नमस्कार मित्रों, आज के इस लेख में हम आपको Meesho App क्या है? Meesho App से पैसे कैसे कमाए? 2023 में | Meesho App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi | Online पैसे कैसे कमाए? 2023 में | मीशो एप साड़ी | Meesho Se Paise Kaise Kamaye | Meesho App से पैसे कमाने के शानदार तरीके आदि के बारे में बताएगे! आज के इस इंटरनेट के युग में बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के विभिन्न तरीके इंटरनेट पर खोज रहे हैं! Meesho App आपके लिए पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया हो सकता है।
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है वो बिना किसी खर्च के तो आपके लिए Meesho App बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप इस एप के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दे कि यह एक ऑनलाइन स्टोर है।
भारत में आजकल हर कोई online सामान आर्डर कर रहा है! यहाँ की E- कॉमर्स इंडस्ट्री धीरे धीरे काफी popular बन रहा है. जहाँ बड़ी – बड़ी कंपनिया जैसे की Amazon, Flipkart Snapdeal पहले से ही इस ऑनलाइन फील्ड में पांव पसार चुकी हैं वहीँ अब तो बहुत से छोटे, बड़े दुकानदर भी इस online फील्ड में अपने बेहतरीन उत्पादों के साथ,बढ़िया quality को मेंटेन करते हुए और नए innovative ideas के साथ इस क्षेत्र में अपनी उपस्तिथि दर्ज करा रहे है!मीशो एप इन सभी छोटे बड़े दुकानदारों के लिए अपने सामानों को बेचने के लिए अपने plateform पर अवसर उपलब्ध कराती है।
संभव है कि आपने पहले भी कई पैसे कमाने वाले एप्स के बारे में या ऑनलाइन स्टोर के बारे में सुना होगा या उन Apps को Use किया हो लेकिन सिर्फ उनमे आपने अपना बहुमूल्य समय बर्बाद किया हो, लेकिन Meesho App के द्वारा आप महीने के 50 हजार से 1 लाख रूपये तक कमा सकते हैं! इसे इस्तेमाल करना और इससे पैसे earn करना काफी आसान है!
Meesho App आज भारत का सबसे पॉपुलर ऑनलाइन Reseller plateform बन गया है! यदि आप अपने घर में आराम से रहकर और बिना कोई खर्च किए हुए अपने mobile फ़ोन, लैपटॉप से पैसा कमाना चाहते हैं तो Meesho App आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।
Meesho app क्या है (What is Meesho in Hindi)
Meesho App भारत की ही एक online Reseller App है जिसके द्वारा आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं! यह एप्लीकेशन आपको Google Play Store में आसानी से मिल जाएगी!
Meesho App में बड़ी बड़ी होलसेल कम्पनीयाँ अपने प्रोडक्ट को List करवाती है और फिर जब आप इस App से कोई भी Product को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और आपके Friends या Follower उस Product को आपकी लिंक से खरीदते हैं तो उस पर आपको कमीशन मिलता है! आप इस एप में अपना अकाउंट खोलकर आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को सोशल मिडिया साइट्स पर सेल कर अच्छा कमिशन कमा सकते हैं!

लेकिन इसका concept अलग है। यह ग्राहकों को ही दुकानदार बनाकर उनसे अपने प्रोडक्ट सेल करवाता है। इसके बदले यह अपने यूजर को कुछ कमीशन देता है! जिसे एफिलिएट प्रोग्राम के नाम से जाना जाता है। मीशो app में आपको काफी सस्ते दामों में अच्छे प्रोडक्ट मिल जाते हैं क्योकि इसमें सभी चीजें होलसेल रेट में बिकती हैं!
उदाहरण के लिए मान लीजिए आप कोई अच्छा सा फ़ोन जिसकी कीमत 30 हजार हैं तथा उस पर आपकों 5 प्रतिशत का कमिशन मिल रहा हैं तो आप अपनी लिंक से share करते हैं और कोई व्यक्ति उस फ़ोन को खरीद लेता हैं तो आप एक शेयर से 30 हजार का 5 प्रतिशत यानी 1500 रूपये कमा सकते हैं! इसमें आपको ना ही शॉप की जरुरत है ना ही गोडाउन की!
Meesho एप का मालिक कौन है?
Meesho एक भारतीय सोशल E-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जिसकी स्थापना IIT दिल्ली के 2 स्नातकों विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में की थी। ये दोनों, पहले Social Media की सहायता से प्रोडक्ट्स को Online ही Sell किया करते थे. इसके बाद इन्होने Online Shopping के ट्रेंड को देखते हुए Meesho App को बनाया! मीशो नाम से ही इनकी E-कॉमर्स साईट भी है!
