नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023 Me (बेस्ट तरीका हिंदी में) | Google Pay क्या है | Google Pay से घर बैठे पैसे कैसे कमाए | Online Paise Kaise Kamaye Google Pay के फायदे और Google Pay पैसे कैसे कमाए | Google Pay Se Paise Kaise Bheje आदि के बारे मे जानेंगे! आज देश के हर क्षेत्र में Internet और Online सेवाएं मौजूद है! आज के इस आधुनिक युग में हर कोई मोबाइल, स्मार्टफोन, Technology का इस्तेमाल कर रहा है! अगर हम बात करे Online Transactions कि तो हमारा देश इसका पुरा लाभ उठा रहा है!
आजकल हर कोई ऑनलाइन पेमेंट कर रहा है एक छोटे से सब्जी के ठेले से लेकर एक शॉपिंग मॉल तक में ऑनलाइन पेमेंट का यूज़ हो रहा है। आप सब जानते है की Google Pay आज के समय में कितना पॉपुलर app है व सभी लोग अलग अलग कार्य के लिए इसका इस्तमाल करते है व अगर आप चाहे तो गूगल पे का इस्तमाल करके कमाई भी कर सकते है! आज हम आपको Google Pay की सम्पूर्ण जानकारी बताएंगे!

Google pay क्या है (Google Pay In Hindi)
दोस्तों, आपने मोबाइल से पैसा ट्रान्सफर करने के बारे में बहुत सुना होगा, आजकल बहुत सारे एप money transfer करने की सुविधाए दे रहे है जो की आज UPI यानी (Unified Payment Interface) बेस्ड Transaction सिस्टम का उपयोग करते है! जैसे कि–paytm, फ़ोन PAY, BHIM एप आदि, इन्हें पेमेंट वॉलेट भी कहा जाता हैं!
ऑनलाइन पेमेंट की डिमांड को देखते हुए गूगल जैसी कंपनी ने भीअपना स्वयं का payment wallet लांच किया ! जिसको पहले Google Tez के नाम से जाना जाता था!, लेकिन बाद में Google Pay कर दिया गया! इसे बनानी वाली गूगल अमेरिका की दिग्गज कंपनी है!

Google Pay से आप किसी भी खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते है! व इसके साथ ही इस app से आप मोबाइल रिचार्ज, सभी तरह के बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग, insurance, जैसी कई तरह की सुविधाएं मिलती है जिससे की Google Pay का इस्तमाल करके आप कई तरह के कार्य अपने मोबाइल से ही कर सकते है! इसके द्वारा पेमेंट करने के लिए आपको अपने Bank Account को Google Pay के साथ लिंक करना पड़ता है । इसका उपयोग करके आप आसानी से कहीं भी Payment भेज सकते और मंगा सकते है । Google Pay बिलकुल Safe और Secure है! क्योकि इसे गूगल द्वारा ऑपरेट किया जाता है!
|
विवरण |
App name | Google Pay App |
Total Downloads | 500 Millions+ |
Star Ratings | 4.3+ Ratings |
Reviews | 8.64 Lakhs |
Sign-up बोनस | Free ₹100 Indian Rupees |
डेली Earning | 1000 रुपए |
Payment Options | बैंक ट्रान्सफर, UPI |
App Size | 22 mb |
यह भी पड़े:_
Google Pay Install कैसे करें?
Google pay से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फोन में Google Pay को install करना जरुरी है व इसमें अकाउंट बनाने के लिए आप इस तरीके को अपना सकते है!
-
- सबसे पहले आप अपने फोन में Play Store से Google Pay इनस्टॉल कर ले! अब आप इसे ओपन करे व इसमें बैंक अकाउंट में लिंक्ड मोबाइल नंबर डाले
- अब आपको Google Pay पर लॉग इन करने के लिए पिन generate करने का option मिलेगा इसमें आप अपनी पसंद का कोई भी PIN बना ले!
- अब आपको इस app में add bank account का विकल्प दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करना है
- अब आपके सामने कई बैंक के नाम आएंगे उसमे से आपका खाता जिस बैंक में है उसपर क्लिक करें! अब आपको सिम सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा उसमे आपको जो सिम बैंक से लिंक है उसे चुनना है
- अब स्वतः आपका खाता आपके Google Pay अकाउंट से लिंक हो जायेगा! अब आपको Google Pay पर ट्रांजैक्शन पासवर्ड या पिन generate करने का option मिलेगा इसमें आप अपनी पसंद का कोई भी PIN बना ले! यह दिन हमेशा सीक्रेट रखें किसी को भी ना बताए
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने Google Pay अकाउंट में अपना बैंक अकाउंट जोड़ सकते है व इससे पैसे कमा सकते है पैसे कमाने के विभिन्न महत्वपूर्ण तरीके हमने नीचे बताए हैं।
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye | गूगल पे से पैसे कैसे कमाए?
