नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में हम पड़ेंगे की Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2023 Me ( 12 Best तरीके ) | इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए | Instagram Par Follower Kaise Badhaye – सही तरीका | Instagram Par Real Follower Kaise Badhaye 2023 |इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? | Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2023 – 100% रियल, आदि सभी के बारे में विस्तार जानेंगे!
आजकल सभी व्यक्ति जिसके पास स्मार्टफोन है वह इंस्टाग्राम का उपयोग कर कर रहे हैं। पर क्या आप जानते हैं कि आप इंस्टाग्राम का उपयोग कर पैसे भी कमा सकते हैं। लेकिन पैसे कमाने के लिए आपको आपके इंस्टाग्राम पर आपके अच्छी खासी संख्या में होना चाहिए क्योंकि आपके इतने ज्यादा फॉलोअर्स रहेंगे आप उतने ही अधिक पैसे कमा पाएंगे। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2023 Me 12 बेहतरीन तरीके। इसके लिए आप पोस्ट ध्यानपूर्वक पढ़े को फॉलो करें।

Instagram क्या है?
दोस्तों सबसे पहले हम जानेंगे की instagram क्या है? इंस्टाग्राम एक popular photo शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो लोगों को एक दुसरे से connect करके रखता है. इसमें आप अपनी photo तथा video लोगों के साथ share कर सकते हैं. इसमें आप Reel भी बना सकते है। यह भी फेसबुक तथा व्हाट्सएप की तरह ही कार्य करता है।
इंस्टाग्राम को लैपटॉप तथा मोबाइल में चलाया जा सकता है। इंस्टाग्राम के माध्यम से आप फेसबुक के भी follower बढ़ा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर रोजाना 75 मिलियन से ज्यादा लोग active रहते हैं। अभी तक इंस्टाग्राम को 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर चुके है।
Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2023 Me ( 12 Best तरीके )
Instagram एक ऐसा सोशल मीडिया plateform है जहाँ पर आप काफी कम समय में Famous हो जाते हैलेकिन इसके लिए आपके अच्छे खासे Followers होना चाहिए।
इंस्टाग्राम दुनियाभर में इस्तेमाल किये जाने वाला सबसे लोकप्रिय platform है जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। Instagram पर followers बढ़ाने के कई आसान और अच्छे तरीके हैं. जिनका प्रयोग करके आप कुछ ही दिनों के अंदर अपने Followers बढ़ा सकते हैं। तो चलिए आइये जानते हैं – इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के बेहतरीन तरीके:-

अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्रोफेशनल अकाउंट में change करे
Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहला स्टेप है कि आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एक प्रोफेशनल अकाउंट में change करें! आपके अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में change करने पर आपके पास इंस्टाग्राम के एक्स्ट्रा फीचर्स एक्टिव हो जाएंगे जो कि आपके फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बहुत हेल्पफुल है। जब आप अपने इस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट बदल देंगे तो आपको ads के साथ साथ बहुत से new फीचर्स मिल जायेगे। इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में Switch करने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें
-
- सबसे पहले “Instagram App” को Open करे।
- इसके बाद अब नीचे की ओर आपको दाई तरफ (Right Side) “Profile” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- Profile पर आने के बाद सबसे ऊपर Right Side में बने 3 Line पर क्लिक करें.
- यहाँ पर Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब अगले पेज पर आपको “Account” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- Account के अन्दर सबसे नीचे आपको Switch To Professional Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको Account Type सिलेक्ट करने के 2 ऑप्शन मिलेंगे; Business और Creator जो टाइप आप सेलेक्ट करना चाहते है उसे सिलेक्ट करे।
- (यदि आप Artist, Writer, Photographer या Video Creator है तो Creator के विकल्प पर क्लिक करे
- अगर आप Business से जुड़ी Profile बनाना चाहते है तो Business Account पर क्लिक करे)।
- अब आपके सामने “Review Your Contact Info” के नाम से एक नया Page खुलेगा, इस पेज में आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि Contact Number, Address आदि इन सब को भरे।
- अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Professional Account में बदल चुका है। आप अपनी Profile में जाकर Photos या Videos पोस्ट कर सकते है। साथ ही आपको Instagram अकाउंट Grow करने के लिए कुछ प्रमोशन टूल भी मिल जायेंगें.
