake/Bread/Noodles Business )
भारतीय बाजार में हमेशा केक, ब्रेड, नूडल्स की बिक्री होती रहती है व मार्किट क्षेत्र बहुत बड़ा है! आप घर पर ही कम लागत में इनको बनाने का स्मॉल बिजनेस स्थापित कर सकते हैं! इनकी आइटम्स की मार्केट में बहुत डिमांड रहती है आप तो शॉप to शॉप या होलसेल में दुकानों, मॉल व फास्ट फूड सेंटर आदि पर संपर्क कर एक अच्छी कस्टमर संख्या बना सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं इस तरह के बिजनेस के लिए सरकार ऋण भी उपलब्ध कराती है।
फल और सब्जियां की दुकान (Fruits and Vegetables Shop)
फल और सब्जियां आदमी की दैनिक जरूरतों की वस्तुएं हैं जो कि प्रत्येक व्यक्ति चाहे अमीर हो या गरीब सभी को रोज लगती है! आप फल और सब्जियों का व्यवसाय बहुत कम लागत में प्रारंभ कर सकते हैं और अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं इसमें आप ऑन व्हील यानी चलती फिरती दुकान भी शुरू कर सकते हैं और किसी एक कॉलोनी या एरिया को कवर कर सकते हैं!
किराना की दुकान (Grocery shop)
प्रत्येक व्यक्ति को किराने के सामान की भी रोजाना आवश्यकता पड़ती है! आप अपने घर या किसी भी छोटी जगह पर किराना की दुकान कम लागत में खोलकर अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं। किराने के अंदर खाने-पीने व दैनिक क्रिया के प्रत्येक समान आते हैं इसलिए इसमें आपके ग्राहक हमेशा ही बने रहते हैं।
आचार,पापड़ और मशाले का व्यवसाय (Pickle Papad & Spices Making Business )
आप घर बैठे ही कम लागत में अपना बिजनेस चालू करना चाहते हैं तो आप घर से ही आचार, पापड़ या मसाले का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं! इस business में बहुत बड़ा स्कोप है, प्रत्येक व्यक्ति को इन सभी चीजों की आवश्यकता लगती है इसके लिए आपको शुरू में थोड़ी मार्केटिंग और सेल्स के लिए मेहनत करना होगी! एक बार जब कस्टमर बेस बन जाता है तब आपका व्यवसाय तेजी से प्रगति करता है!
दूध डेयरी का बिज़नस (Milk Dairy Business)
कम लागत में दूध डेयरी का बिजनेस भी एक अच्छा विकल्प है! इसके अंतर्गत आप अपने घर से या कॉलोनी से यह व्यापार शुरू कर सकते हैं दूध डेयरी के अंतर्गत दूध, दही, पनीर, छाछ,घी, मिठाइयां आदि सभी उत्पाद बेच सकते हैं जो कि लोगों की दैनिक आवश्यकता हैं इसमें भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं!
ब्यूटी पार्लर,सैलून (Beauty parlour, Salon)
आजकल प्रतिएक महिला या पुरुष सुंदर दिखना चाहते हैं इसलिए आपके लिए स्माल बिजनेस आइडिया मैं ब्यूटी पार्लर या सैलून का बिजनेस भी पैसा कमाने का अच्छा व्यवसाय हो सकता है! इसे आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको कस्टमर सेटिस्फेक्शन का विशेष ध्यान रखना होगा। इसमें आप ग्राहकों की सर्विस देखकर मुनाफा बढ़ा सकते हैं।
कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes)
कोचिंग क्लासेस शुरू करना बहुत ही शानदार बिजनेस है! इसे आप कम लागत से प्रारंभ कर के बहुत ऊंचे स्तर तक ले जा सकते हैं। इस business में प्रोग्रेस करने के बहुत अधिक चांसेस हैं! कोचिंग क्लासेस आप अपने घर या ऑफिस से ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरह से शुरू कर सकते हैं!
कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर (Computer Training Center )
कंप्यूटर का ज्ञान होना आज की एक आम जरूरत है एवं प्रत्येक व्यक्ति चाहे विद्यार्थी, गृहणी या रिटायर पर्सन हो, हर कोई व्यक्ति कंप्यूटर सीखना चाहता है अतः आप कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं और अच्छी इनकम बना सकते हैं। आजकल प्रत्येक व्यक्ति को कंप्यूटर ज्ञान होना जरूरी है इस व्यवसाय में बहुत अच्छा स्कोप है!
योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor)
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में प्रत्येक व्यक्ति मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान है! मानसिक शांति पाने के लिए एवं शारीरिक परेशानियों को दूर करने के लिए योगा, मेडिटेशन आदि करना चाहता है आप कही से योग की अच्छी ट्रेनिंग लेकर योगा टीचर बन सकते हैं! यह व्यवसाय ऑफलाइन एवं यूट्यूब पर चैनल बनाकर ऑनलाइन बहुत कम लागत पर शुरू किया जा सकता है।
ऑनलाइन फॉर्म का बिजनेस (Online Form business )
आजकल प्रतिएक विद्यार्थी किसी न किसी परीक्षा की तैयारी कर रहा है और आजकल अधिकतर परीक्षाओं के आवेदन ऑनलाइन हो रहे हैं अतः आप ऑनलाइन फॉर्म डालने की दुकान भी खोल सकते हैं जिसमें आप सभी प्रकार के परीक्षाओ, नौकरियों के ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा देते हो, और इसके साथ इस दुकान में फोटोकॉपी, लेमिनेशन, प्रिंटआउट, साइबर कैफे आदि अन्य कार्य भी कर सकते हो!
टिफिन सर्विस का व्यवसाय (Tiffin’s Business)
कम लागत में शुरू होने वाला वाले business में टिफिन सर्विस सेंटर भी एक बेहतरीनस्माल बिजनेस आइडिया है जो कि घर से ही बहुत कम लागत में प्रारंभ किया जा सकता है! यह व्यवसाय भी बहुत तेजी से grow कर रहा है इसमें ऑफिसों,कोचिंग सेंटरो में उनके लंच टाइम पर टिफिन देकर टिफिन सर्विस की सुविधा दे सकते हैं! किसने आप कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं!
मोबाइल रिपेयर की दुकान (Mobile Repair Shop)
एक व्यक्ति चाय वाला चाय बुजुर्ग या महिला हर एक के पास अपना पर्सनल मोबाइल रहता है आप कुछ ही महीनों की की ट्रेनिंग लेकर कम लागत में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान शुरू कर सकते हैं इसमें बहुत स्कोप है! कंपनियां प्रतिदिन कोई ना कोई नया फोन लॉन्च करती है !इसमें आप 5000 या ₹10000 लगाकर अच्छे खासे रोज के 2000से ₹5000 कमा सकते हैं!
मशरूम का बिजनेस (Mushroom ka Business)
कम लागत में शुरू होने वाला बिजनेस मैं मशरूम का बिजनेस एक बेहतरीन पैसे कमाने वाला आइडिया है। आप घर से ही मशरूम का बिजनेस शुरू कर सकते हैं! मशरूम की कई तरह की दवाइयां बनती है और लोग इसे खाने में भी सब्जी के रूप में इस्तेमाल करते हैं! अतः इस व्यवसाय में भी प्रगति के अच्छे अवसर है!
खिलौनों की दूकान (Toys Shop)
प्रत्येक बच्चा खिलौनों को बहुत पसंद करता है! आप खिलौनों की दुकान को किसी स्कूल, अस्पताल क्लीनिक, गार्डन आदि के नजदीकएवं अन्य ऐसी जगह जहां बच्चे आते जाते रहते हैं, पर शुरू कर सकते हैं इस business में भी प्रगति के अच्छे अवसर मौजूद है क्योंकि प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों को दुखी नहीं देखना चाहते हैं इसलिए वे बच्चों को खिलौनों खरीदने के लिए मना नहीं कर पाते हैं और यहां बिजनेस अच्छा grow कर जाता है!
पुराना सामान खरीदने एवं बेचने का व्यवसाय ( Household goods Buying & selling)
यह व्यवसाय भी बहुत अच्छी तरह मार्केट में अपनी जगह बना रहा है! कई लोग ऐसे हैं जो पुराने सामान को बेचना चाहते हैं एवं कई ऐसे लोग भी हैं जो उन सामानों को खरीदना चाहते हैं लेकिन दोनों को एक-दूसरे की आवश्यकता का पता नहीं लग पाता है! इसलिए पुराना सामान खरीदने बेचने का business बहुत कम लागत पर प्रारंभ किया जा सकता है इसमें प्रॉफिट मार्जिन आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं।
इनके अलावा और भी अन्य कई कम लागत वाले व्यापर है जिन्हें आप कम लागत मेशुरु कर सकते है! और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है जैसे कि-
- आइसक्रीम पार्लर (Icre cream Parlour)
- बेकरी का बिज़नस (Bakery Business)
- पॉपकॉर्न बनाने का व्यवसाय (Popcorn making)
- कैंडी बनाने का बिजनेस
- बिस्किट बनाने का बिजनेस
- जूट बैग बनाने का बिजनेस
- कॉपी बनाने का बिजनेस
- नमकीन बनाने का बिजनेस
- ड्राई फ्रूट्स का बिजनेस
- मछली पालन का बिज़नस (Fish Farming Business)
- कैटरिंग का बिजनेस
- पोल्ट्री फार्म का बिजनेस
- आटा चक्की का बिजनेस (flour mill business)
- सिलाई / कढ़ाई (Tailoring/ Embroidery)
- डे-केयर सेवाएं (Daycare Services
- आधार कार्ड सेण्टर
- डांस सेंटर (Dance Centre)
- फोटोग्राफी (Photography)
- ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency)
- इवेंट मैनेजमेंट (Event management)
- ग्राफिक डिजाइनिंग
- वीडियो एडिटिंग
- वीडियो एनिमेशन बिजनेस
- फिटनेस सेंटर
- नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस
- जींस बनाने का बिजनेस
- डायपर बनाने का बिजनेस
- चादर, तकिया कवर बनाने का बिजनेस
- एलइडी बल्ब बनाने का बिजनेस
- सेनेटरी पैड्स बनाने का बिजनेस
- थर्मल प्रोडक्ट बनाने का बिजनेस
- पेपर कप बनाने का बिजनेस
- नर्सरी का बिजनेस
- फर्नीचर बनाने का बिजनेस
- होम रेंटल बिजनेस
- फैशन डिजाइनिंग का बिजनेस
- कुरियर सर्विस का बिजनेस
- एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस
- लॉन्ड्री सर्विस
- मिनरल वॉटर का बिजनेस
- सीमेंट की ईंट बनाने का बिजनेस
- प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने का बिजनेस
- टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस
ऑनलाइन बिज़नेस जो घर से ही किये जा सकते है!
