नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट Paytm Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में है जिसमें हम आपको पेटीएम से पैसे कमाने के कुछ अच्छे तरीके के बारे में बताएंगे ! आज के इस इंटरनेट के युग में ऐसा कौन व्यक्ति है जो मोबाइल या स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करता है। दोस्तों आज हम मोबाइल, या स्मार्टफोन के द्वारा केवल हमारा समय व्यतीत करने या फिर फालतू के विडियोज देखने, यूट्यूब चलाने में आदि में अपना टाइम वेस्ट करते हैं हम चाहे तो उसी मोबाइल से रोज के 2-3 घंटे काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं!

दोस्तों ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आज बहुत सारे एप्लीकेशन इंटरनेट पर मौजूद है उन सब में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं Paytm! आज हम पेटीएम का उपयोग हमारे बिलों के भुगतान करने में, मोबाइल रिचार्ज करने में, ऑनलाइन शॉपिंग करने,ऑनलाइन रेलवे-फ्लाइट की टिकट बुक करने में, ऑनलाइन खरीदारी करने में
इनके अलावा Dth Recharge, Money Transfer, आदि कार्य करने में Paytm का उपयोग करते है। तो आइए जानते हैं Paytm Se Paise Kaise Kamaye के कुछ आसान और नये तरीके के बारे में।
यह विडियो अवश्य देखे:-
Paytm se Paise kaise kamaye 2022 | How to Earn Money from Paytm
Paytm एप्लीकेशन क्या है?
Paytm एक online पेमेंट एप्लीकेशन है। पेटीएम का पुरा नाम pay through Mobile है जिसे की विजय शेखर शर्मा ने सन 2010 में बनाया था। Paytm पैसों के लेन-देन करने का एक बहुत ही popular platform हैं। इसे मुख्य रूप से Payment Transfer के लिए उपयोग किया जाता है। Paytm UPI बेस्ड payment सिस्टम है!

वर्तमान समय में लगभग सभी कार्य Paytm से हो रहे हैं- जैसे सभी प्रकार के Bills paymrnt, Mobile रिचार्ज, DTH रिचार्ज, ऑनलाइन खरीददारी, फ्लाइट, रेलवे, बस की टिकेट बुकिंग, Credit कार्ड पेमें ,Fastegg रिचार्ज, गैस सिलेंडर बुकिंग , पानी के बिल का भुगतान,, सभी प्रकार के Insurances के भुगतान,चालान का भुगतान, Education फीस पेमेंट आदि लगभग सभी कार्योमें आप Paytm ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं साथ साथ ही आप पेटीएम एप से कर बैठे कुछ घंटे ऑनलाइन काम करके पैसे भी कमा सकते है! हैं पेटीएम ऐप से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनके बारे में हम विस्तार से पड़ेंगे-
यह भी पड़े :–
Instagram Se Paise Kaise Kamaye? 2022 में Instagram से पैसे कमाए
Affiliate Marketing क्या है? और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
PayTM से पैसे कैसे कमाए 2022 में ?
मित्रों हम आपको Paytm से पैसे कमाने वाले तरीके जो कि नीचे बताने जा रहे हैं आपको इनमें से जो भी बेहतर लगे आप इस तरीके को उपयोग में लाकर, थोड़ी मेहनत कर के आप भी पैसे कमा सकते हैं तो आइए हम देखते हैं वह कौन-कौन से तरीके हैं जिनके द्वारा हम Paytm का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं-
1. Paytm से Refer करके पैसे कमाए
Paytm se paise kaise kamaye? मैं Refer And Earn पैसे कमाने का सबसे आसान व सरल तरीका है- जिसमें आप Paytm एप्स का link जनरेट करके अपने दोस्तो, रिश्तेदारों, परिचितों को व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर टेलीग्राम आदि ऐप पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं!
आपके द्वारा share किए गए Link के द्वारा वे लोग Paytm एप् को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं और वे जब अपने वे अपने Bank Account को अपने Paytm अकाउंट से लिंक करते हैं और और फिर वह किसी दूसरे व्यक्ति के पास पैसे ट्रांसफर करता है तो आपको ₹100 का कैशबैक मिलता है अगर वह Transfer नहीं करता है तो आप उससे अपने नंबर पर ₹500 ट्रांसफर करवा लें फिर उसके पास वापस भेज दे जिससे आपको ₹100 का कैशबैक मिल जाएगा
यदि आप Paytm एप् को अपने Refer code के साथ पांच व्यक्ति के पास शेयर करते हैं तो आपको ₹500 का कैशबैक मिलता है इस तरह हम किसी को Paytm App Refer And Earn करके पैसे कमा सकते हैं।
2. Paytm कैशबैक से पैसे कमाए
PayTM से आप केश बेक प्राप्त करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं यह paytm की सबसे अच्छी विशेषता है जिसमे अगर आपने किसी मित्र को कुछ पैसे ट्रांसफर करते हैं तो उसके बदले आपको paytm द्वारा कुछ कैशबैक दिया जाता है! Paytm में UPI से ट्रांजक्शन करने आपको अच्छे Cashback मिलते है! UPI के लिए इसमें तमाम तरह के ऑफर आते रहते है।
इसके अलावा जब आप किसी का मोबाइल रिचार्ज करते हैं या बिजली बिल, पानी बिल का भुगतान paytm से करते हैं तो भी paytm द्वारा आपको कुछ cashback पॉइंट दिए जाते हैं! आप उन cashback points या Reward points को Redeem करा सकते हैं! आपको 10000 cashback points मिले हो तो आपको उन points को Redeem कराने पर ₹100 का कैशबैक आपके अकाउंट में मिल जाता है! यह भी पेटीएम से पैसे कमाने का सबसे आसान व सरल तरीका है जिससे कोई भी आसानी से कर सकता है। समय-समय पर आपके पेटीएम एप के नोटिफिकेशन बॉक्स में ऐसे कैशबैक ऑफर आते रहते हैं जिससे कि आप अच्छा कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पड़े :-
Social Media se paise kaise kamaye 2022 me सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए
3. Paytm के Products बेचकर पैसे कमाए (Earn By Selling Products From Paytm)
Paytm के Products बेचकर पैसे कमाने के लिए Paytm की आपको Paytm Mall App डॉउनलोड करना होगा जो गूगल प्लेस्टोर पर आसानी से आपको मिल जायेगा!
Paytm Mall App जिसका उपयोग आप करके पैसे कमा सकते हैं जैसे आज के जमाने में कोई ऑनलाइन शॉपिंग कर रहा है तो आप Paytm के किसी प्रोडक्ट की लिंक बनाकर उसे अपने दोस्तों मित्रों को शेयर करते हैं और वह यदि उस लिंक से खरीददारी करते हैं तो आपको Paytm Mall App की तरफ से कमीशन दिया जाता है!
यह ऐप एफिलिएट मार्केटिंग की तरह ही होता है इस प्रकार आप Paytm Mall App के प्रोडक्ट के लिंक को शेयर कर के भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं!

