Google से पैसे कैसे कमाए? 2022 में! गूगल से पैसे कमाने के 10 तरीके
नमस्कार दोस्तो, आज के इस लेख में हम आपके साथ में गूगल से पैसे कैसे कमाए ( Google Se Paise Kaise Kamaye ) इसके बारे में जानकारी शेयर करने वाले है। आज के समय में बहुत से लोग Online Paise कमाने के बारे में जानते हैं। लोगों के पास Online Paise कमाने के लिए बहुत से तरीके हैं उनमे से सबसे ज्यादा चर्चित Google ही है!
आज कहीं सारे लोग Smartphone इस्तेमाल करते है और हर Smartphone में Google होता है. आप दुनिया के कोई भी सवाल का जवाब Google पर ढूंढ सकते है हर चीज़ आपको Google पर मिल जाती है. आप भी चाहते है की आप दुनियाँ की सबसे बड़ी कंपनी गूगल के लिए काम करें और उससे पैसे कमाएं तो यह आपकी पूरी मदद करेगा। गूगल से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ टाइम अच्छी मेहनत करनी होगी और थोड़ा धैर्य भी रखना होगा। इस लेख में आपको गूगल से पैसे कमाने के 10 तरीकों के बारे में पता चलेगा जिनकी मदद से आप हर महीने 1 लाख रुपए से ज्यादा कमा सकते है।

Google क्या है What is Google In Hindi
गूगल दुनिया का सबसे बडा Search engine है। गूगल की मदद से हम Internet पर मौजूद लगभग सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं जैसे कि अगर आप मनोरंजन,विज्ञानं, खेल से संबंधित कोई जानकारी चाहते हैं तो गूगल पर आप सीधा जाकर सर्च कर सकते हैं और आपके सामने तमाम Blogs और Website की जानकारी दिखा दिए जाएंगे।
Google एक अमेरिकन Multinational Technology Company है जो Internet से सबंधित Service और Product जैसे Online Advertising,Technologies, Search Engine, Cloud Computing आदि सर्विसेज उपलब्ध कराती है!
Google का पूरा नाम Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth है और यह एक American Company है। जिसकी शुरुआत साल 1995 में PHD करने वाले दो छात्र Larry Page और Sergey Brin ने किया था। Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जो आपको बहुत सी फ्री सर्विस देता है। गूगल के बहुत सारे Products हैं जैसे कि Gmail, Blogger, Google Drive, Google Docs, Google Maps, YouTube, Chrome Browser, Play Store, Adsense, AdMob, आदि है जिनकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन Google से पैसे कमा सकते है।
विडियो अवश्य देखे:-
Google Se Paise Kaise Kamaye (Rs.3500/Day) In 2022 | Part Time Jobs For Students
गूगल से पैसे कमाने के 10 तरीके
हमने आपको बताया की गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट हैं और लगभग हर Product से अच्छी कमाई की जा सकती है, पर आज के इस पोस्ट में मैं आपको कुछ सबसे बेहतरीन गूगल से पैसे कमाने के तरीके बताने वाले है।
तो चलिए जानते हैं वो कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे आप कमाई कर सकते हैं।

1. Blogger से पैसे कमाए
गूगल से पैसे कैसे कमाए ( Google Se Paise Kaise Kamaye ), में सबसे आसान,पहला तरीका ब्लॉग से पैसा कमाना है! Blogger.com गूगल का हीं एक Free Blogging Platform है जिसकी मदद से आप अपना Free Blog बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं Internet पर किसी भी तरह की जानकारी लिखकर लोगों को पहुंचाना ब्लॉगिंग कहलाता है।
Blog बनाने के लिए आपको अपनी पसंद या रूचि अनुसार एक Niche या टॉपिक सेलेक्ट करनी होती है, Niche एक केटेगरी होती है जिसके विषय में आप ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे. Niche सेलेक्ट करने के बाद आपको keyword research करना होगा! जब आप Blogging सीख जायेंगे तो आसानी से पैसे कमा सकते हैं! Blog से पैसा कमाने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। क्योंकि यह एक ऐसा तरीका है जिसे आप हर दिन 80$ से 100$ कमा सकते है।
अगर आप डिटेल में ब्लॉग बनाने के बारे में जानना च्चते है तो इसे अवश्य पड़े:-
2. Youtube से पैसे कमाए
