नमस्कार दोस्तों आजकल समाचार में Chat GPT का नाम काफी चर्चा में है! Chat GPT एक नये ज़माने का सर्च इंजन जो कि आपके किसी भी सवाल का जवाब चंद सेकंड में लिखकर देता है! आइए जानते हैं कि Chat GPT क्या है? | Chat GPT कैसे काम करता है? | ChatGPT और Google में क्या अंतर है? | ChatGPT चैटबोट क्या है? | Chat GPT Search engine क्या है? | Chat GPT Open AI in Hindi? | HOW TO use Chat GPT Open AI in Hindi? | Chat GPT कैसे यूज़ करे? | Chat GPT website | Chat GPT का पूरा नाम क्या है? आदि सभी के बारे में जानेंगे!
Chat GPT क्या है? (Chat GPT in Hindi)
Chat GPT एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस चैट बोट सिस्टम है. जो आपको ऑनलाइन किसी भी question का जवाब Text के फॉर्मेट में बहुत ही कम समय में देता है! Chat GPT चैटबोट को Artificial Intelligence रिसर्च कंपनी OpenAI ने बनाया है।
आपको पता होगा की Google से जब भी हम कोई सवाल करते हैं तो वह उन सवालों के जवाब में संबंधित ब्लॉग या वेबसाइट की लिंक या जानकारी उत्तर के रूप में देता है। जबकि Chat GPT किसी भी सवाल के जवाब में खुद ही लिखकर अत्यंत कम समय में देता है Chat GPT किसी वेबसाइट या ब्लॉग से वह जानकारी कॉपी नहीं करता है! Chat GPT आप Chat GPT से कुछ भी पूछते है तो वो आपको इंसानों की तरह डिटेल में लिखकर उस सवाल का जवाब आकर्षक तरीके से देता है। यह जवाब एक्यूरेट भी होता है।
Chat GPT चैटबॉट को इंटरनेट से टेक्स्ट डेटाबेस का उपयोग करके ट्रेंड किया गया है। इसमें विकिपीडिया, आर्टिकल, पुस्तकों, वेबटेक्स्ट, और इंटरनेट पर उपलब्ध 570GB डेटा को फीड किया गया है। इसके ANSWERS को और भी accurate बनाने के लिए इसके सिस्टम में 300 अरब शब्द डाले गए हैं। इस पर लॉन्चिंग के 5 दिन के अन्दर ही 10 लाख यूजर बन चुके है!
Chat GPT का पूरा नाम क्या है? (Full Form Of Chat GPT)
चैट जीपीटी का पूरा नाम Chat Generative Pretrained Transformer (जेनेरेटिव प्रीट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर)। इसे NMS यानि ( न्यूरल नेटवर्क बेस्ड मशीन लर्निंग मॉडल) का अत्याधुनिक रूप भी माना जाता है।
Chat GPT को किसने बनाया?
Chat GPT को सैम अल्टमैंन की कम्पनी Open AI द्वारा 30 नवम्बर 2022 को लाँच कर दिया है! वर्ष 2015 में इस Open AI को एलोन मस्क और सैम अल्टमैंन ने मिलकर शुरू किया था. उस समय इन दोनों का कंपनी शुरू करने का उद्देश्य Artificial intelligence विकसित करना था जिससे की लोगो के काम आसानी से हल कर सके!
Chat GPT में अकाउंट कैसे बनाये?
यह चैटबोट अभी किसी भी ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। कंपनी ने अभी इसका बीटा Virsion ही लांच किया है! हालांकि यूजर्स इसे OpenAI की वेबसाइट पर ही एक्सेस कर सकते हैं। ये GPT-3 API पर बेस्ड है। मोबाइल यूजर्स Chat GPT को स्मार्टफोन में ब्राउजर की मदद से यूज कर सकते हैं। Chat GPT में अकाउंट create करने के लिए नीचे बताई गयी प्रोसेस को ध्यान से पडे:-
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र को ओपन करे!
- सर्च बार में Chat GPT टाइप करके सर्च कर देना है!
- उसके बाद आपके समाने इसकी ऑफिसियल वेबसाइट OpenAI ओपन हो जाएगी!
- अब यहां सबसे ऊपर आपको Try ChatGPT पर क्लिक करें।
- अब लॉगइन पेज ओपन होगा। यहाँ आपको अकाउंट बनाना होगा आप चाहे तो अपने ईमेल अकाउंट से भी लॉग इन कर सकते हैं!
- अब आपके स्क्रीन पर खाली बॉक्स ओपन होगा, इसमें अपना नाम इंटर कर देना है.
-
Chat GPT में अकाउंट कैसे बनाये? - इसके बाद वेबसाइट में आपको अपना फोन नंबर वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा।
- फोन नंबर वेरीफाई के लिए आपके मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा उस यहाँ इंटर करके Continue पर क्लिक कर देना है!
- इसके बाद आपको अपना अकाउंट सेटअप करना होगा।
-
Chat GPT में अकाउंट कैसे बनाये?
इन पॉइंट को पुरे करने के बाद आपका लॉग इन सक्सेस हो जायेगा इसके बाद आप चैट बोट से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।
Chat GPT के लाभ क्या है? {Benefits of Chat GPT}
-
- Chat GPT बहुत फास्ट तरीके से कम समय में उत्तर देता है।
- Chat GPT के द्वारा बना गया बनाया गया जवाब प्रेम का ही होता है कहीं से कॉपी नहीं किया जाता है!
