नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हम जानेंगे की Blogging से पैसे कैसे कमाए? 2022 Blog से कितना पैसा कमा सकते हैं? Blog/Website से पैसे कमाने के 10+ तरीके How to make money from blogging? online पैसा कैसे कमाए? फ्री में पैसे कैसे कमाए? आज के समय में काफी लोग blogging कर रहे हैं उनमे से बहुत सारे लोग income भी generate कर रहे हैं। लेकिन बहुत ऐसे भी हैं जो blogging में फ़ैल हो जाते है क्योकि उन्हें पता नही है कि blogging से पैसे कैसे कमाए जाते है।
हमारे देश में भी बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग कर रहे है। वो ब्लॉग की मदद से पैसे भी कमाना चाहते हैं मगर उन्हें ठीक से idea नही होता हैं कि इससे पैसे कैसे कमाए। बहुत लोग ऐसे भी हैं जो blogging से लाखो रुपये महीने कमा रहे हैं।
तो चलिए अब हम आपको बताते है कि blogging se paise kaise kamaye जाते है। हम आपको यहां पर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 10 तरीके बताने वाले है। लेकिन इससे पहले यह जान लेते है कि आखिर ब्लॉग क्या होता है और ब्लॉग कैसे बनाते है!

ब्लॉगिंग क्या होता है? (Blogging meaning in hindi )
दोस्तो इंटरनेट पर ब्लॉग बनाना और उसपर किसी टॉपिक की जानकारी लिखकर शेयर करना या लोगो तक पहुँचाना ही Blogging कहलाता है, Blogging एक कार्य है जो किसी ब्लॉग के लिए किया जाता है जिसमें Blog बनाने से लेकर, Blog Post लिखने, Blog को मैनेज करने और उस Blog से पैसे कमाने तक के सभी कार्य को हम ब्लॉगिंग कहते है !
उदाहरण के लिए जैसे मेरी ये पोस्ट Blogging शुरू करने के बारे मे अर्थात ब्लॉगिंग करने के विषय पर पूरी जानकारी लिखी गयी जिसे भविष्य में कोई भी अपने इंटरनेट से सर्च करके पढ़ सकता है जैसे आप अभी पढ़ रहे हैं तो मैं यह जो कार्य कर रहा हूँ यह कार्य ही ब्लॉगिंग है।
Blogging आप का पैशन भी हो सकता है या फिर सिर्फ पैसे कमाने का जरिया भी हो सकता है ये आपकी सोच पर निर्भर है कि आप Blogging क्यो शुरू करना चाहते है?
Blogging का तात्पर्य लेखन, फोटोग्राफी और अन्य मीडिया से है जो ऑनलाइन प्रकाशित किये जाते हैं Blogging व्यक्तियों का एक डायरी-शैली और प्रविष्टियों को एक तरह अवसर दिया जाता है कि वे अपनी भावनाओं, ज्ञान और अपनी विशेषताओ को इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सके!
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का बेस्ट विडियो जरुर देखे!
ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ? How To Start Blogging In Hindi 2022?
दोस्तो Blogging शुरू करना जितना आसान है उतना ही Blogging में सफल होना थोड़ा मेहनत का काम है कई महीनो की मेहनत और धैर्य के साथ अगर आप Blogging सीखते हैं तब आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते है।
अगर आप हर रोज 2 घण्टा ब्लॉगिंग सीखते है तो आपको कम से कम 6 महीना समय चाहिए।
यहाँ समय के साथ कुछ इनवेस्टमेंट भी करना पढ़ेगा और साथ ही कुछ चीजो की जरूत भी पढ़ेगी जिससे आप काम करेंगे या सीखेंगे जैसे कम्प्यूटर या लैपटॉप, एक स्मार्टफोन और एक अच्छा सा नेटकनेक्शन तभी आप Blogging सीख पायेंगे और Blogging में Sucsses हो पायेंगें।
ब्लॉग कैसे बनाए? ( Blog kaise banaye? )
ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए( How to make money from blogging?) सबसे पहले आपको blog बनाना जरूरी होता है। ब्लॉग बनाने के बाद ही आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते है। तो ब्लॉग कैसे बनाया जाता है इसके बारे में हम आपको नीचे के पॉइंट्स में बता रहे है
सबसे पहले आप अपने ब्लॉग का टॉपिक सिलेक्ट करे जिसे blog niche भी कहा जाता है।
अब आपको आपके ब्लॉग का प्लेटफार्म सिलेक्ट करना है जैसे आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हो तो blogger.com पर जाकर अपना फ्री ब्लॉग बना सकते है या फिर wordpress पर भी अपना ब्लॉग बना सकते है।
blogger.com फ्री प्लेटफॉर्म है और wordpress पर आपको hosting खरीदने की जरूरत पड़ती है।
अब आपको domain खरीदने की जरूरत है। डोमेन आप किसी भी कंपनी से खरीद सकते है!
