नमस्कार दोस्तों, आज हम Instagram Se Paise Kaise Kamaye? 2022 में Instagram से पैसे कमाए के बारे में बात करेंगे! आज के इस डिजिटल युग में कई लोग सोशल मीडिया से लाखों रूपए कमा रहे है। आपने भी सुना होगा या आप भी सोशल मीडिया से पैसे कमा रहे होंगे। आज के समय में बहुत से ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो आपको पैसे कमाने का मौका देते है, जैसे फेसबुक, यूट्यूब व्हाट्सएप जिनका यूज़ करके आप महीने का लाखों रुपये कमा सकते है।

आज हम आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye इस बारे में बताने वाले है अगर आप भी instagram का उपयोग करते हैं और बस ऐसे ही reels देखने या timepaas के लिए करते है तो तो यह जानकर आपको ख़ुशी होगी की इसके द्वारा आप पैसे कमा सकते है!
अगर आपको भी online पैसे कमाने है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी! इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाते हैं टॉपिक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे!
Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
Instagram क्या है?
दोस्तों सबसे पहले हम जानेंगे की instagram क्या है? इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो लोगों को एक दुसरे से connect करके रखता है. इसमें आप अपनी photo तथा video लोगों के साथ share कर सकते हैं. इसमें आप Reel भी बना सकते है। यह भी फेसबुक तथा व्हाट्सएप की तरह ही कार्य करता है।
इंस्टाग्राम को लैपटॉप तथा मोबाइल में चलाया जा सकता है। इंस्टाग्राम के माध्यम से आप फेसबुक के भी follower बढ़ा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर रोजाना 75 मिलियन से ज्यादा लोग active रहते हैं। अभी तक इंस्टाग्राम को 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर चुके है। आइए जानते हैं कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye? 2022 में Instagram से पैसे कमाए?
Instagram से पैसे कमाने के तरीके

-
Affiliate Marketing के द्वारा इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
Affiliate Marketing किसी भी प्लेटफार्म से अधिक पैसे कमाने का सबसे बढ़िया जरिया है, जिसके द्वारा आप लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं!
Affiliate Marketing एक प्रकार की मार्केटिंग होती है जिसमें आपको किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को Promote करना होता है और प्रत्येक Sale पर आपको कंपनी की तरफ से कुछ कमीशन मिलता है. कंपनी आपको एक Link देती है जिसे आपको Promote करना है, जब कोई यूजर आपकी Link से Product को खरीदता है तो कंपनी आपको कुछ कमीशन देती है.
Affiliate Marketing में आप किसी भी कंपनी जैसे Amazon flipkart आदि कंपनी के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको पहले किसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी का Affiliate अकाउंट बनाना होगा! इसके बाद आपको कंपनी के प्रोडक्ट को अपनी Affiliate लिंक से शेयर करना होता है उस लिंक के ऊपर क्लिक करके कोई भी वो प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन प्राप्त होगा इस तरह से आप बहुत ही आसानी से instagram पर Affiliate marketing करके अच्छी कमाई कर सकते है!
-
दूसरे के Instagram Accounts को प्रोमोट करके
यदि instagram पर आपके अच्छे followers है, तो आप किसी दुसरे के Instagram Accounts को प्रोमोट करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है!
जब आप instagram पर फेमस हो जाते है! अच्छे खासे followers होते है आपके, तब आपसे काफी अकाउंट contact करेंगे और आपको अपने अकाउंट को Promote करने के लिए अच्छी रकम देंगे। आप लोगों को बताने के लिए कि आप अकाउंट promotion को accept करते हैं, अपने पेज के Highlights के सेक्शन में भी डाल सकते हैं। आप Promotion से अच्छे रूपये कमा सकते हैं।
यह भी पड़े:-
Social Media se paise kaise kamaye 2022 me सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए
3. Product को बेच कर
Instagram Se Paise Kaise Kamaye? में आप किसी कंपनी का प्रोडक्ट को सेल करवा कर पैसे कमा सकते है! यदि आपके पास कोई Business है जिसमे आप Product बेचते है तो Instagram की मदद से आप उसका प्रमोशन कर सकते है। इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट के Photo या Video को Share करना है तथा उस प्रोडक्ट की पूरी Detail नीचे कैप्शन में लिख देनी है जिससे जो व्यक्ति उस वस्तु को खरीदना चाहेगा तो वह आपसे सीधा Contact कर लेगा।
यह एक बहुत ही बढ़िया तकनीक है अपने प्रोडक्ट के साथ साथ अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए। वहीं इससे आपको प्रमोशन का खर्चा भी नहीं होगा, वहीं आप अपने प्रोडक्ट में अच्छा ख़ासा revenue कमा सकते हैं।
-
इंस्टाग्राम Account को Sell करके पैसे कमाए
अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे – खासे Follower और Engagement है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. लेकिन आपका अकाउंट एक विशेष Niche पर होना चाहिए और Engagement अच्छी होनी चाहिए तभी कोई Person आपसे इंस्टाग्राम अकाउंट खरीदेगा!
