नमस्कार दोस्तों, आज की इस लेख में आप पढ़ेंगे- ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज | BEST Online Business Ideas in Hindi 2023 | मुनाफा देने वाले ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज | टॉप 15 ऑनलाइन बिजनेस आइडिया | बिना पैसे लगाए कर सकते हैं अच्छी कमाई | ऑनलाइन मार्केटिंग बिज़नेस | ऑनलाइन बिजनेस घर बैठे | Top Online Business Ideas in Hindi (2023) | Online Earning Ideas In Hindi | ऑनलाइन बिजनेस क्या होता है? | ऑनलाइन बिजनेस घर बैठे कैसे करें? | ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए (सबसे सरल तरीके) आदि सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में विस्तार पूर्वक स्टेप by स्टेप जानेंगे!
आज के इस तकनीकी युग में प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल भरपूर रूप से कर रहा है। व आज के इस आधुनिक युग में लोग पैसे ऑफलाइन तो कमा रहे हैं उसके साथ अगर आप मेहनत करते हैं तो आप घर बैठे हुए ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी है आपको हमने कुछ नीचे कम लागत वाले ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज | BEST Online Business Ideas के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अच्छी तरह पढ़ समझ कर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन बिजनेस क्या होता हैं? (what is online business in hindi )
Online Business एक ऐसा बिजनेस है जो पूरी तरह से कंप्यूटर या मोबाइल पर इंटरनेट द्वारा किया जाता है! Online Business में सामान (Goods)और सेवाओं (Services) की बिक्री की जाती है, और साथ ही अन्य ऑनलाइन कार्यो को किया जाता है. जैसे- Data Entry, Affiliate मार्केटिंग, Software Development, Website डिजाइनिंग आदि!
Online Business में अन्य बिजनेस की तरह शारीरिक श्रम नहीं बल्कि दिमाग का उपयोग करना होता है। Online Business करने के लिए हमारे पास कुछ ना कुछ Knowledge, skill होनी चाहिए। आजकल ऑनलाइन बिजनेस बहुत तेजी से विकास कर रहा हैं। इन्टरनेट की मदद से ऑनलाइन किया गया कोई भी बिजनेस, Online Business या E-बिजनेस कहलाता है!
Online Business के गुण ( Features)
Online Business करने के निम्नलिखित गुण या विशेषताएं हैं। जिनका फायदा लेकर आप अच्छे खासे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
- ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए आपको कोई दुकान,स्टोर, फैक्ट्री या गोडाउन की आवश्यकता नहीं होती है। Online Business में आप पूरी दुनिया को टारगेट कर सकते हैं!
- Online Business करने के लिए आपको बहुत सारे पैसे लगाने की आवश्यकता नहीं होती है! आप ऑनलाइन बिजनेस को बिना पैसे या बहुत कम पैसे लगाकर प्रारंभ कर सकते हैं।
- ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए आपको केवल कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल की जरूरत होती है, और साथ में अच्छा इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध हो।
- Online Business करने के लिए इसी एक निश्चित जगह की पाबंदी नहीं होती है आप ऑनलाइन बिजनेस को दुनिया के किसी भी जगह से कर सकते हैं!
- ऑनलाइन करने के लिए आपको किसी एक विशेष skill का होना आवश्यक है। जिसे आप ऑनलाइन ही यूट्यूब की सहायता से फ्री में सीख सकते हैं।
- Online Businessआप किसी भी समय कर सकते हैं इसके लिए समय की भी पाबंदी नहीं होती है।
ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज ( Online Business Ideas in Hindi 2023 )

ब्लॉगिंग | Blogging
ऑनलाइन बिजनेस आइडिया में मेरा सबसे पसंदीदा बिजनेस ब्लॉगिंग है जिसे कि इंटरनेट पर सबसे ज्यादा लोग आजकल कर रहे हैं। ब्लॉगिंग करने के लिए किसी विशेष skill की आवश्यकता नहीं होती है!
Blogging करने के लिए आपको कोई एक विशेष Niche या टॉपिक को सेलेक्ट करना होता है जिसमें आपकी रुचि हो फिर उस Niche पर आपको आर्टिकल या पोस्ट लिखने होते हैं उसमें आपको SEO का ध्यान रखना होता है ऐसे आर्टिकल या पोस्ट लिखना जो कि Google AdSense के नियमों का पालन करते हैं! आपका आर्टिकल यूनिक होना चाहिए!