Regular पोस्ट पब्लिश करे
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको अपने Instagram अकाउंट पर रोजाना पोस्ट पब्लिश करना होगी तभी जो आपके Followers हैं वह आप से जुड़ाव महसूस करेंगे। व ऐसा करने से आप अपनी पोस्ट को इंस्टाग्राम पर ज्यादा ऑडियंस तक पंहुचा पाएंगे और इंस्टाग्राम भी आपके अकाउंट को एक्टिव मानेगा और आपकी पोस्ट को ज्यादा लोगो तक पहुचायेगा।
Trending टॉपिक्स पर पोस्ट करे
आपने Google पर भी देखा होगा की जो भी टॉपिक Trending में रहते है वही सबसे पहले आते है इसी प्रकार अगर आपको Instagram पर अपने Followers की संख्या बढ़ानी है तो आप हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही कंटेंट डालते रहे क्योंकि ट्रेंडिंग टॉपिक पर सबसे ज्यादा searches होते हैं!
सोशल मीडिया पर हर कोई ट्रेडिंग चीज़े देखना पसंद करता है। आपको ऐसे टॉपिक्स को इंटरनेट पर ढूंढना है जो ट्रेंड में हो और इंटरनेट पर वायरल हो रहे हो। Trending टॉपिक पर पोस्ट पब्लिश करने से पोस्ट को अच्छी Reach मिलती है! जो भी ट्रेंडिंग पर चल रहा है उससे Related कंटेंट बनायें. ऐसे कंटेंट बहुत जल्दी वायरल होते हैं!
अपने इंस्टाग्राम Niche के अनुसार ही पोस्ट करें
अपने Instagram अकाउंट पर Followers बढ़ाने के लिए आपके अकाउंट का जो भी विशेष niche या टॉपिक हो उसी पर हमेशा पोस्ट करें उससे हटकर अन्य कोई भी पोस्ट ना करें नहीं तो आपके Followers को समझ नहीं आएगा क्या आपका Instagram अकाउंट किस टॉपिक पर based हैं।
आपने ऐसे बहुत सारे इंस्टाग्राम अकाउंट देखे होंगे जो किसी विशेष कैटिगिरी या टॉपिक जैसे कि शेयर मार्केट मोटिवेशनल, lrycis,कॉमेडी आदि पर ही कंटेंट या पोस्ट डालते रहते हैं।
मानलो आज आपने शेयर मार्केट पर, कल लिरिक्स पर, परसों कॉमेडी पर अलग-अलग पोस्ट की तो आपका अकाउंट यूजर इंटरफेस भी नहीं रहेगा कहेगा व जितने Followers है वह भी कम हो सकते हैं।
पोस्ट में #Hashtag का उपयोग जरुर करें
अपने Instagram अकाउंट पर आपको Followers बढ़ाने के लिए जब भी कोई पोस्ट करते हैं तो आपकी विशेष niche से संबंधित पोपुलर #Hashtag का उपयोग जरूर करें! #Hashtag का उपयोग करने से आपका पोस्ट टारगेटेड ऑडियंस तक जल्दी पहुंचता है!
अगर आपको #Hashtag की Importance नहीं पता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें जिस भी शब्द के आगे आप #Hashtag लगा देते हैं तो वह एक keyword बन जाता है! और आपका कंटेंट उन लोगों तक पहुंचता है जिन्हें उस #Hashtag से सम्बंधित टॉपिक में Interest है जिससे आपके इंस्टाग्राम पर वास्तविक Follower बढ़ने के अधिक चान्सेस रहते हैं!
अपने Instagram पर Story अवश्य डाले
Instagram Story का इस्तेमाल करने से भी अच्छी Reach मिलती है क्योंकि यह इंस्टाग्राम ऐप के होमपेज में सबसे Top पर Display होती है और यूजर भी इंस्टाग्राम स्टोरी को देखना पसंद भी करते हैं! आपको बता दे की Instagram Story को खुद इंस्टाग्राम बहुत Reach देता है, किसी भी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल का फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए, उस Account पर Story डालना बहुत जरूरी है।
Instagram Story बनाने से सबसे ज्यादा यह फायदा होगा कि आपके सभी फॉलोवर्स को आपके बारे में Current अपडेट मिलती रहेगी इस प्रकार से आप Stories की मदद से भी इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं.
इसके आलावा Instagram Story उन लोगों के पास भी पहुँच जाती है जिन्होंने आपको फॉलो नहीं किया है. ऐसे में अगर आपकी story लोगों को पसंद आती हैं तो वह आपकी प्रोफाइल पर आकर आपको फॉलो भी कर सकते है!