इंस्टाग्राम Account को Sell करने के लिए आपको एक post करनी है की आप अपने अकाउंट को बेच रहे है इसके बाद आपको अपनी price डाल देनी है अब जो भी उस price में आपका अकाउंट खरीदना चाहेगा वो आपसे contact करेगा और आपको पेमेंट करेगा इसके बाद आपको उस अकाउंट को बेच देना है इस तरह से आप अपने अकाउंट को बेचकर भी इससे अच्छी कमाई कर सकते है!
यह भी पड़े:-
Meesho App क्या है? Meesho App से पैसे कैसे कमाए? 2022 में
Affiliate Marketing क्या है? और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
5. Sponsored Posts Publish करके
यदि आप चाहे तो Sponsored Posts Publish करके भी instagram से काफी अच्छी कमाई कर सकते है हाल में कई कंपनी किसी जानकारी को पब्लिक तक पहुचाने के लिए Sponsored Posts ऑफर देती है इसमें आपको कंपनी के बताये अनुसार पोस्ट करनी होती है और हर पोस्ट के बदले कंपनी आपको पैसे देती है इस तरह से आप Sponsored Posts Publish करके भी इससे काफी अच्छी कमाई कर सकते है.
-
इंस्टाग्राम अकाउंट Manage करके
मित्रो अगर आप को instagram चलाने अच्छा एक्सपीरियंस हैं तो आप दूसरे के Brands के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करके पैसे कमा सकते हैं। इस के लिए आपको बड़े-बड़े ब्रांड्स से कांटेक्ट करना होगा इस तरह आप किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को Manage करके भी पैसे कमा सकते है!
7. फोटो बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
अगर आप अच्छे फोटो खीचते है या आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप फोटो को बेचकर भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं. जब भी आप कही घुमने जाते हैं या फिर ज्यादा Nature में रहते हैं तो आप उनकी फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर लगाकर पब्लिश करते हैं. साथ में अपना Watermark लगाकर पब्लिश करते है !
आपके द्वारा खींची फोटो किसी को पसंद आती है तो वह आपसे Contact करेगा और आपसे फोटो खरीदेगा बदले में आपको अच्छे पैसे मिलेंगे!
-
सर्विस देकर पैसे कमाए
दोस्तों,आप अपने instagram अकाउंट पर सर्विस देकर भी पैसे कमा सकते है जैसे की आपको विडियो प्रमोशन, सोशल अकाउंट प्रमोशन, YouTube Watch Time, Reels Promotion, SEO, Data Entry आदि किसी भी प्रकार का काम आता है तो आप अपने instagram अकाउंट पर इसकी पोस्ट कर सकते है और अपने काम के रिजल्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर सकते है.व् जब आपको काम मिलने लग जाता है तो आप कस्टमर से अच्छे पैसे चार्ज कर सकते है! इस तरह से आप instagram पर प्रीमियम सर्विस भी दे सकते है फ़िलहाल इस काम की डिमांड instagram पर बहुत ही ज्यादा लग रही है!
निष्कर्ष :-
इस Article के माध्यम से हमने आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी आसान शब्दों में दी है. अगर आप इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करते हैं तो आपकी Follower की संख्या में इजाफा होगा जिससे आपके पास इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प मौजूद होंगे!
इस post में बस इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको यह post जरुर पसंद आयी होगी, इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव आपके पास हो तो आप हमे लिख सकते है! व् इसे अपने परिचितो,दोस्तों,रिश्तेदारों के साथ भ जरुर शेयर करें ताकि वे भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा पायें! धन्यवाद् !!
9 Comments
Pingback: Paytm Se Paise Kaise Kamaye ! Paytm से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीके हिंदी में! - helping4ever
Pingback: Facebook se paise kaise kamaye? Facebook से पैसे कमाने के 8 तरीके - helping4ever
Pingback: Google से पैसे कैसे कमाए? 2022 में! गूगल से पैसे कमाने के 10 तरीके - helping4ever
Pingback: YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2022 me YouTube से पैसे कैसे कमाए How to earn money from YouTube - helping4ever
Pingback: Blogging से पैसे कैसे कमाए? 2022 में How to make money from blogging? - helping4ever
Pingback: Google Pay Se Paise Kaise Kamaye? - helping4ever
Pingback: Social Media से पैसे कैसे कमाए? (6 Best तरीके) | How to Earn Money From Social media in hindi - helping4ever
Pingback: Ludo से पैसे कैसे कमाए 2022 में ludo se paise kaise kamaye? - helping4ever
Pingback: Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2023 Me ( 12 Best तरीके ) - helping4ever