Blogging मैं आप Google AdSense, एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट प्रमोशन या कोई सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते हैं और अपना ऑनलाइन बिजनेस बना सकते हैं! Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको शुरू में समय देना होगा, इसमें कमाई शुरू होने में एक साल भी लग सकता हैं!
BLOGING पर और अधिक जानकारी के लिए Blogging कैसे शुरू करें? How To Start Blogging in Hindi 2022? [ 10 आसान तरीके] पड़ सकते है!
Youtube (यूट्यूब) चैनल बनाकर पैसा कमाएं
अगर आप ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर और उसे मोनेटाइज करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। यूट्यूब, ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन जरिया है Youtube से दुनिया में लाखों लोग करोड़ों रुपए कमा रहे हैं! ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट में YouTube भारत में कमाई का एक अच्छा जरिया बन गया है! Youtube मैं भी आप Google AdSense, एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट प्रमोशन या कोई सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते हैं!
youtube के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप YouTube से पैसे कैसे कमाए? 2022 में | How to Earn Money From Youtube? पड़ सकते है!
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए एक बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है। Affiliate Marketing में आप दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट्स बेच कर कमीशन कमा सकते हैं। जब आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचते हैं तो उसे प्रोडक्ट के हिसाब से कंपनी आपको कमीशन देती है, इसी बिज़नेस मॉडल को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं!
Affiliate Marketing करने के लिए आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट, youtube चैनल बनाकर उसपर प्रोडक्ट रिव्यु लिख सकते हैं या प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते है! और वहां अपना एफिलिएट link लगाकर पैसे बना सकते हैं! कुछ कंपनियां जैसे कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील आदि के प्रोडक्ट कोको सेल करवाने पर अच्छा खासा कमीशन देती है जो कि आपका इनकम का एक अच्छा जरिया हो सकता है।
फ्रीलान्सर/कंटेंट राइटिंग ( Freelancer / Content Writing)
आप फ्रीलांसर बनके या कंटेंट राइटिंग करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। यदि आप कंटेंट राइटिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले कंटेंट राइटिंग skill सीखनी होगी और सीखने के बाद आप बड़ी ही आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर पाएंगे।
Content Writing मैं आप वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डेवलपर, एप डेवलपर, आर्टिकल राइटिंग , वेबसाइट डिजाइनिंग और अन्य कई ऑनलाइन वर्क करके कार्य करके पैसे कमा सकते हैं। कंटेंट राइटिंग को आप ऑनलाइन ही दो-तीन महीने में सीख सकते हैं! उसके बाद आप Upwork या अन्य फ्रीलांसिंग साइट पर अपना अकाउंट बनाकर कंटेंट राइटिंग के लिए काम मांग सकते हैं।
Content Writing के बारे में और अधिक जानकारी के लिए अवश्य पड़े- Content Writing क्या है? Content Writing से पैसे कैसे कमाए?
ड्रॉपशिपिंग ( DROPSHIPPING ) बिजनेस
आज के समय में DROPSHIPPING का बिजनेस काफी ज्यादा फेमस है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत अधिक पैसे इन्वेस्ट करते की जरूरत नहीं है। ड्रापशिपिंग शुरू करने के लिए आपके पास एक E- Commerce वेबसाइट होना चाहिए! और आपके पास एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए उसके बाद आप आपके घर बैठे ही इससे पैसे कमा सकते हैं।
जब कोई कस्टमर ऑनलाइन आपके प्रोडक्ट को आर्डर करता है तो आप सीधे WHOLESELLER से ही अपने प्रोडक्ट को खरीदकर कस्टमर को प्रोडक्ट डिलीवर करा सकते हैं और लाखों रुपये कमा सकते हैं। ड्रॉपशिपिंग बिजनेस का फायदा यह है कि इसमें आपको सामान खरीदकर रखने की जरूरत नहीं पड़ती है और ना ही इसमें आपको store या वेयरहाउस की आवश्यकता होती है।
