नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट मे आप जानेंगे की- Content Writing क्या है? Content Writing से पैसे कैसे कमाए? | Content Writer कैसे बने | Content Writing से पैसे कैसे कमाए | हिंदी कंटेंट राइटर कैसे बनें? | कंटेंट लेखक कैसे बनें और पैसे कमाए | Content Writer कौन होते है ? | Content Writer Meaning In Hindi? | कैसे सीखें और कंटेंट राइटर कैसे बने | Content Writing क्या है? | सीखें और पैसे कमाएं [2023] | What is Content Writing in Hindi? आदि के बारे में विस्तार से समझेंगे!
अगर आप भी आज के इस डिजिटल युग में इंटरनेट की सहायता से घर बैठे Online पैसा कमाना चाहते हैं तो Content Writing एक बहुत ही बढ़िया तरीका है! आप Content Writing से घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है! आज के युग में हर एक वेबसाइट या अन्य कोई भी सोशल प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, यूट्यूब, आदि पर आप जो भी कुछ देखते, सुनते या पढ़ते हैं वह सब कंटेंट ही होता है!
आज हर फील्ड में कंटेंट की भरमार पड़ी है और दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है हर एक platforms पर publish करने के लिए कंटेंट की आवश्यकता होती है आज content को बनाने वालों की बहुत ज्यादा डिमांड है!
आज के इस आर्टिकल में आपको Content writing kya hai, कंटेंट राइटिंग कैसे सीखें ,कंटेंट राइटर कैसे बने और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी!
Content Writing क्या है? ( Content writing kya hai )

Content Writing का अर्थ होता है लेखन कार्य द्वारा किसी भी टॉपिक से संबंधित आवश्यक जानकारी सरल व समझने योग्य फॉर्मेट में देना। Content Writing में आप दिए गए Topic या Questions के ऊपर Research कर के समझने योग्य फॉर्मेट में लिखते है ताकि जब कोई व्यक्ति उसे पढ़े. सुने या देखे तो उसे उन सवालों के जबाब तो मिले ही और उसे वह जबाब समझ में भी आये!
Content Writing कई प्रकार की हो सकती है जैसे- ब्लॉग लिखना, पॉडकास्ट के लिए स्क्रिप्ट लिखना, यूट्यूब के लिए लिखना, अखबार या मैगज़ीन के लिए आर्टिक्ल लिखना, न्यूज़ चेंनल के लिए लिखना आदि!
Content क्या होता है? (Content Meaning in Hindi?)
जब हम किसी भी Source से कुछ भी जानकारी प्राप्त करते हैं तो जानकारी को हम Text, Audio, Video या Image के Format में प्राप्त करते हैं. इन सब को ही Content कहते हैं!
Content का मतलब होता है जानकारी एक ऐसी जानकारी जिस में लोगो को Interest आये, दिलचस्प Information जिस से कुछ मज़ा आये , जानकारी मिले, उनकी कोई Problem solve हो या उन्हें कोई खास बात पता चले। जैसे हम TV या Youtube पर कुछ देखते हैं यह विडियो Content होता है, Radio में कुछ सुनते हैं, यह ऑडियो Content होता है! हम News Paper पढ़ते है यह कोई Blog पढ़ते हैं यह Text Content होता है!
Content writer कौन होते हैं ?
Content writer वह व्यक्ति होता है जो कंटेंट को सरल व समझने योग्य शैली में लिखता है। इंटरनेट पर हर समस्या को question को हल करने में एक कंटेंट राइटर की भूमिका सबसे अधिक है।वो लोग जो की content writing का काम करते है चाहे वो अपने लिए करे या फिर अपने clients, company या किसी agency के लिए।
कोई भी व्यक्ति जिसे Computer, इन्टरनेट, कोडिंग, टाइपिंग, विदेशी भाषाए आदि का अच्छा नॉलेज हो व लिखना आता है और जिसे अच्छा SEO की जानकारी है वतो वह व्यक्ति Content writer बन के अच्छा खासा पैसा कमा सकता है!
