नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Metaverse Kya Hai? | Metaverse टेक्नोलॉजी कैसे काम करता है? | Metaverse क्या है जो बदल देगा इंटरनेट का वर्चुअल दुनिया | Metaverse क्या है? यह हमारी दुनिया को कैसे बदलेगा? | Metaverse का क्या मतलब है | Metaverse कैसे काम करता है | What is Metaverse in hindi | Facebook Metaverse | Metaverse land meaning in hindi आदि सभी के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे!
आज के समय हर कोई व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग कर रहा है व इससे पैसे भी कमा रहा है! Metaverse इंटरनेट का ही एक पूर्ण विकसित रूप है जो भविष्य में आप के प्रत्येक कार्य में सहभागी रहेगा एवं आप के प्रत्येक कार्य को चंद सेकेंडो में, सरलता से पूर्ण कर देगा एवं आपकी जिन्दगी को और आसान कर देगा!
इस टेक्नोलॉजी युग में लोगो के साथ ही चीजों में काफी तेजी से बदलाव हो रहे है | आज के इस आधुनिक युग में अब इंटरनेट का concept बहुत पुराना हो चुका है, इसलिए भविष्य को देखते हुए वैज्ञानिकों ने इंटरनेट को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मेटावर्स को इंटरनेट का सबसे विकसित रूप माना गया है। Metaverse Kya Hai?, साथ ही Metaverse कैसे काम करता है और Metaverse के Examples के बारें में यहाँ आपको पूरी जानकारी आर्टिकल के माध्यम से दी जा रही है!

Metaverse Kya Hai? (What is Metaverse in Hindi)
Metaverse का मतलब एक आभासी दुनिया से है जहां आप वर्चुअली enter करते हैं लेकिन आपको ऐसा महसूस होगा कि आप फिजिकली उस जगह पर मौजूद हैं! जिस तरह हमारी दुनिया है उसी तरह इंटरनेट से बनी एक real दुनिया होगी जिस पर हम हर तरह के काम कर पाएंगे।
Metaverse एक आभासी दुनिया है जहां आपकी एक अलग पहचान होती है. इस वर्चुअल दुनिया में आप घूमने फिरने,शोपिंग करने के अलावा, दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं. Metaverse में एक साथ कई तकनीकों का उपयोग किया जाता है, जैसे वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality-VR), ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality-AR), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी जैसी तकनीक शामिल हैं!
Metaverse दो शब्दों META और VERSE से मिलकर बना है, जिसमें Meta का मतलब काल्पनिक और verse का मतलब यूनिवर्स और ब्रह्मांड से हैं अर्थात मेटावर्स इंटरनेट की वर्चुअल और आर्टिफिशियल दुनिया है।
जब से मार्क जुकरबर्ग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook का नाम बदलकर Meta कर दिया था, उसके बाद से ही लोग metaverse के बारे में जानने के लिए उत्सुक है जुकरबर्ग ने कहा गया था कि कंपनी अब अपना फोकस Metaverse टेक्नोलॉजी पर करेगी. इसके बाद से ही Metaverse नाम चर्चा में आया और अब धीरे-धीरे लोगों के बीच इसका उपयोग भी किया जा रहा है!
मेटावर्स की शुरुआत कैसे हुई?
वर्ष 1992 में वेज्ञानिक Neal stephenson ने पहली बार metaverse शब्द का उपयोग किया, उन्होंने 3D virtual दुनिया का वर्णन करने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद वैज्ञानिक Philip Rosedale ने सन् 2003 में online virtual world का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने virtual world के अंदर दूसरे जीवन का वर्णन किया। हालाकि अभी हम Metaverse की दुनिया के शुरूआती दौर में है! अभी जो WEB 3 का concept आया है, उसने मेटावर्स की संभावनाओ को बड़ा दिया है!
Metaverse कैसे काम करता है (How Metaverse Works)
Metaverse एक कंप्यूटर, इन्टरनेट के द्वारा बनाया गया 3D दुनिया होगी जिसमे आप खुद उपस्थित ना होकर virtual रूप से मोजूद रहेंगे! इसमें आप एक virtual AVTAR की सहायता से दुनिया से interact कर पाएंगे! लोगो से इंटरैक्ट करने के लिए आपको वर्चुअल हेडसेट और स्मार्ट wearable ग्लासेज की जरुरत पड़ेगी!
लोगो को छूने, महसूस करने के लिए आपको एक एडवांस device जिसे की Motion Tracking device कहते है, की आवश्यकता लगेगी! इन सभी कार्यो को आप एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे की virtual रियलिटी, आर्टिफीसियल intelligence, Augmented रियलिटी और blockchain Technology की की सहायता से पूर्ण कर पाएंगे!
वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality-VR)
वर्चुअल रियलिटी,(VR) Metaverse में उपयोग को जाने वाली महत्वपूर्ण तकनीक है! इसकी सहायता से एक आभासी दुनिया का निर्माण किया जाता है, जहाँ हम VR headset और VR Glasses कि सहायता से उस वर्चुअली दुनिया में एंट्री ले सकते है | दरअसल वर्चुअल रियलिटी में 3D Technology) का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि यूज़र को सब कुछ बिल्कुल सच लगे! virtual रियलिटी का उपयोग मुख्यतः Gaming, Movies, online shopping, teaching, medical consultancy, Trainings आदि में किया जाता है!
ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality-AR)
Augmented Reality का उपयोग virtual दुनिया को Real दुनिया से जोड़नेके लिए किया जाता है! Virtual चीजों को Real दुनिया से जोड़ने के पश्चात एक नकली अर्थात आर्टिफीसियल वातावरण बनाया जाता है! जिससे आप Metaverse का पूरा आनंद ले सके !
Avatar क्या है? (What is Avatar)
Avatars का मतलब होता है 3D representations या असली लोगों के प्रतिरूप। भविष्य में मेटावर्स आपको अवतारों के रूप में नजर आयेगा! मेटावर्स का उपयोग करनें वाले लोग इसे अपने स्वयं के अनुसार Customize करने के साथ ही किसी भौतिक विशेषताओं (Physical Characteristics) और Personality को धारण या Feel कर सकेंगे! Virtual दुनिया के अंदर आप कैसे दिखते हैं आपने क्या पहन रखा है यह सब कुछ अवतार की मदद से दिख पाता हैं। अवतार की मदद से ही आप Virtual दुनिया में दूसरे व्यक्ति या दूसरे अवतार से Socially इंटरेक्ट भी कर सकते हैं।
मेटावर्स का फ्यूचर क्या है? (Metaverse Future)
जिस तरह से मेटावर्स लोकप्रिय हो रहा है, उस हिसाब से ये बहौत जल्दी हमारी जिंदिगी बदलने वाला है। क्योंकि WEB 3.0 के तौर पर मेटावर्स एक सुहावने भविष्य की तरह दिख रहा है। कई मनोरंजन में कई HOLLIWOOD मूवीज जैसे की अवतार, Matrix आदि आप देख ही चुके होगे!
मेटावर्स में पैसे कमाने के नए तरीके की तरह भी लोग इसे देख रहे हैं। क्योंकि अभी मेटावर्स में PLOT जिस कीमत पर मिल रहे हैं आने वाले समय में उनकी भी कीमतें भी तेजी से बढ़ने की उम्मीद है, और फिर हर किसी के पास उनकी एक अलग प्रॉपर्टी होगी मेटावर्स में। Metaverse का फ्यूचर ब्राइट है!
Metaverse के पश्चात जीवन में क्या बदलाव आएगा? (Metaverse World)
मेटावर्स को Virtual दुनिया इसलिए माना जा रहा है। क्योंकि इस टेक्नोलॉजी के पश्चात लोगों के पलक झपकते ही उनकी पसंदीदा चीज या व्यक्ति उनके सामने उपलब्ध होगे। Metaverse के पश्चात जीवन में आने वाले बदलाव-
-
- जैसे अभी हम internet की मदद से दुनिया के किसी भी कोने से online सामान खरीद सकते है पर हमे वह सामान सिर्फ image form में देखकर खरीदना पड़ता है पर Metaverse के द्वारा हम सामान को Virtual world में छू के देख सकेंगे और खरीद सकेंगे।
- इसी प्रकार अभी हम internet की मदद से अपने Mobile या कंप्यूटर से दुनिया की किसी भी जगह को video में देख सकते है पर Metaverse के द्वारा हम उस जगह पर virtual world में जाकर घूम सकेंगे! यानी हम घर बैठे बैठे दुनिया की किसी भी कोने में जा कर एन्जॉय कर सकेंगे।
Metaverse Land क्या है? Metaverse land meaning in hindi
What is Metaverse Land- Metaverse में लैंड का मतलब एक Virtual लैंड से हैं। जैसा की आप असली दुनिया में लैंड, प्लाट या जमीन खरीदते हैं। उसी प्रकार Metaverse में भी लैंड को ख़रीदा या बेचा जा सकता हैं। ये land आप वर्चुअल दुनिया में देख सकते हैं। क्यू की मेटावर्स एक वर्चुअल दुनिया है!
Metaverse के लाभ (Advantage of Metaverse)
जब इंटरनेट आया था तब से हमारी पूरी लाइफ ही बदल गयी थी। हमें अलग-अलग चीजें देखने को मिलती थी। पहले सिर्फ फोन से बातें ही की जाती थी, परंतु इंटरनेट आने से Video call होने लगी!