ऑनलाइन ई-कॉमर्स ( E-Commerce Store ) स्टोर
घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए अपनी खुद की ऑनलाइन शॉप या ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर शुरू कर सकते हैं! आपके ई-कॉमर्स स्टोर को शुरू करने और डिजाइन करने के लिए कई प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं। जैसे Shopify, Woo Commerce, Magento, 3dcart, और विभिन्न वेबसाइट हैं जिनका उपयोग किया जा सकता है।और उन पर अपना प्रोडक्ट लिस्ट कर, बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन टीचिंग/ट्यूशन (Online Tuition/Teaching)
ऑनलाइन बिजनेस आईडियाज के अंतर्गत आप ऑनलाइन ट्यूशन देकर या पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर कई तरह के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट जैसे की UNACADEMY, BYZU,s है जोकि बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के साथ-साथ स्किल डेवलप करने के लिए ट्रेनिंग देती है! और इसके बदले मैं बच्चों से फीस चार्ज करती है।
सोशल मीडिया मार्केटिंग बिजनेस (Social Media Marketing Business )
अगर आपको सोशल मीडिया का अच्छा ज्ञान है तो आप छोटे बिज़नेस को सोशल मीडिया मार्केटिंग का सर्विस दे सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। बड़े बिज़नेस अपने सोशल मीडिया अकाउंट चलाने के लिए किसी एजेंसी या फुल टाइम काम करने वालों को काम पर रख सकते हैं, लेकिन इस ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज के अनुसार छोटे बिज़नेस को अक्सर अपने Social Media Marketing को संभालना पड़ता है।
Social Media Marketing का बिजनेस करने के लिए आपको किसी भी कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा। यदि कंपनी आपको कॉन्ट्रैक्ट दे देती है तो आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को एडवर्टाइज के माध्यम से सेल कर सकते हैं। आप Social Media Marketing को अपने इंस्टाग्राम पर या फेसबुक पर कर सकते हैं और महीने के 20 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं।
मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर
आजकल हर किसी के पास फोन है और हर एक व्यक्ति के फोन में कई सारे एप्लीकेशन होते हैं। जब आप play store पर जाते हैं तो वहां पर आपको हजारों एप्लीकेशन मिल जाते हैं। कई लोगो को गेम्स खेलने का बहुत शौक होता है। आपको एप डेवलपमेंट का नॉलेज हो तो आप एप्लीकेशन बनाकर लाखों रुपए घर बैठे ऑनलाइन कमा सकते हैं। एप्लीकेशन को बनाकर आप play store पर डाल सकते हैं। आपकी एप्लीकेशन को जितना ज्यादा लोग इंस्टॉल करेंगे आपकी कमाई उतनी ज्यादा होगी। इसके अतिरिक्त किसी अन्य कंपनी के लिए भी एप्लीकेशन बना सकते हैं।
वेब डेवलपर ( Web Developer) या वेबसाइट डिज़ाइन
अगर आपके पास वेबसाइट डिज़ाइन का स्किल है तो आप इस बिज़नेस को आसानी से अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। आज के इस ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज के दौर में हर दिन सैकड़ों वेबसाइटें बनाई जा रही हैं।
आप एक वेब डेवलपर बन सकते हैं यदि आपको वेबसाइट डिजाइन करने के बारे में अच्छा ज्ञान है! आपको अच्छी तरह कोडिंग का नॉलेज हो एवम HTML, PHP, CSS, JavaScript में व्यापक ज्ञान और अनुभव है, और साथ ही आपको वेब डेवलपमेंट, सपोर्टिंग फ्रेमवर्क और डिज़ाइन ट्रेंड की नवीनतम तकनीक अच्छा अनुभव है तो आप किसी कंपनी या किसी इंस्टिट्यूट यह किसी पर्सनल व्यक्ति के लिए वेबसाइट बना सकते हैं। और आप घर बैठे हुए online अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन फोटो या वीडियो को एडिटिंग करके
आजकल लोग रोजाना कई सारे videos अपलोड करते हैं चाहे वह यूट्यूब पर हो या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो और हर कोई अपने वीडियो को बेहतर बनाना चाहता है। जिसके कारण उन्हें वीडियो एडिट करने की जरूरत पड़ती है।ऑनलाइन बिजनेस आईडियाज में आप ऑनलाइन फोटो, वीडियो को एडिटिंग करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आप कई प्रकार के फोटो या वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर या टूल्स बनाकर और उन्हें सेल करके या उनका सब्सक्रिप्शन देकर पैसे कमा सकते हैं!