- youtube चैनल बनाकर
- ब्लॉगिंग करके
- कंटेंट राइटिंग का बिजनेस
- फ्रीलांसिंग का business
- एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस
- सोशल मीडिया मार्केटिंग का बिजनेस
- ई बुक्स सेल करने का बिजनेस
- ऐप developement का बिजनेस
- वेबसाइट डिजाईन business
- ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग का बिजनेस
- डिजिटल मार्केटिंग का बिजनेस
- ईमेल मार्केटिंग का बिजनेस
FAQs About Small Business Ideas In Hindi
-
-
सबसे अच्छा छोटा बिजनेस कौन सा है?
-
नाश्ते की दूकान (Breakfast Shop)
चाय-काफी शॉप ( Tea- coffee Shop )
पानी-पताशे ( गोलगप्पे ) का बिजनेस
किराना की दुकान (Grocery shop)
ब्रेड बनाने का बिजनेस
फास्टफूड बिजनेस
-
सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
किराना की दुकान, जनरल स्टोर्स , फल सब्जी का business सबसे ज्यादा चलने वाला व्यापर है! इन सभी बिज़नेस की सालभर ही डिमांड रहती है!
-
₹1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
₹1000 में शुरू किया जा सकता है जैसे
-
- कपड़ो पर इस्त्री का बिजनेस,
- पान की दुकान
- पानी के पाउच बेचना
- खिलौनों की दुकान आदि कम से कम लागत में शुरू किए जा सकते हैं!
-
गांव में रहकर कोनसा बिज़नेस कर सकते है?
-
- आटा चक्की का बिजनेस
- छोटी किराने की दुकान
- दूध डेयरी बिज़नेस
- एमपी ऑनलाइन दुकान
- बैंकिंग कीओस्क business आदि व्यवसाय आप गांव से ही कर सकते हैं!
-
पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?
-
- चाय की दुकान
- रेडीमेड नमकीन और नाश्ते की दुकान
- आचार और पापड़ का बिज़नेस
- खेल और मनोरंजन पार्लर
- रेस्टोरेंट्स का बिजनेस
- कैटरिंग बिज़नेस
-
महिलाये/हाउसवाइफ कोनसा बिजनेस करें?
-
- सिलाई सेंटर
- टिफिन सेंटर
- ब्यूटी पार्लर
- अचार पापड़ मसाले का बिजनेस
- बुटीक शॉप का बिजनेस
- डांस क्लासेस
- यूट्यूब चैनल
- केक/Bread का व्यापार
-
घर से कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते है?
-
- यूट्यूब वीडियो बनाना
- कंटेंट राइटिंग
- ब्लॉग शुरू करें
- एफिलिएट marketing
- सिलाई का काम
- बेकरी बिजनेस
- पैकिंग का काम
- अगरबत्ती/मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस
- टिफिन सर्विस बिजनेस
-
महीने में एक लाख कैसे कमाए?
-
- ₹100000 कमाने के लिए आपको कुछ हटकर बिजनेस खोलना होगा जो कि किसी की प्रॉब्लम को सोल्व कर सके! कुछ बिजनेस है जिनमें आप मेहनत करके ₹100000 प्रति माह तक कमा सकते हैं-
- Youtube चैनल
- ब्लॉगिंग
- एफिलिएट marketing
- Content राइटिंग आदि
आप बेस्ट स्माल business के बारे में डिटेल में ये विडियो देख सकते है-
निष्कर्ष
आज के इस लेख में आपने Top 50 Small Business Ideas In Hindi | प्रतिमाह 1 लाख रूपये कमाए 2023 में के बारे में पड़ा! आशा है आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी! इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रिया लिख सकते हैं !
अगर आपको यहां पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों, परिचितों और रिश्तेदारों के साथ शेयर अवश्य करें ताकि वे भी अपने लिए किसी बेहतर बिजनेस को कमाई का जरिया बना सके! धन्यवाद !!
ये भी पड़े-