नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की “Facebook पेज क्या है? Facebook Page Kaise Banaye? फेसबुक पेज बनाये 5 मिनट में!”फेसबुक पेज बनाने के फायदे क्या होते है! Facebook Page से पैसे कैसे कमाए? आदि के बारे में स्टेप बाय स्टेप गाइड व् फेसबुक पेज के बारे में विस्तार से जानेंगे!
अधिकतर लोग फेसबुक का इस्तेमाल फोटो शेयर करने, like करने, comments करने और दोस्तों के संपर्क में रहने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं। अपने business के लिए कस्टमर ढूंड सकते हैं और अपने प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ा सकते हैं. इन सब कार्यो को करने के लिए आपको जरुरत होती है Facebook Page की. लेकिन कई फेसबुक यूजर ये जानते ही नहीं हैं Facebook Page Kaise Banaye? जाते है!
. Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके फेसबुक प्रोफाइल पर एक Facebook पेज होना चाहिए, उस पेज को 1 विशेष टॉपिक पर content publish करते जाये! जब उस page पर अच्छे खासे followers हो जाये तो आप उसे मोनेटाइज कर पाएंगे और आप पैसे कमा पाएंगे!
दोस्तों यदि आपका फेसबुक पेज अच्छे से grow हो गया है! उस पर अच्छे खासे likes आ रहे है व् followers इनक्रीस हो रहे है तो आप उस फेसबुक page को बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हो! तो आइए जानते है Facebook Page Kya Hai और Facebook Page Kaise Banate Hain के बारे में पुरे विस्तार से हिंदी में।

फेसबुक पेज क्या है (What is Facebook Page in Hindi)
Facebook Page, फेसबुक द्वारा उपलब्ध कराया गया एक feature है, जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने business या वेबसाइट की मार्केटिंग कर सकता है,अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकता है या डिजिटल मार्केटिंग कर सकता है! अपने बिजनेस की सेल्स बढ़ा सकता है। आप एक Facebook Page बना सकते हैं और उसमें नियमित रूप से उपयोगी कंटेंट पब्लिश करके अधिक से अधिक लोगों को अपने पेज से जोड़ सकते हैं!
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें आप अंदर लोगों को जोड़ सकते हैं जबकि फेसबुक में आप अधिकतम 5000 लोगों को ही आपकी फ्रेंड बना सकते हैं ऐसे फ्रेंड लिस्ट में रख सकते हैं इसके अलावा Facebook Page में सभी प्रकार के ऑप्शन जैसे कि लाइक शेयर सब्सक्रिप्शन आदि ऑप्शन दिए जाते हैं। हर कोई व्यक्ति जिसका फेसबुक पर अकाउंट है वह Facebook Page बना सकता है,आपको फेसबुक पर विज्ञापन चलाने के लिए भी Facebook Page की जरुरत होती है! Facebook Page के द्वारा आप अपने बिजनेस या व्यापार को अच्छा grow कर सकते हैं।
फेसबुक पेज के लाभ (Benefits of Facebook Page in Hindi)
Facebook page के कई सारे फायदे हैं! facebook page तो सभी लोग जानते हैं लेकिन इसे कैसे इस्तेमाल करना चाहिए और फायदे क्या क्या हैं इसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नही होता हैं। आइए फेसबुक पेज के के फायदों को विस्तार से नीचे समझते हैं!
-
- Facebook page से अपने business को भी promote कर सकते हैं।यदि आपका कोई brand है तो उसे facebook page के माध्यम से promote कर सकते हैं।
- आप अपने business के लिए ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट्स बना सकते सकते हैं!
- आपके Facebook page पर अच्छे followers होने के बाद sponsorship भी ले सकते हैं। Sponsorship का मतलब दूसरे brands को अपने facebook page में promote करना होता हैं।
- Facebook page के द्वारा आप फेसबुक पर पेड विज्ञापन चला सकते हैं.
- बिज़नस के लिए फेसबुक पेज में बहुत सारे Feature मौजूद हैं.
- यदि आपको logo design, resume design इत्यादि आता है तो उसकी services भी इसके through provide कर सकते हैं।
- अपना talent को दुनिया तक पहुचाने के लिए facebook page बहुत ही कारगर साबित होगा।
- facebook का खुदका monetisation tool होता हैं जिसके through आप अपने facebook page से paise कमा सकते हैं।
- यदि आपको logo design, resume design इत्यादि आता है तो उसकी services भी इसके through provide कर सकते हैं।
- आप Call to action बटन को अपने Facebook page में जोड़ कर पैसे कमा सकते हैं!
फेसबुक पेज कैसे बनायें – Facebook Page Kaise Banaye
Facebook Page पर अकाउंट बनाने के लिए आपका फेसबुक पर पहले से अकाउंट बना होना चाहिए! तो Facebook Page बनाने के लिए आप मोबाइल या लैपटॉप दोनों का यूज़ कर सकते है दोनों का प्रोसेस same होता है नीचे पर बताए गए steps को फॉलो करे।
Step 1# Login Facebook
Facebook Page बनाने के लिए सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करें! लॉग इन करने पर आपके मोबाइल स्क्रीन पर FACEBOOK का होम पेज show होगा !
Step 2# Pages
3 लाइन (menu) वाले विकल्प पर क्लिक करें और इसमें Pages को सेलेक्ट कीजिये. और इसके बाद Create वाले विकल्प पर क्लिक करें! अब नीचे पर कुछ ऑप्शन दिख रहा होगा उसमें Pages पर क्लिक करे।