Content writer कैसे बनें? – Content Writer Kaise Bane ?
एक अच्छा Content Writer बनने के लिए कुछ पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए और उन्हें अच्छे से फॉलो करके आप एक अच्छे Content Writer बन सकते हैं।
Topic Knowledge
आप जिस भी Topic पर Content लिखना चाहते हैं उस विषय की आपको पूरी Knowledge होनी चाहिए! अगर आप अपने Readers को पूरी और सटीक जानकारी नहीं देंगे तो वह आपके Content को पढना पसंद नहीं करेंगे, इसलिए सम्बंधित विषय का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है!
Language knowledge
आप जिस भाषा का उपयोग कर रहे हैं उसका अधिकतम ज्ञान होना चाहिए और गलती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। आपको व्याकरण की मूल बातों में अच्छी जानकारी होनी चाहिए, content writing शुरु करने से पहले अपने writing skill को बेहतर बनाने का प्रयास करें।
Interest in Writing
Content Writer बनने के लिए लिखने में रूचि होना चाहिए! तभी आप एक Content Writer बन सकते है!लिखना बहुत बोरिंग कार्य है लेकिन आपको एक अच्छा कंटेंट राइटर बनने के लिए लिखने में अपनी रुचि अवश्य होनी चाहिए। जब भी आप किसी काम को करते हे तो उसके प्रति आपकी रूचि बहुत जरुरी होती है!
इन योग्यताओ के अलावा content राइटर को विषय के बारे में गहरी जानकारी,2 या 3 भाषाओं में प्रवीणता, कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, प्रेज़ेंटेशन स्किल्स, डिजिटल मार्केटिंग (SEO और वर्डप्रेस की जानकारी), रिसर्च स्किल्स, प्रूफ रीडिंग स्किल्स, क्वालिटी कंटेंट प्रदान करना, टारगेट ऑडियंस को समझना, स्टोरी कुकिंग, ऑब्ज़र्वेशन स्किल्स आदि की जानकारी अवश्य होनी चाहिए!
Content writer के प्रकार ( Types of Content Writer )
जैसा की हमने बताया की content राइटर कई प्रकार के होते है, जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं:

Blog Post Writer
वह लोग जो blog और वेबसाइट पर जानकारी को share करते हैं या फिर टिप्स और ट्रिक्स जैसी पोस्ट को लिखकर ब्लॉग या वेबसाइट पर पब्लिश करते हैं. ऐसे राइटर्स को हम ब्लॉग पोस्ट कंटेंट राइटर कहते हैं! ऐसे कंटेंट राइटर मुख्य रूप से ब्लॉग पोस्ट को लिखने का काम करते हैं वे किसी समस्या के समाधान और किसी वस्तु के बारे में जानकारी की पोस्ट लिखने का काम करते हैं! इन्हें हम आर्टिकल राइटर और आर्टिकल कंटेंट राइटर भी कहते हैं!
Media Content Writer
इनके द्वारा लिखे गए कंटेंट सिर्फ एडवरटाइजमेंट और प्रमोशन के लिए यूज किए जाते हैं ऐसे कंटेंट राइटर को हम मीडिया कंटेंट है कहते हैं!
ये मुख्य रूप से advertisement और प्रमोशन के लिए कंटेंट को लिखने का काम करते हैं ऐसे कंटेंट राइटर मुख्य रूप से एडवर्टाइजमेंट और प्रमोशन के लिए ही कंटेंट लिखते हैं. आप इनमें से किसी भी फील्ड को चुनकर उसमें कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं!
Books Content Writer
वह राइटर जो कि मुख्य रूप से बुक्स को लिखने का काम करते हैं और बुक्स के बारे में ही लिखते हैं ऐसे राइटर्स को हम बुक्स कंटेंट राइटर कहते हैं!
News Content Writer
News Content Writer वह कंटेंट राइटर होते हैं जो की ताजा खबरों और देश विदेश से जुड़ी खबरों को लिखने का कार्य करते हैं. जैसे कि हम अखबार पढ़ते हैं न्यू सुनते हैं उन अखबारों में और न्यूज़ में आने वाली सारी खबरें पहले कंटेंट राइटर के द्वारा लिखी जाती हैं!