यदि आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप डोमेन खरीदने के बाद होस्टिंग खरीदना पड़ता है। आप किसी भी अच्छे कंपनी की होस्टिंग खरीद सकते है।
अब आपको अपने ब्लॉग के लिए कुछ जरूरी pages बनाना है जैसे कि about us, contact us, privacy policy कुछ इस तरह के pages बनाना है।
अब आप article या ब्लॉग लिखकर उन्हें publish कर सकते है।

अगर आप ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Blogging से पहले आपको SEO की पूरी जानकारी होनी चाहिए। अगर आप बिना ज्ञान के ब्लॉगिंग करियर शुरू करते हैं तो आप कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे।
किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने के लिए SEO एक मुख्य कारक है। अगर आपने ब्लॉग बनाया है लेकिन उसमें ट्रैफिक नहीं आता है तो उस ब्लॉग या वेबसाइट की कोई कीमत नहीं होगी।
blogging se paise kaise kamaye? Blogging से पैसे कैसे कमाए ? How to make money from blogging?
Blogging से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। एक बार जब आपके ब्लॉग या साइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आने लगे तो आपके पास पैसे कमाने के कई तरीके होंगे।
आइए जानते हैं कुछ ऐसे सामान्य तरीके जिनसे आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पड़े:-
- Blogging कैसे शुरू करें? How To Start Blogging in Hindi 2022? [ 10 आसान तरीके]
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2022 me YouTube से पैसे कैसे कमाए
- Paytm Se Paise Kaise Kamaye ! Paytm से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीके हिंदी में!
ब्लॉग से पैसे कमाने के 10 तरीके:-
- Google Adsense से पैसे कमाए
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए? में सबसे पहला तरीका Google Adsense है , जो की गूगल का प्रोडक्ट है! एवम् सबसे भरोसेमंद तरीका है
जब आप अपना ब्लॉग लिखना शुरू कर देते है तो कुछ लेख पब्लिश करने के बाद आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है। थोड़ा ट्रैफिक आने के बाद आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है।
एक बार आपका गूगल एडसेंस aprove हो गया तो फिर गूगल आपके ब्लॉग पर आपको ads लगाने देता है और जब भी कोई आपके ads पर क्लिक करता है तो गूगल आपको उसके पैसे देता है। यह सबसे पहला और आसान तरीका माना जाता है। जितने भी लोग आपके इस ads को देखेगे उसी हिसाब से आपको पैसे pay किए जाएंगे।यहां जितने भी ads होते है उनके अपने अपने cpc होते हैं। कोई ads high cpc के होते हैं तो कुछ एकदम low cpc के होते हैं।
-
Sponsored post से पैसे कमाए
जब आपका blog अच्छा performance करने लगता है यानी कि उसपर अच्छा ट्रैफिक आने लगता है तो आपको किसी कंपनी के या other blogger के मेल आने लगते है। कि आप उनके पोस्ट को sponsor करे। तो आप उनके कंपनी के पोस्ट को Sponsor करके भी उस ब्लॉगर या कंपनी से अच्छे पैसे earn कर सकते है।
बहुत business brands ऐसे हैं जो आपको ऑफर करेंगी की आप अपने ब्लॉग में उनके brands से related एक post लिख दे तो उसके लिए वे आपको 80$ या उससे अधिक पैसे भी दे सकते हैं।
अगर आपके website में monthly basis में लाखों visitors आते है तो आपको ब्रांड्स के द्वारा आसानी से sponsored post मिल जाते हैं। कम traffic वाले वेबसाइट में भी आसानी से sponsored पोस्ट मिल जाती हैं!