4. paytm से Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए
Paytm के माध्यम से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर के भी पैसे कमा सकते हैं इसमें क्या होता है कुछ कंपनियां अपने प्रोडक्ट को सेल करने के पैसे देती है! वर्तमान में Affiliate Marketing बहुत जोर जोरों से चल रही है इसमें आप किसी कंपनी जो प्रोडक्ट सेल करती है उसनमें अपने paytm अकाउंट से अपनों Affiliate Link बनाकर उसके बनाए हुए प्रोडक्ट को अपने दोस्तों मित्रों रिश्तेदारों को फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि मीडिया प्लेटफॉर्म्स के द्वारा share करते हैं और यदि शेयर की गई लिंक से वे उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं इससे आपको Affiliate कमीशन मिलता है!
या फिर आप Affiliate Marketing शुरू करके PayTM स्वयं के किसी भी उत्पाद को अपने Affiliate Marketing अकाउंट से उस उत्पाद की Link बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करके उस प्रोडक्ट को अगर आप किसी से Buy करवाते हैं, तो उसमें आपको कुछ कमीशन मिलता है।सर आप पेटीएम से एफिलेटेड मार्केटिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं।
5. पेटीएम Promo Code And Offers द्वारा पैसे कैसे कमाए
Paytm एप से आप PromoCode से भी पैसे कमा सकते हैं paytm द्वारा फेस्टिव सीजन, त्योहारों पर PromoCode लॉन्च किए जाते हैं जिनके द्वारा आप कोई भी खरीददारी करते समय Promo Code का यूज करके पैसे कमा सकते हैं।
Paytm एप Promo Code या Offers त्योहारों या अन्य events के मौके पर उपलब्ध करवाता है अगर आप किसी प्रकार का रिचार्ज कर रहे हैं, शॉपिंग कर रहे हैं तो आप प्रोमोकोड या ऑफर्स को अवश्य ध्यान में रखें जिससे आपको वह रिचार्ज, या शॉपिंग करते समय पैसा बचा सकते हैं रिचार्ज करते समय अगर आप ऑफर यह PromoCode लगाते हैं तो आपको रिचार्ज करने पर भी , 10%, 30%, 50%, का डिस्काउंट मिलता है जिससे आप का रिचार्ज भी हो जाता है और पैसे भी मिल जाते हैं इस प्रकार आप प्रोमोकोड और कैशबैक ऑफर के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं!
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल paytm se kaise paise kamaye? में आपने जाना कि paytm से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं अगर आप भी चाहे तो इनमे से किसी एक तरीके पर पर मेहनत करके पैसा कमा सकते हैं।
आशा है आपको यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी ,अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।
अगर यह पोस्ट पेटीएम से पैसे कैसे कमाए! पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों, परिचितों या रिश्तेदारों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर आदि पर शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद।।
3 Comments
Pingback: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA Tiago EV Car
Pingback: Google Pay Se Paise Kaise Kamaye? 2022 में - helping4ever
Pingback: Best Earning Apps without investment for Students 2022. Online Earning Apps - helping4ever