इनके अलावा कई प्रकार के content राइटर होते है जैसे की-
-
- रिसर्च राइटर
- फाइनैंनशियल राइटर
- स्टोरी राइटर
- अकैडमिक्स राइटर
- लिरिसिस्ट
- स्क्रीनराइटर
- कॉपी राइटर
- क्रिटिक
- ट्रांसलेटर आदि!
Content Writing कैसे शुरू करें? – Content Writing in Hindi?
निम्नलिखित steps आजमाकर आप Blog Post, Website Post, Web Content, या Books लिख रहे हों, आप बेहतर Content writing कर सकते है।
Content Writing के लिए research करे
नए कंटेंट को लिखने के लिए, आपको अक्सर बहुत सारे रिसर्च करने की आवश्यकता होती है। जब आप content writing की शुरुआत करते हैं तो सबसे पहले आपको उस विषय के बारे में एक नोट बनाना होगा और रिसर्च करके उसको अच्छे से समझना होगा।
Content Writing स्किल का use करें
आप बहुत से ऐसे writer से मिलेंगे जिनकी Content Writing स्किल unique हो सकती है। आप बेहतरीन Content Writing स्किल प्रैक्टिस करके बना सकते हैं।
पॉइंट पर टिके रहें
कंटेंट का हर पार्ट एक ही topic के लिए लिखा जाता है। कंटेंट लिखते समय Main Topic पर टिके रहें और विभिन्न विषयों पर भटकने से बचें। बेशक, संबंधित चीजों के बारे में थोड़ी चर्चा करना ठीक है, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप एक content के टुकड़े में विभिन्न विचारों को नहीं मिलाएं। यह reader के पढ़ने के flow को तोड़ देगा।
Creative तरिके से कंटेंट लिखें
अपने कंटेंट में एक नया बदलाव देना ही आपके लेख या ब्लॉग को दूसरों से अलग बनाता है। real users को लाने करने के लिए वह unique content आवश्यक है। यदि आप कोई कंटेंट लिख रहे हैं,इसके लिए आपको थोड़ा अलग रचनात्मक तरिके से लिखना होगा।
Title और 1st Paragraph आकर्षक बनायें
Content Writing शुरू करने का जो सबसे पहले स्ट्रेटेजी है वह है title को अट्रैक्टिव तरिके से लिखना। Title और साथ ही पहला Paragraph दोनों ही आपकी content का सबसे अच्छा हिस्सा होना चाहिए।
कंटेंट को simple रखना चाहिए
Content Writing जब आप लिखते हैं, तो अपने दर्शकों को ध्यान में रखें और कंटेंट को शब्दों को सरल रखें। यहां तक कि एक बच्चे को भी यह समझने में सक्षम होना चाहिए कि आप क्या कहना चाह रहे हैं। साफ-साफ लिखो। इसका अर्थ है पैराग्राफ को छोटा रखना, वाक्यों को साफ-सुथरा रखना और शब्दों को readable बनाना।
कंटेंट का पूरा प्रूफरीडिंग करें
अपने कंटेंट को अच्छी तरह से प्रूफरीडिंग न करने से आपके दर्शकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। कोई भी ऐसा कंटेंट नहीं पढ़ना चाहेगा जिसमें गलतियां हों।
-
- Editing करते समय पहले उन वाक्यों को हटाएँ जो की टॉपिक के flow के साथ नहीं जाते हैं। साथ ही उन वाक्यों को हटा दें जो topic से जुड़ा नहीं है।
- एडिटिंग के दूसरे दौर में Spelling, Grammatical और विराम चिह्न गलतियों को दूर करने पर ध्यान देना चाहिए।
Content Writer को कितना पैसा मिलता है?
