नमस्कार दोस्तों,आज हम Facebook Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बात करेंगे! ज्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल फोटो शेयर करने, like करने, comments करने और दोस्तों के संपर्क में रहने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं।
फेसबुक आज के समय में सबसे बड़ी social नेटवर्किंग साईट बन गयी है! और अगर आप daily कुछ समय फेसबुक का उपयोग करते हो, तो आप घर बैठे facebook से पैसे कमा सकते है व् अपना खर्च निकाल सकते है!

आज इंडिया में भी फेसबुक का प्रयोग 32.5 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे हैं । लेकिन ज़्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए करते हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि फेसबुक का इस्तेमाल करके आप बहुत पैसा कमा सकते हैं।
ये विडियो अवश्य देखे:-
Facebook Se Paise Kaise Kamaye | Make Money From Facebook
Facebook क्या है?
Facebook एक social networking साईट है जो लोगो को आपस में एक दुसरे से कम्यूनिकेट करने का एक बेहतरीन plateform है! इसकी मदद से अपने मित्रो,परिवार, परिचितों या अनजान लोगो से भी online बाते कर सकते हो!
फेसबुक एक online फ्रेंड बनाने या कम्युनिटी बनाने का plateform है! फेसबुक बिलकुल फ्री है! इसका उपयोग करने क्र लिए केवल आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन होना जरुरी है! इस आर्टिकल में हम आपके साथ फेसबुक से पैसे कैसे कमाए से जुड़े कई तरीके शेयर कर रहे हैं जिन्हें अपनाकर कोई भी person फेसबुक पर हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकता है।
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या जरूरी है?
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको एक फेसबुक अकाउंट की जरूरत होगी जिससे आप फेसबुक चला सकें। फेसबुक चलाने के लिए आपके पास मोबाईल, कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना चाहिए।
एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी आपके पास होना चाहिए। फेसबुक से कमाई करने के लिए आपके Audience की ज़रूरत पड़ेगी। अपने Creative माइंड से आपको सोचने की जरूरत होगी ताकि आप अपनी कमाई को बढ़ा सकें।
Facebook से पैसे कमाने के 8 तरीके
मित्रो हम आपको फेसबुक से अच्छी कमाई करने के सर्वोत्तम तरीके बताएँगे जिन पर आप मेहनत करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है! फेसबुक पर एक अच्छी कम्युनिटी बनाकर आप फेसबुक से अच्छी कमाई कर सकतें है! देखा जाये तो ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनका इस्तेमाल कर आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं. जिनके बारे में आज हम जानेंगे।

- facebook watch से पैसे कमाए
फेसबुक watch, facebook की एक न्यू video streaming service है जिसे फेसबुक ने 2017 में लांच किया था! facebook watch एक विडियो on डिमांड सेवा है!
facebook watch को विडियो कंटेंट creators के लिया बनाया गया है! इस सर्विस में आप youtube की तरह विडियो बनाकर पैसे कमा सकते है! इसके लिए विडियो डालकर उसे monetize कर सकते है व् पैसे earn कर अकते है!
FB वाच विडियो बनाने का तरीका;
अपने मोबाईल में सबसे पहले एक बढ़िया से वीडियो बनाएं।
अब एक Editor की मदद से Video को Edit करके आकर्षित बनाएं।
वीडियो को अब Facebook में अपलोड करदें। इस प्रकार से अन्य वीडियोज़ को बनाएं और अपलोड करें।
- Facebook पेज से पैसे कमाए
Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके फेसबुक प्रोफाइल पर एक Facebook पेज होना चाहिए, उस पेज को 1 विशेष टॉपिक पर content publish करते जाये! जब उस page पर अच्छे खासे followers हो जाये तो आप उसे मोनेटाइज कर पाएंगे और आप पैसे कमा पाएंगे!
यदि आपका फेसबुक पेज अच्छे से grow हो गया है! उस पर अच्छे खासे likes आ रहे है व् followers इनक्रीस हो रहे है तो आप उस फेसबुक page को बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हो!
Facebook पेज को बेचने के लिए पेज का आल टाइम एक्टिव होना जरुरी है!
अगर आप चाहे तो अपनी फेसबुक प्रोफाइल को फेसबुक पेज में कन्वर्ट कर सकते है!जिससे आपके सभी फेसबुक friends आपके पेज में ऐड हो जायेंगे!
Facebook पेज से पैसे कमाने के अन्य तरीके;
- Facebook पेज में Paid Posts को पब्लिश करके।
- अपने पेज को Rent पर देकर।
- यदि आपका कोई व्यवसाय है तो उसके Products को बेचकर।
- अपना कोई कोर्स या डिजिटल कंटेंट को बेचकर।
- अपनी e बुक बनाकर, बेचकर!
- इस तरह आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है!
ये विडियो अवश्य देखे:- Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye !! Facebook Page Kaise Banaye ?