Step 3# get started
जो इमेज दिख रही है उसमें गेट स्टार्ट पर क्लिक करें!

Step 4: Enter your Name
अब उसके बाद अपने पेज का कोई अच्छा सा नाम लिखे!

Step 5: Select the Category
अब आप अपने पेज के लिए एक केटेगरी सिलेक्ट इसके बाद पेज केटेगरी सेलेक्ट करें,जिस niche के लिए आपने यह page बनाया है! जैसे आपने यह पेज केवल अपने लिए बनाया तो आप इसे पर्सनल blog केटेगरी में सेलेक्ट कर सकते हैं!

Step 6 # Finish Setting up Your Page
अब आप अपने फेसबुक पेज की general setting जैसे कि Bio आदि जानकारी साथ ही अपनी website का नाम यदि कोई हो तो,E-mail एड्रेस, phone नंबर, location आपका पता, pincode और आपको पेज आपको कब ऑन रखना है, कब बंद रखना है यह सभी जानकारी डालकर NEXT पर क्लिक करें!

Step 7: Select Profile Picture (Customize your page)
photo पर क्लिक करने के बाद अपने फोटो सेलेक्ट करे फिर Next पर क्लिक करे। प्रोफाइल पिक्चर पेज पर अपलोड करे!
Action Button वाले विकल्प से अपने पेज में एक बटन जोड़ें. जैसे आपका पर्सनल ब्लॉग है तो आप Like या Follow का बटन जोड़ सकते हैं!

तो अब आपका फेसबुक पेज बनकर तैयार हैं, आप फेसबुक पेज में नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करके अपने पेज पर लाइक बढ़ा सकते हैं ! आप इस पेज से जुड़ने के लिए अपने फ्रेंड्स को इनवाइट कर सकते हैं।