Instagram Account पर प्रतिदिन Reels बनायें
आजकल प्रत्येक व्यक्ति शॉर्ट वीडियो देखना ज्यादा पसंद करता है चाहे यूट्यूब हो या इंस्टाग्राम पर! आपको भी अगर इंस्टाग्राम पर जल्दी पॉपुलर होना है और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने हैं तो आप भी प्रतिदिन अपने अकाउंट पर Reels बनाकर जरूर करें!
Instagram Reel 30 सेकंड से लेकर 1 मिनट का Short विडियो होता है, जो कि इंस्टाग्राम के साथ – साथ Facebook Short में भी Show होता है!
अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर Reel बनाकर डालते है, तो चांसेस है की बहुत जल्दी आप अपने फॉलोवर बड़ा सकते हैं, क्योंकि ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाये गए Reel बहुत ही जल्दी वायरल हो जाते हैं, और instagram भी इन reels को ज्यादा show करवाता है!
अपने Instagram पोस्ट को दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करें
अगर आपको अपने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स की संख्या में इंप्रूवमेंट करना है तो आपको अपने instagram content या पोस्ट को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसी की फेसबुक, टि्वटर, यूट्यूब, टेलीग्राम आदि अन्य प्लेटफार्म पर भी शेयर करके अपने Instagram अकाउंट को फॉलो करने का बोलना चाहिए ।
जिस प्रकार YouTube Video को ज्यादा शेयर करने से वो वीडियो वायरल हो जाता है, ठीक उसी प्रकार जब हम हैं किसी इंस्टाग्राम के पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टि्वटर, यूट्यूब, टेलीग्राम आदि पर शेयर करते हैं, तो हमारे Instagram Post का वायरल होने का चांस बहुत बढ़ जाता है। और इस तरह भी आप अपने followers बड़ा सकते है!
अपने instagram अकाउंट पर दूसरे Creaters के साथ Collaboration करे
आप अपने Niche यानि टॉपिक से Related ऐसे Instagram Influencer के साथ Collaboration कर सकते हैं जिनके बहुत ज्यादा संख्या में फॉलोवर हैं. इससे आपको यह फायदा मिलेगा कि उस Influencer के कुछ फॉलोवर आपको भी फॉलो करेंगें और आपके फॉलोवर की संख्या में इजाफा होगा! Collaboration पोस्ट करने के लगभग सभी Influencer चार्ज करते हैं! अतः ये एक Paid तरीका है instagram पर followers बडाने के लिए!
अवश्य पड़े:-
- WinZo App क्या है? विंजो Game से पैसे कैसे कमाए? 2023 में Best तरीका
- Ludo से पैसे कैसे कमाए 2022 में ludo se paise kaise kamaye?
- Affiliate Marketing क्या है? और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
- Facebook Page Kaise Banaye? फेसबुक पेज बनाये 5 मिनट में
- Meesho App क्या है? Meesho App से पैसे कैसे कमाए? 2022 में
दुसरे की पोस्ट पर Like और Comment करें
आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के Niche से संबंधित किसी दूसरे Influencer की पोस्ट पर लाइक एवं कमेंट जरुर करें इससे आपकी इंस्टाग्राम पर एक्टिवनेस बड जाएगी और वे लोग आपको जानने लग जायेंगे! और वे आपकी प्रोफाइल को चेक कर सकते है, और यदि उनको आपकी पोस्ट अच्छी लगी तो वे आपके अकाउंट को फॉलो भी कर सकते है!
जब आप अपने कैटेगरी से सबंधित किसी दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट या पेज के किसी पोस्ट पर लाइक या कमेंट करते हैं तो इससे इंस्टाग्राम का Ranking Factor आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को एक बहुत अच्छा Boost देता है। इससे होता यह हैं कि जब आप अपने कैटेगरी से सबंधित किसी दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइक या कमेंट करते हैं, तो उस इंस्टाग्राम पेज को जितने लोग फॉलो किए रहते हैं उन तक आपका पोस्ट बहुत जल्दी पहुंच जाता है। और वे लोग आपके Instagram अकाउंट को फॉलो करने लग जाते हैं।
Paid Ads से Instagram Par Follower Kaise Badhaye
अगर आप बहुत कम समय में इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाना चाहते हैं तो आप Instagram Paid Ads का सहारा ले सकते हैं! जेसा की हमने आपको बताया की जितने ज्यादा लोगो तक आपको पोस्ट और प्रोफाइल पहुंचेगी उतने ज्यादा आपके फॉलोअर्स बनेगे और Ads इसका सबसे आसान और तेज़ तरीका है।
ऐसा नहीं है की बहुत सारे रुपये लगाने पड़ेगे ads में, इंस्टाग्राम पर आप सिर्फ 80rs में 5000 users तक अपनी पोस्ट को पंहुचा सकते है!