Google Pay से पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकिन मैं तो महत्वपूर्ण तरीके हैं कैशबैक द्वारा पैसे कमाना वह किसी को गूगल पर ऐड करके स्टार्ट करवा कर पैसे कमाना।
Google Pay Referral Se Paise Kamaye
यदि आप Google Pay को किसी दूसरे यूज़र या व्यक्ति को अपने लिंक से Google Pay ऐप शेयर करते हैं तो आपको Google Pay App द्वारा ऑफर के अनुसार ₹100 या ₹200 का कैशबैक दिया जाता है यह कैशबैक आपके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है लेकिन यह कैशबैक आपको जब मिलता है जब वह यूजर या व्यक्ति आपके link से Google Pay ऐप को डाउनलोड करता है और अपना अकाउंट बनाकर पैसे ट्रांजैक्शन करता है इसके कुछ समय बाद ही आपको कैशबैक मिल जाएगा
Referal program से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले google pay app को ओपन करना है व आपको प्रोफाइल फोटो वाला आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करना है व बादमे आपको invite का option मिल जायेगा वहां से आप किसी को भी invite कर सकते है! अगर आप इसका प्रोमोशन ढंग से करते हैं तो आप सोच भी नहीं सकते की कितने पैसे आप कमा सकते हो, और अगर आपका सोशल नेटवर्क बड़ा है, आप कोई youtube या फेसबुक पेज चलाते हैं या व्हाट्सएप पर बहुत सारे लोगों से जुड़े हैं तो आपको बहुत सरे पैसे कमा सकते है!
Google pay से Money Transfer से पैसे कमाना
Google pay के द्वारा मनी ट्रांसफर करके भी पैसा कमा सकते हैं Google pay द्वारा समय-समय पर कई कैशबैक व ऑफर लॉन्च किए जाते हैं जिनका फायदा उठाकर हम पैसे कमा सकते है।
जब आप किसी को पेमेंट भेजते हैं तो Google pay द्वारा आपको cashback दिया जाता है ऑफर के अनुसार ! यह cashback आपको 10 रूपये से लेकर 200 रूपये तक हो सकता है!
Google Pay से कैशबैक एवं ऑफर से पैसे कमाए
Google Pay से पैसा कमाने का यह दूसरा तरीका है जो आप लगभग जानते होंगे और इसका लाभ भी उठा रहे होंगे आज बहुत से कार्य लोग मोबाइल से करते हैं जैसे बिजली का बिल जमा करना, पानी का बिल जमा करना, DTH/ Cable TV रिचार्ज करना, मोबाइल रिचार्ज करना, Broadband/ Landlin रिचार्ज करना. गैस सिलेंडर बुक करना और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना यह सब कार्य करने पर आपको गूगल पे ऐप द्वारा कैशबैक दिया जाता है साथ ही Google Pay ऐप और अधिक ऑफर उपलब्ध करवाता है जिससे आप और अधिक पैसा कमा सकते हैं !
यह भी पड़े:_
FAQs About Google Pay Se Paise Kaise Kamaye
1000 रोज कैसे कमाए?
1000 प्रतिदिन कमाने के लिए आप
-
-
- ब्लॉगिंग कर सकते है!
- ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते हैं,
- फ्रीलांसिंग कर सकते हैं,
- शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं।
-
पैसे कमाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
पैसे कमाने के लिए कुछ बेस्ट apps जैसे की
-
-
- गूगल pay,
- मीशो एप,
- Mall91,
- paytm,
- Reward Supreme,
- Amazon Pay,
- Instagram,
- ludo king आदि है जिनसे आप अच्छे खासे पैसे बना सकते हो!
-
गूगल पे पर अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए?
गूगल pay पर अकाउंट बनाने के लिए
-
-
- आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिय्र!
- मोबाइल नम्बर जो की उस बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए! और
- उस अकाउंट नम्बर पर एक्टिव ATM कार्ड होना चाहिए!
-
इन तीनो चीजो से आप गूगल pay बना सकते है!
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल में हमने आपको “Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2023 Me (बेस्ट तरीका हिंदी में)” इसके बारे में जानकारी दी है आशा है की आपको Google pay से पैसे कमाने के बारे में यह पोस्ट उपयोगी लगी होगी!
इससे जुड़ा कोई भी सवाल पूछना चाहे या सुझाव देना चाहे तो आप हमे कमेंट के द्वारा बता सकते है! अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर अपने मित्रो,परिचितों,रिश्तेदारों से शेयर जरूर करें! धन्यवाद् !!
2 Comments
Pingback: Meesho App क्या है? Meesho App से पैसे कैसे कमाए? 2022 में - helping4ever
Pingback: ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज | Best Online Business Ideas in Hindi 2023 - helping4ever