फ्रेंड को इनवाइट करने के बाद next पर क्लिक करें।
Facebook page पर लाइक कैसे बढ़ाये?
Facebook page बनाने के बाद सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है उस पर likes बढाना। Facebook page तो कोई भी बना लेगा लेकिन उसमें follwers बढ़ाना हर किसी के बस की बात नही हैं उसके लिए आपको मेहनत करना होगा consistently बनानी होगी। निम्न steps लो फॉलो करके आप आपके Facebook page पर अच्छे खासे likes व् follower बड़ा सकते है!
-
- Facebook page पर लाइक बढ़ाने के लिए उस पेज का आकर्षक होना बहुत जरूरी है ताकि वह आपके audience को अट्रैक्टिव लगें!
- Facebook page पर लाइक बढ़ाने के लिए उस पेज पर को आपको अपने रेगुलर कुछ न कुछ post करना होगा। लगातार post करने से आपके page में FOLLOWER की Engagement बनी रहती हैं और लोग आपके page को देखना पसंद करते हैं।
- आप अपने फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ाने के लिए उसमें उपलब्ध INVITE आप्शन आपके फेसबुक अकाउंट से जुड़े लोगो को Facebook pageसे जुड़ने के लिए invite कर सकते हैं।
- Facebook page की पोस्ट को आपके अन्य सोशल मीडिया group में जरूर share करें। यदि किसी को आपका post पसंद आया तो वो आपके post को जरूर लाइक करेगा।
- कि आप एक यूट्यूब पर या फिर ब्लॉगर है तो आप आपके यूट्यूब चैनल या फिर ब्लॉग साईट के माध्यम से अपने व्यूअर को फेसबुक पेज के बारे में जानकारी दे सकते हैं!
- आप अपने पेज को popular pages के साथ Tie up करके अपने पेज पर ट्राफिक लाकर likes बड़ा सकते है! Popular page के साथ tie up करने पर आपका page जल्दी grow होता हैं।बहुत से पेज ऐसे हैं जिनके followers millions में हैं। इस तरह के pages के साथ tie up करने पर आपके followers बढ़ेगे और आपके page पर likes भी बढ़ेगे।
अवस्य पड़े:-
- Facebook se paise kaise kamaye? Facebook से पैसे कमाने के 8 तरीके
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye? 2022 में Instagram से पैसे कमाए
- Social Media से पैसे कैसे कमाए? (6 Best तरीके) | How to Earn Money From Social media in hindi
- Google Pay Se Paise Kaise Kamaye? 2022 में
FAQ,s About Facebook Page Kaise Banaye?
-
Q: 1 फेसबुक पेज कैसे बनता है?
फेसबुक पेज बनाने के लिए सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करे और उसके बाद फेसबुक में जाकर 3 लाइन (menu) वाले विकल्प पर क्लिक करें और इसमें Pages को सेलेक्ट कीजिये. इस तरह फेसबुक पेज बना सकते है।
-
Q: 2. फेसबुक पेज पर कितने फॉलोवर्स होने पर पैसा मिलता है?
फेसबुक पेज पर आप 10000 से अधिक फॉलोवर्स हो जाने पर फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते है और जैसे जैसे आपके followers बड़ते जायेंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलता है!
-
Q: 3. फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाते है?
फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपके फेसबुक पेज पर 10000 से अधिक फॉलोवर्स होना चाहिए इससे आप अपने पेज को मोनेटाइज़शन करके पैसे कमा सकते है इसके अलावा आप स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, कम्पनी का प्रोडक्ट प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
-
Q: 4. फेसबुक पेज पर पैसे कहाँ से मिलता है.
बड़ी-बड़ी कम्पनियां अपने प्रोडक्ट, ब्रांड वैल्यू बढ़ाने के लिए एड्स चलाते है और उसके बदले में कम्पनी आपको प्रोमोट करने पर पैसे देते है इसके अलावा आप स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, कम्पनी का प्रोडक्ट प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
अवस्य पड़े:- Meesho App क्या है? Meesho App से पैसे कैसे कमाए? 2022 में
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज आपने इस आर्टिकल में पढ़ा कि Facebook पेज क्या है? Facebook Page Kaise Banaye? फेसबुक पेज बनाये 5 मिनट में! “फेसबुक पेज बनाने के फायदे क्या होते है! Facebook Page से पैसे कैसे कमाए? जिसके बारे में विस्तार से step by step समझाया गया है!
आशा है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी! लेख से सम्बन्धित यदि आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते है! अगर आपको इस पोस्ट से कोई फायदा पंहुचा हो तो आप इसे अपने मित्रो,परिचितों व् रिश्तेदारों के स्थ शेयर अवश्य करे! धन्यवाद्!!
2 Comments
Pingback: बिना ATM के फ़ोन पे कैसे चलाए Bina ATM card ke phone pe Kaise Use Karen. Create UPI with Aadhar Card - helping4ever
Pingback: WinZo App क्या है? विंजो Game से पैसे कैसे कमाए? 2023 में Best तरीका - helping4ever