पॉडकास्टिंग ( Podcasting )
आजकल पॉडकास्टिंग का भी चलन काफी प्रचलित हो रहा है। वह कई फेमस आर्टिस्ट्स है जोकि पॉडकास्टिंग कर पैसा कमा रहे है। पॉडकास्टिंग शुरू करने के लिए आपको उस टॉपिक के बारे में अच्छा ज्ञान होना चाहिए। आप किसी टॉपिक पर अपना ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हो और फिर उसे आप spotify जैसे प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।
वॉइसओवर सर्विस (Voice Over Service)
ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज में वॉइसओवर सर्विस आपके लिए प्रॉफिटेबल बिज़नेस साबित हो सकता है। वॉइसओवर करने के लिए आपके पास एक अच्छा माइक और अच्छी quality का सॉफ्टवेयर होना चाहिए। जहाँ आप Voice.com जैसे प्लेटफार्म पर जा सकते हैं और वहाँ अपनी रूचि अनुसार वॉइस ओवर प्रोजेक्ट को ले सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो।
ऑनलाइन फिटनेस ट्रेनर
आजकल प्रत्येक व्यक्ति अपने हेल्थ व फिटनेस के प्रति काफी सजक रहता है और हर किसी के पास जिम जाने के लिए समय नहीं है और हर कोई घर पर ही वर्कआउट या व्यायाम करना चाहता है लेकिन उसे प्रॉपर नॉलेज नहीं है तो आप अपना ऑनलाइन फिटनेस यूट्यूब चैनल या फिटनेस blog बनाकर उन लोगों की मदद कर सकते हैं और साथ ही आप उन्हें सर्विस बेचकर ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं।
यह विडियो अवश्य देखे:- BEST Online Business Ideas in Hindi
FAQs About ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज in Hindi
ऑनलाइन सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
कुछ ऑनलाइन बिज़नेस हैं जो बेस्ट हैं, जैसे –
-
-
- एफिलिएट मार्केटिंग
- यूट्यूब चैनल
- वेब डिजाइनिंग
- ब्लॉगिंग
- सोशल मीडिया मैनेजर
- एप डेवलपर
- ऑनलाइन स्टोर
- फ्रीलान्स कंटेंट राइटिंग
-
भारत में कौन सा ऑनलाइन व्यवसाय लाभदायक है?
हमारे देश भारत में ब्लॉगिंग करना सबसे लाभदायक ऑनलाइन बिजनेस है क्योंकि ब्लॉगिंग को आप बिना एक पैसा लगाए भी कर सकते हैं और इसमें असीमित पैसा कमा सकते हैं बस आपको थोड़ी मेहनत करना होगी और धैर्य रखना होगा।
1000 रोज कैसे कमाए?
आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर या ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाकर उस पर गूगल ऐडसेंस अप्रूव करा के रोजाना ₹1000 या उससे अधिक पैसे कमा सकते हैं उसके लिए आपको यूट्यूब चैनल पर उपयोगितापूर्ण,और किसी की सहायता कर सके ऐसे वीडियोस बनाने होंगे!इसी तरह ब्लॉग वेबसाइट पर आर्टिकल लिखकर उन्हें गूगल पर rank कराना होगा!
घर बैठे कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते है?
घर बैठे हम निम्न बिज़नेस शुरू कर सकते है।
-
-
- ब्यूटी पार्लर business
- tution/कोचिंग क्लासेस
- किराने की दुकान
- अगरबत्ती का व्यापार
- टिफिन सर्विस
- चाय पत्ती का व्यापार
- अचार पापड़ का बिजनेस
- चाइनीस आइटम का व्यापार
-
भारत में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
भारत में सबसे अच्छे बिजनेस निम्न लिखित है-
-
-
- डिजिटल मार्केटिंग
- नेटवर्क मार्केटिंग
- मशरूम फार्मिंग बिजनेस
- मुर्गी पालन व्यापार
- मछली पालन
- कोचिंग
- यूट्यूब
- कैटरिंग बिजनेस
-
अवश्य पड़े:-
- Metaverse Kya Hai? Metaverse टेक्नोलॉजी कैसे काम करता है? हिंदी में
- Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2023 Me ( 12 Best तरीके )
- WinZo App क्या है? विंजो Game से पैसे कैसे कमाए? 2023 में Best तरीका
- Ludo से पैसे कैसे कमाए 2022 में ludo se paise kaise kamaye?
- Meesho App क्या है? Meesho App से पैसे कैसे कमाए? 2022 में
निष्कर्ष
दोस्तो, आज के इस लेख में आपने बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज | BEST Online Business Ideas in Hindi 2023 के बारे में पूरी जानकारी दी है। आशा करते है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी तथा इस तरह का बिजनेस करके आप भी आसानी से महीने के हजारों रुपए कमा सकते हैं। यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आप अपने मित्रो, परिचितों,व् रिश्तेदारों को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है! धन्यवाद!!
2 Comments
Pingback: Top 50 Small Business Ideas In Hindi | प्रतिमाह ₹ 1 लाख कमाए 2023 में - helping4ever
Pingback: Chat GPT क्या है? | Chat GPT कैसे काम करता है? - helping4ever