आप सभी जानते हैं यूट्यूब गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो कि इंटरनेट पर दूसरा सबसे बड़ा Search Engine है। रोजाना ना जाने कितने लाखों-करोड़ों लोग यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं और अपने मनोरंजन के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं।
अगर आप Youtube के द्वारा पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपना एक चैनल बनाना होगा जो कि बहुत ही ज्यादा आसान है और आप इसे अपने मोबाइल पर ही बना सकते हैं। इसके बाद आप आसानी से यूट्यूब पर अपने बनाए हुए वीडियो अपलोड कर सकते हैं और यूट्यूब के नियम के अनुसार जब आपके चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 Hours Watchtime पूरा हो जाएगा तब आप यूट्यूब Monetization के लिए आवेदन कर सकते हैं। जैसे ही आपका Channel Google से Monetize हो जाएगा आप आसानी से पैसे कमा सकते है! इसके अलावा यूट्यूब से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं जैसे कि Affiliate Marketing, Sponsorship, Referral Program, Course Selling आदि।
यदि आप डिटेल में जानना चाहते हैं कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? तो इसके लिए आप हमारे पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
3. Google Adsense से पैसे कमाए
गूगल AdSense इंटरनेट पर पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। दुनिया भर के लाखों लोग इस Tool का उपयोग करके अच्छी कमाई कर रहे हैं। AdSense गूगल का एक Advertising प्रोडक्ट है अगर आपके पास कोई ब्लॉग, वेबसाइट है या फिर आपका एक यूट्यूब चैनल है तो आप गूगल ऐडसेंस के द्वारा अपने ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Google Adsense एक Ads Network है। जो अपने Ads के लिए सबसे ज्यादा पैसे देता है। जब कोई Visitors विज्ञापनों पर क्लिक करता है, तो उसके बदले में आपको Pay किया जाता है। अगर आप गूगल एडसेंस की मदद से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इससे जुड़ी प्राइवसी पॉलिसी को फॉलो करना होगा।
Social Media se paise kaise kamaye 2022 me सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए
4. Google Play Store से पैसे कमाए
Google Se Paise Kaise Kamaye? आज हर व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन जरूर होता है और फोन में एक Application होगा जिसका नाम है गूगल प्ले स्टोर। यहां से एप्स और गेम्स डाउनलोड किए जाते हैं।
पर क्या आप जानते हैं गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? दरअसल गूगल प्ले स्टोर पर आपको जितने भी गेम्स और apps दिखते हैं वो आप जैसे और हम जैसे लोग ही डालते हैं और इन Apps में देखने वाले Ads और बाकी कुछ माध्यम से पैसे कमाए जाते हैं।
अगर आप एक ऐप डेवलपर हैं तो आप घर बैठे आसानी से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। अपना 1 app बनाकर प्ले store पर डाल दे! जब लोग उस एप को खरीदेंगे तो आप इस तरह गूगल से पैसे कमा सकते है!
गूगल प्ले स्टोर पर आपको ऐसे हजारों में एप्प मिल जाएंगे जो आपको छोटे छोटे टास्क देते है यां फिर उन एप्प को आप किसी को रेफर करके डाउनलोड करवाते है तो इसके बदले में आपको पैसा दिया जाता है।
5. Google AdWords से पैसे कमाए
Google Adwords के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं और प्रोडक्ट को बिक्री को बढ़ा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
गूगल एडवर्ड आपको यह सुविधा देता है कि आप अपने बनाए हुए प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ऐड के माध्यम से पहुंचा सकते हैं। Google Adwords गूगल का एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके द्वारा आप गूगल या YouTube पर अपने प्रोडक्ट के लिए Paid विज्ञापन चलाकर अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं!
Instagram Se Paise Kaise Kamaye? 2022 में Instagram से पैसे कमाए
6. Google Opinion Reward से पैसे कमाए
Google Opinion Rewards गूगल की एक ऐसी सर्विस है जिसमें आप आसान Survey को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं.