मीशो एप डाउनलोड कैसे करें?
Meesho एप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।यदि आप इसे अभी install करना चाहते हैं, तो आप इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद वहां पर अपना Account बना ले! अकाउंट बनाने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं।
Meesho App कैसे यूज़ करें?
Meesho एप को कैसे उपयोग करें आप इस ऐप का उपयोग दो तरीके से कर सकते हैं-
पहला Meesho एप से बिना इन्वेस्टमेंट किये अपना खुद का Online Business शुरू कर सकते हैं!
दूसरा, आप इसे अपने अपने लिए, परिजनों के लिए कोई भी ऑनलाइन सामान मंगाने के लिए इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं! Meesho एप में कोई भी सामान अन्य E-commerce साईट के मुकाबले काफी सस्ता मिल जाता है मीशो से सामान मंगवाना बहुत ही सिंपल प्रोसेस है!
Meesho का Set-up कैसे करते है?
Meesho एप को सेट अप करने की प्रोसेस बहुत ही सरल है इसे हर कोई व्यक्ति कर सकता है।
- सर्वप्रथम Meesho एप को install करके open करें!
- एप के Open होने पर कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा!
- अब Continue आप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना Mobile नंबर डाल कर Send OTP पर क्लिक करें!
Meesho App
- यह OTP को automatically Verify कर लेगा. इसके बाद कुछ परमिशन मांगेगा!
- यहाँ Continue पर क्लिक करके Allow पर क्लिक करते जाना है.
- इसके बाद अपना Gender सेलेक्ट कीजिये.
- अब Meesho App यूज़ करने के लिए तैयार है! यह मीशो का होमपेज आपके सामने उपलब्ध है!

Account Create कर लेने के बाद आप नीचे Account वाले Option पर क्लिक करें और अपनी Bank Details को Add कर लें क्योकि Meesho App से आप जो भी पैसे कमाएंगे वह आपको आपके बैंक अकाउंट पर मिलता है.
तो इस प्रकार की सभी जरुरी Information को Add करके Meesho App में एक अच्छा Account बना सकते हैं! अब आप आसानी से अपने Meesho App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Meesho App से पैसे कैसे कमाए? (Meesho App Se Paise Kaise Kamaye) Meesho App से पैसे कमाने का तरीका
अब आते हैं सबसे मुख्य बिंदु पर कि Meesho App से पैसे कैसे कमाए? मीशो एप्प से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म को चुनना होगा में जिसपर आपके अच्छे खासे Friends और Follower हो!
Meesho App से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए Step को Follow कीजिए-
Step 1 – सबसे पहले मीशो एप्प पर प्रोडक्ट को सेलेक्ट करें
सबसे पहले मीशो एप्प में एक प्रोडक्ट को सेलेक्ट करें जिसे आपको बेचना है!
Step 2 – प्रोडक्ट की पूरी Detail निकाल लें
उस Product पर क्लिक करें और उस Product की सारी Detail अच्छे से निकाल लें.
Step 3 –social प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट को शेयर करें
अब Share On पर क्लिक करने Product के Catalog को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है आप इसेअपने सोशल मीडिया plateform पर शेयर कर सकते हैं! आप Product को पुरे Detail के साथ शेयर करें और जो Price Meesho App में होगा उसमें अपना Margin भी Add करें!
उदाहरण के लिए आपने जो प्रोडक्ट सेलेक्ट किया वह एक स्वेटर है और उसकी कीमत Meesho App पर 700 रूपये है. तो आपने उस टी शर्ट को 700 में नहीं बेचना है 100 रूपये Margin Add करके 800 में बेचना है!
Step 4 – Margin Add करके कस्टमर के लिए प्रोडक्ट आर्डर करें
अगर आपके किसी भी Friends को वह Product पसंद आता है तो वह आपसे Order करने के लिए कहेगा. फिर आपने Meesho App से वह Product Order करना है. इसके लिए आप इस Step को Follow करें –
-
- सबसे पहले उस प्रोडक्ट पर क्लिक जिसे आपने Order करना है और फिर Buy Now के Option पर क्लिक करें.
- इसके बाद Payment Method में Cash On Delivery या UPI Select करें. और Proceed वाले Option पर क्लिक करें!
- अब यहाँ पर आपको अपना Margin Add करके Product का Final Payment Add करना है. जैसा कि ऊपर मैंने आपको स्वेटर का उदहारण दिया था. आप Final Price में ८०० लिखें. आप नीचे देखेंगे कि 100 रूपये आपका Margin Add हो चूका है और फिर Proceed वाले Option पर क्लिक करें!