मित्रों कंटेंट राइटर को कितना पैसा मिलता है यहां एक मुश्किल सवाल है क्योंकि इसमें आप नए हैं तो आपको 20 से 30 पैसे Per Word लिखने के मिलेंगे, यानी कि अगर आप एक आर्टिकल 2000 शब्द के लिखते हैं तो आपको कुल ₹400 से ₹600 बन सकते हैं।
लेकिन अगर आप इस फील्ड में अपने अनुभव के आधार पर व रोज की प्रैक्टिस करते हैं और अच्छे एक्सपर्ट लेवल पर पहुंच जाते हैं तो आपको कंटेंट राइटिंग में 60 पैसे से लेकर 80 पैसे तक Per Word मिल सकते हैं, यानी कि अगर आप 2000 शब्दों के आर्टिकल को लिखते हैं तो आपको ₹1200 से ₹1600 तक मिल जाते हैं।
ये भी अवश्य पड़े:=
- Meesho App क्या है? Meesho App से पैसे कैसे कमाए? 2022 में
- Affiliate Marketing क्या है? और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
- Blogging कैसे शुरू करें? How To Start Blogging in Hindi 2022? [ 10 आसान तरीके]
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye? 2022 में Instagram से पैसे कमाए
Content Writing में रोजगार के अवसर
कंटेंट राइटिंग अगर आप ढंग से सीख जाते हैं तो इसमें रोजगार की अपार संभावनाएं हैं! इस क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न करियर अवसरों के बारे में जानें, हालांकि अक्सर लेखक सेल्फ-एम्प्लॉयड होते हैं। बहुत सारी बड़ी-बड़ी Companies , news channels, magazine, और digital marketing agencies content writers को permanent job में रखती है। content writers के लिए सबसे उपयुक्त कुछ jobs हैं-
-
- एकेडेमिक्स
- कॉपी राइटिंग
- एडिटिंग
- प्रूफरीडिंग
- वेब कंटेंट राइटर
- फ्रीलांसर्स
- ब्लॉगर्स
- स्क्रिप्ट राइटर
अगर बात करे दिल्ली, मुंबई, पुणे जैसे बड़ी बड़ी cities की तो यहाँ आपको ऐसे job ढेर सारी मिलेंगी और तो और salary package भी बहुत अच्छे मिलेंगे आप चाहिए तो content writing job join कर सकते है!
FAQs about Content Writing
-
Content Writer कैसे बनते हैं?
Content Writer बनने के लिए आप writing में सर्टिफिकेट या जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते हैं। जिससे आपको कंटेंट राइटिंग की अच्छी समझ हो जाएगी। अगर आपको अच्छा लिखना आता है, तो आप इस फील्ड से रिलेटेड कोई course करें।
-
Content Writer का मतलब क्या होता है?
वे लोग जो की content writing का काम करते है चाहे वो अपने लिए करे या फिर अपने clients, company या किसी agency के लिए, content writer कहलाते है! कोई भी इंसान जिसे Computer, laptop, mobile से type कर के लिखना आता है वो Content writer बन के अच्छा खासा पैसा कमा सकता है!
-
Content Writing जॉब कैसे करें?
आजकल बहुत सारे वेबसाइट, Blog रोज Publish हो रहें हैं और Blog Owner के पास इतना समय नहीं रहता है कि वह खुद Content Writing करें. इसलिए Content Writing करने से लिए आप उनसे Mail के द्वारा उनसे संपर्क कर सकते हो और यही उनको आपका लिखा पसंद आता है तो वे आपको काम दे देंगे!
-
फ्रीलांसिंग में content writing क्या है?
ऐसे content writer जो किसी के अधीन कार्य नहीं करते हैं उन्हें freelance content writer कहा जाता है। Freelance content writing में, आपको स्वयं ही client से order लेने पड़ते हैं और उन्हें submit कराना पड़ता है। आपको पेमेंट भी direct client के द्वारा ही की जाएगी।
विडियो जरुर देखे:- Content Writing क्या है?
निष्कर्ष
2 Comments
Pingback: WinZo App क्या है? विंजो Game से पैसे कैसे कमाए? 2023 में Best तरीका - helping4ever
Pingback: Metaverse Kya Hai? Metaverse टेक्नोलॉजी कैसे काम करता है? हिंदी में - helping4ever