यह एक Google का Survey App है आप इससे कमाए गए पैसों का उपयोग Play Store से कुछ भी खरीदने के लिए कर सकते हैं। इसमें आपको कुछ छोटे छोटे Surveys करने होते हैं। इन Surveys में आपको कुछ छोटे छोटे सवालों का जवाब देना होगा। और आपको हर Survey के बाद कुछ पैसे मिलेंगे। Google Opinion Reward का इस्तेमाल करने के लिए आपको यह Steps Follow करने होंगे। सबसे पहले आपको Google Opinion Reward को download करना है। अब आपको Google Opinion Reward पर अपने Google Account से Sign Up करना है। अब आपको एक Survey करना होगा अब आपको समय समय पर Survey आएंगे और आप उन्हें करके पैसे कमा सकते हैं।
7. Google Pay (G-Pay ) se Paise Kaise Kamaye
वर्तमान में बैंकिंग लेनदेन में UPI बेस्ड पेमेंट ज्यादा हो रहा है! Google Pay एक ऑनलाइन बैंकिंग एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप पैसों की लेनदेन कर सकते हैं, अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं और रिचार्ज कर सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग के अलावा Google Pay आपको पैसे कमाने का अवसर भी देता है!
Google Pay पर बिजली बिल, फोन बिल, पानी का बिल भरकर आप रिवार्ड पॉइंट भी earn कर सकते है। गूगल पे आपके लिए घर बैठकर गूगल से पैसे कमाने का एक सबसे अच्छा तरीका है।
8. Google Meet से पैसे कमाए
Google Meet भी एक गूगल का ही विडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस है जिसके द्वारा आप एक साथ कई लोगों के साथ विडियो कॉल कर सकते हैं . अनेक सारे लोग Google Meet के द्वारा Live Workshop करके, Paid ट्रेनिंग देकर, ऑनलाइन कोचिंग देकर आदि तरीकों से पैसे कमा रहे हैं. आप भी इन तरीकों के द्वारा Google Meet से पैसे कमा सकते हैं.
9. Google Classroom से पैसे कमाए
Google Classroom गूगल की एक डिजिटल क्लास सर्विस है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन क्लास बनाकर पढ़ा सकते हैं, साथ में ही बच्चों को होमवर्क भी दे सकते हैं. ऑनलाइन शिक्षा के लिए यह एप्लीकेशन बहुत बेहतर है. आप Google Classroom के द्वारा बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं.
10. Google Map से पैसे कमाए
Google Map भी गूगल की एक बेहतरीन सर्विस है जिसका उपयोग आप कही आने जाने के लिए करते है! किसी अनजान शहर या जगह पर आप Google Map की सहायता से जा सकते है
Google Map से पैसे कमाने के लिए आपको गूगल पर किसी भी शॉप यां बिज़नस को लिस्ट कर उसे वेरिफ़ाई करवाना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले उन दुकानों से कांटैक्ट करना होगा जो अपनी दुकान को Google Map पर लिस्ट करना चाहते है। इसके बाद आप उन दुकानदार को या बिज़नस ओनर को कह सकते है की हम आपकी दुकान को Google Map पर लिस्ट कर देंगे। जिसके बदले में आप उनसे 500 से 1000 रुपए चार्ज कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको Google Se Paise Kaise Kamaye गूगल से पैसे कैसे कमाए? गूगल से पैसे कमाने के 10 तरीको के बारे में बताया अगर आप गूगल से पैसे कमाना चाहते है तो आपको धैर्य के साथ में काम करना होगा और कुछ सीखते हुए आप गूगल से अच्छे पैसे कमा सकते है।
आशा करते हैं आपको यह पसंद आयी होगी. और आपको इस Post से संबंधित कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में हमें पूछ सकते हैं! अगर आपको इस पोस्ट से फायदा पहुंचा हो तो इस post को अपने परिचितों,मित्रो, रिश्तेदारों के साथ Share अवश्य करे! धन्यवाद्!!
2 Comments
Pingback: Blogging se paise kaise kamaye? Blogging से पैसे कैसे कमाए? 2022 में How to make money from blogging? - helping4ever
Pingback: Facebook se paise kaise kamaye? Facebook से पैसे कमाने के 8 तरीके - helping4ever