फॉलोअर्स बढ़ाने वाली Apps का उपयोग करे
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप Instagram Followers बढ़ाने वाला Apps का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसे बहुत सारे ऐप्स हैं जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेज़ी से फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। लेकिन ये तरीका सही नही है इससे रियल followers नहीं बड़ते है! केवल संख्यात्मक रूप से बड़ते है! आपको बता दे की ये Apps आपके followers बढ़ा तो देती है लेकिन इनका इस्तेमाल करना उतना सेफ नहीं होता साथ ही फॉलोअर्स भी geniune नहीं मिलते।
Follower Gir
FollowerGir एक कॉइन आधारित एप्लीकेशन है जो आपको कुछ कॉइन के बदले रियल इंस्टाग्राम फॉलोवर देता है!
Getinsta
Getinsta Mod एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको इंस्टाग्राम पर तेजी से लाइक पाने के अलग – अलग तरीके प्रदान करता है!
Insta followers pro
इंस्टाग्राम फॉलोवर बढ़ाने की यह एक बहुत ही अच्छी Apk है जिसे डाउनलोड करके आप इंस्टाग्राम पर फॉलोवर के साथ लाइक भी बढ़ा सकते हैं!
Popular Up
अगर आप इंस्टाग्राम पर तेजी से अपने followers बढाना चाहते हैं तो Popular Up भुत ही शानदार तरीका है, यह Apk भी आपको अन्य Apk की तरह जल्दी फॉलोवर बढ़ाने में मदद करता है!
ये विडियो अवश्य देखे Instagram Par Follower Kaise Badhaye
FAQs about Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2023 Me
1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
आप निम्न प्रोसेस करके 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स बड़ा सकते है!
-
- अपने Instagaram Account को प्रोफ़ेशनल अकाउंट में बदले …
- एक ही कैटेगरी पर कंटेंट बनाए !
- अपने इंस्टाग्राम पर Quality कंटेंट publish करे!
- रेगुलर पोस्ट डाले!
- अपने Instagram Account पर Reels पब्लिश करें!.
- पोस्ट में #Hashtag काउपयोग अवश्य करें!
- अपने इंस्टाग्राम पर Story को पब्लिश करें!
आदि तरीको से आप followers बड़ा सकते है!
इंस्टाग्राम पर apps द्वारा फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
Getinsta – Getinsta Mod एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको इंस्टाग्राम पर तेजी से लाइक पाने के अलग – अलग तरीके प्रदान करता है!
Insta followers pro – इंस्टाग्राम फॉलोवर बढ़ाने की यह एक बहुत ही अच्छी Apk है जिसे डाउनलोड करके आप इंस्टाग्राम पर फॉलोवर के साथ लाइक भी बढ़ा सकते हैं!
Instagram पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?
इंस्टाग्राम पर 10k Followers पर आप 10 से 20 हजार रूपए तक कमा सकते हो। 10k Followers यानि 10000 followers के साथ आप Refer & Earn से पैसे कमा सकते है।
Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है?
Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स Football Player “Cristiano Ronaldo” के है। Cristiano Ronaldo के इंस्टाग्राम पर 337 Million फॉलोवर्स है।
इंस्टाग्राम reels से पैसे कैसे कमाए?
Instagram Reels से पैसे कमाने का Best तरीका
-
-
- कोई एक Niche डिसाइड करे :
- Top 10 Instagram reels niches.
- 10-15 reels video के ideas लिखें
- रोज एक वीडियो बनाए :
- Hashtag (#) का उपयोग करें
- Top 10 Trending Reels Hashtag:
- Story में video लगाए! इस तरह आप reels से पैसे कमा सकते है!
-
निष्कर्ष
इस Article के माध्यम से हमने आपको Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2023 Me ( 12 Best तरीके ) की पूरी जानकारी आसान शब्दों में दी है. अगर आप इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करते हैं तो आपकी Follower की संख्या में इजाफा होगा जिससे आपके पास इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प मौजूद होंगे!
इस post में बस इतना ही, आशा करते हैं आपको यह post जरुर पसंद आयी होगी, इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव आपके पास हो तो आप हमे लिख सकते है! व् इसे अपने परिचितो,दोस्तों,रिश्तेदारों के साथ भ जरुर शेयर करें ताकि वे भी इंस्टाग्राम पर followers बड़ा सके व पैसे कमा पायें! धन्यवाद् !!
1 Comment
Pingback: Metaverse Kya Hai? Metaverse टेक्नोलॉजी कैसे काम करता है? हिंदी में - helping4ever