- अब आप उसका डिलीवरी एड्रेस डालकर उसे वह समान भेज दे औऱ आपका मार्जिन यानी 100 रूपये आपके मीशो अकाउंट में आ जायेगा।
Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको उसमें उपलब्ध प्रोडक्ट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स में शेयर कर के बिकवाना पड़ता है. अगर आप कस्टमर का अच्छा खासा Network बना लेते हैं तो 1 लाख/महीने आसानी से कमा सकते हैं. Order बुक होने के बाद Delivery और Return का काम खुद मीशो करता है!
ये भी पड़े:- Affiliate Marketing क्या है? और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye?
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और यूट्यूब से पैसे कमाए
Step 5 – मीशो एप्प से पैसे कमाए
अब जैसे ही Customer के पास वह Product पहुचेगा आपका Profit आपके Account में आ जायेगा. तो देखा आपने कितना Simple और Easy Process है Meesho App से पैसे कमाना!
Meesho App की विशेषताएं (Feature of Meesho App in Hindi)
-
- Meesho App में आप कितने भी प्रोडक्ट आर्डर करें आपको सब पर Delivery Free होती है.
- Meesho App में हर Product होलसेल रेट में ही मिल जाता है! इसमें आपको बहुत सस्ते में अच्छे Product मिल जाते हैं जिससे आप ज्यादा Margin भी Add कर अच्छा पैसा कमा सकते हो!
- इसमें आप Online Payment और Cash On Delivery के जरिये Payment कर सकते हैं.
- Free Return Policy से प्रोडक्ट पसंद न आने पर बिना पैसा दिए वापस कर सकते हैं.
- Meesho App में Product अच्छे Quality के होते हैं जिन्हें आप बेझिझक बेच सकते हैं.
- इसमें खुद के प्रोडक्ट लिस्ट कर के अपना Business बढ़ा सकते हैं!
FAQs (Meesho App Se Paise Kaise Kamaye)
-
-
Meesho App से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
-
पैसे कमाने के लिए यहां आपकी मेहनत पर डिपेंड करता है वह आपके कितने सोशल मीडिया followers है! Meesho App से आप 50 से 60 हजार रूपये प्रतिमाहआसानी से कमा सकते हैं!
-
-
Meesho App का मालिक कौन है?
-
Meesho App एक भारतीय स्टार्टअप है जिसे आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में की थी और फिलहाल यह दोनों व्यक्ति मीशो एप के मालिक हैं।
-
-
Meesho App का Help Line नंबर क्या है?
-
Meesho App HelpLine नंबर – 08061799600
Meesho App Help Mail ID – Help@Meesho.Com
-
-
क्या Meesho App सेफ है?
-
Meesho App बिल्कुल सुरक्षित है. यहाँ पर आपके साथ किसी भी प्रकार का कोई Fraud नहीं किया जाता है!
-
-
Meesho App का Head Office कहाँ पर स्थित है?
-
Meesho App का Head Office बेंगलुरु में स्थित हैं।
-
-
Meesho App में प्रोडक्ट की Quality कैसी होती है?
-
Meesho App में Product Quality बहुत अच्छी होती है! लेकिन अगर तब भी आपको प्रोडक्ट में कोई Fault लगता है तो आप इसे वापस भी करा सकते हैं!
मीशो के बारे में अधिक जानकारी के लिए विडियो अवश्य देखे!
निष्कर्ष
दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Meesho App क्या है? Meesho App से पैसे कैसे कमाए? 2023 में साथ में ही आपको Meesho App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी दी हैं! हमने आपको Meesho से जुडी लगभग हर जानकारी बता दी है
आशा है की आपको यह लेख “Meesho app se paise kaise kamaye” जरुर पसंद आया होगा! इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।
अगर आपको यहां लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों परिचितों और रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें ताकि वह भी मीशो एप से पैसे कमाने के बारे में जान सके, व पैसे कमा सके! धन्यवाद!!
7 Comments
Pingback: Instagram Se Paise Kaise Kamaye? 2022 में Instagram से पैसे कमाए - helping4ever
Pingback: Web Hosting क्या हैं? Web Hosting Meaning In Hindi. Web Hosting के प्रकार - helping4ever
Pingback: Blogging कैसे शुरू करें? How To Start Blogging in Hindi 2022? [ 10 आसान तरीके] - helping4ever
Pingback: Best Earning Apps without investment for Students 2022. Online Earning Apps - helping4ever
Pingback: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA Tiago EV Car
Pingback: Content Writing क्या है? Content Writing से पैसे कैसे कमाए? - helping4ever
Pingback: WinZo App क्या है? विंजो Game से पैसे कैसे कमाए? 2023 में Best तरीका - helping4ever