3. Facebook Group से पैसे कैसे कमाए
Facebook Group से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक बड़ा ग्रुप होना चाहिए जिसमें कम से कम 10000 या फिर इससे ज्यादा मेंबर्स हो। फेसबुक में अपने विचारों, भावनाओं और Interests को सांझा करने के लिए Facebook Groups एक बेहतरीन प्लेटफार्म माने जाते हैं क्योंकि इसमें अपने जैसे बहुत सारे लोगों के साथ हम जुड़ सकते हैं।
जब आपके Facebook Group पर ज्यादा से ज्यादा Followers होंगे और आपके द्वारा डाला गया पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेंट आयेगी तो फिर बड़ी-बड़ी कंपनियां आपसे खुद ही आपके संपर्क करेगी फेसबुक ग्रुप में अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए।
फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के तरीके
ग्रुप में paid survey करके पैसे कमा सकते हैं! sponsored content पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं!
अपने प्रोडक्ट बुक या सर्विस को भी वहां पर बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
अपने Blog या YouTube चैनल पर ट्रैफिक प्राप्त करके।
अपने ग्रुप को रेंट पर दे सकते है!
4. Facebook se Affiliate Marketing karke paise kamaye
आप फेसबुक से एफिलिएट marketing करके भी अच्छे पैसे earn कर सकते है! इसके लिए आप अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, clikbank आदि कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर अच्छा पैसा कमा सकते है!
Affiliate प्रोग्राम के प्रोडक्ट को आप कहीं भी प्रमोट कर सकते हैं जैसे कि फेसबुक पेज, ग्रुप या प्रोफाइल आदि। जब आपके लिंक द्वारा कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो उसका आपको कमीशन मिलता है!
यह भी पड़े:-
Affiliate Marketing क्या है? और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
Instagram Se Paise Kaise Kamaye? 2022 में Instagram से पैसे कमाए
5. Facebook Account को sell कर पैसे कमाए
आप अपने Facebook Account को बेचकर भी पैसे कमा सकते है! आपके पास कोई फेसबुक अकाउंट बहुत ज्यादा पुराना है तो व अन्य मार्केटर्स के नजर में आता है एवं वो आपको उस अकाउंट को sell करने के लिए ऑफर करते हैं अगर उस अकाउंट में आपके अच्छे खासे फ्रेंड फॉलोअर्स है तो उसका आपको अच्छा खासा पैसा मिल सकता है।
6. विज्ञापन चलाकर Facebook से पैसे कमाए
आप फेसबुक पर अपनी आर्गेनाईजेशन या कंपनी के ऐड चलाकर अपना प्रोडक्ट के सेल्लिंग में ग्रोथ कर अपना प्रॉफिट बड़ा सकते है! इसप्रकार फेसबुक से पैसे कमा सकते हो!
यदि आप अपने Products को नहीं Sell करना चाहते तो आप दूसरों के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं और कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
7. फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाए
फेसबुक मार्केटप्लेस में आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं! यदि आपकी कोई शॉप है या आप कही कम् करते है तो आप अपने शॉप के products को फेसबुक पर list कर सकते है! जब फेसबुक यूजर उस प्रोडक्ट्स को देखकर प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आपको मेसेज करते है तो आप इस प्रकार अपनी सेल्स बढाकर अच्छा पैसा कमा सकते है!
इस आसान प्रक्रिया से अपने Product को बेच सकते हैं। आपके लोकल एरिया में Automatically आपके Products को Show करता है। इससे आप अपनी ऑनलाइन बिक्री को आसानी से बढ़ा सकते हैं। दूसरे प्लेटफार्म की तरह इसमें कमीशन नहीं लिया जाता।
8. Facebook के ज़रिये सोशल ट्रैफिक प्राप्त करके पैसे कमाए
यदि आप एक ब्लॉगर है या आपका कोई youtube चैनल है, तो आप उस पर ट्राफिक लाने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते है! आपके पास कोई बड़ा फेसबुक पेज या ग्रुप है तो उसके लिए आप ब्लॉग या वेबसाइट या youtube की लिंक शेयर करके ट्राफिक बड़ा सकते है! व् पैसे कमा सकते है! फेसबुक द्वारा ट्रैफिक प्राप्त करके आपकी कमाई काफी बढ़ सकती है।
यह भी पड़े:- Google से पैसे कैसे कमाए?
Instagram Se Paise Kaise Kamaye? 2022 में Instagram से पैसे कमाए
Social Media se paise kaise kamaye 2022 me सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
दोस्तों, हमने आपको Facebook se paise kaise kamaye? Facebook से पैसे कमाने के 8 तरीके के बारे में बताया है, जिनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी तरीका अपना सकते हैं।
यदि आपको फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, से जुड़े किसी तरीके के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो,तो तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो या आपको इस लेख से कुछ फायदा मिल सके तो आप इसे अपने दोस्तों,रिश्तेदारों व् परिचितों के साथ शेयर कर सकते है! धन्यवाद्!!
2 Comments
Pingback: Google Pay Se Paise Kaise Kamaye? 2022 में - helping4ever
Pingback: Facebook Page Kaise Banaye? फेसबुक पेज बनाये 5 मिनट में - helping4ever