- इससे आप इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा में सवाल पुछ सकते है!
- इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है!
- यह फ्रेंडली है! यह सर्विस 7 दिन 24 घंटे उपलब्ध रहती है!
- Chat GPT बोट में बहुत सारी ऐसी जानकारी भी है जो सर्च इंजन के पास भी नहीं है!
- यह बिलकुल फ्री है एवम बिलकुल accurate जानकरी प्रदान करता है!
Chat GPT की हानियाँ क्या है?
-
- Chat GPT कुछ ही सवालों के जवाब दे सकता है सभी सवालों के नहीं!
- अभी प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है इसका केवल बीटा वर्जन लांच किया गया है!
- यहां पूरी तरह अपडेटेड वर्जन नहीं है यह केवल वर्ष 2021 तक की जानकारी ही दे सकता है!
- यह सवालों के जवाब देते समय इमोशन, फीलिंग, एवम कंडीशन के हिसाब से उत्तर नहीं दे सकता है।
Chat GPT और Google में क्या अंतर है?
-
- Chat GPT और गूगल दोनों के में सर्च करने पर उत्तर देने की प्रोसेस में अंतर है! जैसे गूगल पर जब आप सर्च करते हैं तो वह आपको इंटरनेट पर मौजूद उससे जुड़े कई सारे ब्लॉग या वेबसाइट की लिंक देता है। जबकि Chat GPT आपके सवाल को खुद ही प्रिडिक्ट करके उत्तर टेक्स्ट के फॉर्मेट में बना कर देता है!
- गूगल पर असीमित डाटा उपलब्ध है जिससे वहां किसी भी प्रकार के सवालों के जवाब दे देता है जबकि Chat GPT मैं 570 जीबी डाटा फीड किया गया है अतः यहां सभी तरह के सवालों के जवाब नहीं दे पाता है!
- गूगल में सर्च करने का अलावा और भी सेवाएं जैसे कि जीमेल, गूगल डॉक, गूगल फोटोज, मैप्स, आदि उपलब्ध है जबकि Chat GPT से केवल आप सवालो के जवाब ही ले सकते हो!
- गूगल करंट न्यूज़, लोकेशन, मौसम की जानकारी आदि को accurate उपलब्ध कराता है जबकि Chat GPT से केवल 2021 तक की जानकारी प्राप्त कर सकते हो!
अवश्य पड़े:-
ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज | Best Online Business Ideas in Hindi 2023
Blogging से पैसे कैसे कमाए? 2022, Blog से कितना पैसा कमा सकते हैं?
FAQs about Chat GPT चैटबोट
क्या Chat GPT हिंदी में भी जवाब देता है?
Chat GPT हिंदी में भी जवाब देता है। अभी Chat GPT को डेवेलप किया जा रहा है! भाषा और फैक्ट अभी अंग्रेजी की तरह सटीक नहीं है।
क्या Chat GPT पर सवाल पूछने के लिए पैसे लगते हैं?
नहीं, अभी तो यह बिलकुल फ्री हैं। OpenAI के CEO ने सैम ऑल्टमैन 11 दिसंबर को कहा है कि जल्द ही Chat GPT को मोनेटाइज किया जायेगा। यानी इस पर सवाल पूछने कई पैसे चार्ज किये जा सकते है!
क्या Chat GPT के आने से Google खत्म हो जाएगा?
अभी यह कहना काफी जल्दबाजी होगी। क्योकि Google अपने आप में एक सर्वग्य सर्च इंजन के अलावा बहुत सारी सेवाए दे रहा है जो मानव जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन चूका है! हालांकि GMAIL बनाने वाले पॉल बुचेट ने 2 दिसंबर को Tweet में कहा था कि ChatGPT के आने से गूगल कुछ सालों में खत्म हो जाएगा। और AI बेस्ड Chat GPT गूगल के सर्च इंजन के रिजल्ट पेज को खत्म कर देंगे।पर ऐसा अभी निकट भविष्य में संभव नहीं है!
क्या Chat GPT से इंसानों की नौकरी जाने का खतरा है?
जो काम अभी तक इंसान कर रहा है वो अब Chat GPT कर सकेगा। जैसे- CV बनाना, मेल करना, बर्थडे पार्टी की प्लानिंग, कोडिंग आदि भी Chat GPT बहुत आसानी से कर सकता है।अतः भविष्य में ये इंसानों की नोकरी के लिए चैलेंज बन सकता है!
Chat GPT पर किस तरह के सवाल पूछ सकते हैं?
Chat GPT से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। जैसे:-
-
- रील या वीडियो कैसे वायरल करना है!
- ईमेल ,CV तक आप इससे बनवा सकते हैं!
- किसी को क्या गिफ्ट दें, इस पर भी Chat GPT आपको सुझाव देता है।
- पार्टी की प्लानिंग कैसे करे?
- यदि किसी स्टूडेंट को साइंस पर निबंध लिखना है तो वह तुरंत Chat GPT लिख देगा!
Chat GPT के बारे में ज्यादा जानने के लिए ये विडियो अवश्य देखे!
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में आपने Chat GPT क्या है? | Chat GPT कैसे काम करता है? के बारे में विस्तार से जाना और Chat GPT में लॉग इन कैसे करे! इस बारे में पड़ा! आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा इस पोस्ट से संबंधित यदि कोई सुझाव या सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं और यदि अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अपने मित्रों, परिचितों और रिश्तेदारों को शेयर अवश्य करें। धन्यवाद!!
अवश्य पड़े:-