-
- जब Metaverse आएगा, , एक दूसरे को छू पाएंगे, हाथ मिला पाएंगे। यह सब Metaverse के द्वारा संभव है।
- Metaverse के द्वारा हम एक रियल वर्ल्ड की तरह जी पाएंगे। हम दूर होकर भी एक दूसरे के आमने सामने बैठ कर बात कर पाएंगे
- इसकी मदद से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ गेट टूगेदर करने की कल्पना भी कर सकते हैं।
- मेटावर्स की मदद से आप घर बैठे मीटिंग्स, गेम खेलना, चीजें सीखना इत्यादि सभी चीजों को संभव होता देख सकते हैं।
- मेटावर्स आपको शॉपिंग और बिजनेस करने की सुविधा और प्लेटफार्म भी प्रदान करेगी।
- इस प्लेटफार्म से आप अपना खुद का एक वर्चुअल Avatar बना पाएंगे जो कि एक 3D टेक्नोलॉजी की तरह काम करेगा।
Metaverse लोगों से हमारा कनेक्शन और भी अच्छा बढ़ा देगा और भी अन्य कई फायदे भविष्य में हमें Metaverse के जरिए मिलने वाले हैं।
Metaverse के उदाहारण
Fortnite
Fortnite गेम को खेलने वाला व्यक्ति पूरी तरह से वर्चुअल दुनिया में चला जाता है और गेम को खेलता है। कुछ ही समय पहले एपिक गेम के द्वारा एक म्यूजिक कंसल्ट करवाया गया था, जिसमें वर्चुअल तरीके से बहुत सारे लोगों ने हिस्सा भी लिया था। इसका मतलब है वह अपने घर और ऑफिस से बैठकर इसका मजा ले पा रहे थे।
Facebook Horizon Worlds
Facebook अपनी virtual दुनिया, Horizon (वर्तमान में बीटा में) के साथ खुद को Metaverse की ओर बढ़ा रहा है। Facebook Horizon Worlds को एक socialअनुभव के रूप में वर्णित करता है जहां आप VR में दूसरों के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं, खेल सकते हैं और बना सकते हैं।
Metaverse पर कौन-कौन सी कंपनियां काम कर रही हैं?
Metaverse में S/W, H/W, इंटरफेस creation, प्रोडक्ट और फाइनेंशियल सर्विसेस, एसेट creation, जैसी कई कैटेगरी होती है। इन सभी कैटेगरी पर बड़ी -बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं। मेटावर्स टेक्नोलॉजी में रिसर्च और निवेश करने वाली कंपनियों के नाम निम्न है–
Microsoft
Tencent
Apple
Meta
Disney
Nike
Hyundai
Nvidia
Walmart
Qualcomm
Procter & Gamble
ये विडियो अवश्य देखे:- Metaverse Kya Hai?
FAQs
Facebook का नया नाम क्या है?
Facebook का नया नाम Meta है!
Metaverse कैसे काम करता है?
Metaverse में आप एक virtual AVTAR की सहायता से दुनिया से interact कर पाएंगे! लोगो से इंटरैक्ट करने के लिए आपको वर्चुअल हेडसेट और स्मार्ट wearable ग्लासेज की जरुरत पड़ेगी! लोगो को छूने, महसूस करने के लिए आपको एक एडवांस device जिसे की Motion Tracking device कहते है, की आवश्यकता लगेगी! इन सभी कार्यो को आप एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे की virtual रियलिटी, आर्टिफीसियल intelligence, Augmented रियलिटी और blockchain Technology की की सहायता से पूर्ण कर पाएंगे!
Metaverse की खोज किसने की?
1992 में वेज्ञानिक Neal stephenson ने पहली बार अपनी Snow Crash नाम की साइंस फिक्शन नॉवेल में metaverse शब्द का इस्तेमाल किया था।
Facebook का नाम कब बदला गया था?
Facebook का नाम 28 अक्टूबर 2021 को बदला गया था और उसका नया नाम Meta रखा गया।
फेसबुक ने अपना नाम बदलकर Meta क्यों रखा?
फेसबुक ने एक प्रमुख रीब्रांड के हिस्से के रूप में अपना कॉर्पोरेट नाम बदलकर मेटा कर लिया हैं।
क्या Metaverse Safe है?
अभी के Format में देखा जाए तो यह सेफ़ नहीं है, इसके जरिए आपकी प्राइवेसी लीक होने का डर है। इसलिए इसमें भी थोड़ी बहुत ख़तरा ज़रूर देखने को मिलेगी।
अवश्य पड़े:-
-
-
- Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2023 Me ( 12 Best तरीके )
- WinZo App क्या है? विंजो Game से पैसे कैसे कमाए? 2023 में Best तरीका
- Content Writing क्या है? Content Writing से पैसे कैसे कमाए?
- Ludo से पैसे कैसे कमाए 2022 में ludo se paise kaise kamaye?
- Affiliate Marketing क्या है? और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
-
निष्कर्ष
तो दोस्तो, आज के इस लेख में आपने जाना की Metaverse Kya Hai? | Metaverse टेक्नोलॉजी कैसे काम करता है? इसके बारे में आपको विस्तार से बता दिया है। इस आर्टिक्ल को पढ़कर आपको Metaverse के बारे में जानकारी आपको मिल गयी होगी!आशा है आपको यह पोस्ट Metaverse Kya Hai? अच्छी लगी होगी ! इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते है!
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आप अपने मित्रो, परिचितों,व् रिश्तेदारों को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है! धन्यवाद!!