-
Affiliate marketing करके पैसे कमाए
Blogging से पैसे कैसे कमाए ? मे आप Affiliate marketing के जरिए भी ब्लॉग से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको Amazon या Flipkart के affiliate प्रोग्राम को जॉइन करना है।
फिर आपको कोई भी product को सिलेक्ट करके उसकी लिंक तैयार करनी है और उसे अपने ब्लॉग पर लगाना है। अब जब भी कोई रीडर आपके ब्लॉग पर उस लिंक पर क्लिक करके कुछ खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।
जितने भी बड़े ब्लॉगर हैं वो AdSense या अन्य किसी ads network का इस्तेमाल कम ही करते हैं जितना की Affiliate marketing का करते हैं।
अगर आपको adsense या अन्य किसी network का approval नहीं मिल रहा है तो आप अपने website में Afiliate marketing से earning कर सकते हैं।
यह भी पड़े:- Affiliate Marketing क्या है? और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
-
Guest Post से पैसे कमाए
How to make money from blogging? अगर आपकी website या blog में monthly अच्छी खासी traffic आती है और आपके website का Domain authority और page authority भी काफी अच्छा है तो आप दूसरे blogger से guest posting करने के बदले में कुछ charge ले सकते हैं।
यदि आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो दूसरे ब्लॉगर्स आपसे Contact करते है और guest post के लिए पूछते है।
तो आप उनसे अपने ब्लॉग पर guest post देने के लिए कुछ पैसे चार्ज कर सकते है। और वह लोग इसके लिए आसानी से मान भी जाते है। तो आप इस तरीके से भी अच्छा कमा सकते है।
आजकल के जितने भी ब्लॉगर हैं वो अपनी website में एक guest posting की section को बना के रखते हैं।अगर कोई व्यक्ति guest पोस्टिंग करना चाहता हैं तो वो उस section में जाकर contact कर सकता हैं।
Guest posting से नए ब्लॉगर को अपने website को grow करने में काफी मदद मिलती हैं।
-
E-Bbook या Course बेचकर पैसे कमाए
दोस्तों आप अपना खुद की E-Book या कोर्स लॉन्च कर सकते है। और आप चाहे तो डिजिटल मार्केटिंग पर एक की E-Book या कोर्स बनाकर बेच सकते है।
अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आ रहा है तो आप 1 डिजिटल marketing से सम्बंधित की E-Book या कोर्स बनाकर सेल कर ब्लॉग से पैसे कमा सकते है ! यदि आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी नही है तो आप किसी को हायर करके भी यह की E-Book या कोर्स बना सकते है और अपने ब्लॉग के माध्यम से इसे बेच सकते है।
-
Service देकर पैसे कमाए
यदि आपमे कोई Skill है तो आप उसकी सर्विस देकर भी पैसे कमा सकते है। परंतु इसके लिए आपमे स्किल होना जरूरी है। यदि आपको ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी है तो आप ब्लॉगिंग की सर्विस दे सकते है।
कई लोग ऐसे है जो Content Writing, blog website designing व SEO की सर्विस अपने रीडर को देते है और उनसे कुछ पैसे का चार्ज लेते है। यदि आपको भी Content Writing, blog website designing व SEO आता है तो आप भी blogging se paise kaise kamaye? कमा सकते है।
7. Website sell करके पैसे कमाए
दोस्तों, अगर आपको blogging में Knowledge हैं और आप web design और development आसानी से कर सकते हैं तो आप दुसरो के लिए भी blog या website बनाकर अच्छी income generate सकते हैं।
बहुत सारे लोग ऐसे है जो अपने business को online ले जाना चाहते हैं और उसके लिए उनके पास website होना काफी जरूरी हैं।लेकिन उनके साथ एक problem रहती है कि वो खुद अपनी website नही बना सकते हैं तो अगर आप भी ऐसे लोगों के लिए website design करके उन्हें देते हो तो वो आपको पैसे pay करेगे और आप इसी तरह से एक अच्छी income कर सकते हैं।
-
Paid Promotion करके पैसे कमाए
यदि आप चाहे तो अपने blog पर किसी कंपनी या प्रोडक्ट्स का promotion करके भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप किसी किसी कंपनी या person से कांटेक्ट कर सकते है आपकी ब्लॉग पर अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करवाना चाहे !
जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ जाता है तो आपसे कंपनी contact करते है कि आप उनका प्रोडक्ट प्रमोट करे और आप इसके बदले उनसे पैसे ले सकते है।
9. Ad Space बेचकर
Google AdSense या अन्य Ad Network से आप तभी पैसे कमा सकते हैं जब आपके ब्लॉग पर बहुत अधिक ट्रैफिक होगा, और लोग विज्ञापन पर क्लिक करेंगे. लेकिन Direct Advertisement के द्वारा आप केवल विज्ञापन दिखाने के भी पैसे कमा सकते हैं. चलिए बताते हैं कैसे?
जब आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा तो अनेक सारी कंपनी आपसे Ad Space खरीदने के लिए संपर्क करेंगीं, आपको किसी Particular Ad Space पर Contract के अनुसार कंपनी का विज्ञापन लगाना होगा, इससे कंपनी का प्रचार होता रहेगा और आपकी कमाई. कंपनी आपके ट्रैफिक Quality के अनुसार आपको Ad Space के लिए Pay करती है!
यह भी पड़े:-
Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
10. URL Shorting (URL छोटा करके) से पिसे कमाए
URL Shorting ऐसी वेबसाइट होती हैं जो किसी भी Main वेबसाइट के URL को छोटा कर देती हैं. आप URL Shorting वेबसाइट के द्वारा किसी वेबसाइट के URL को Short कर सकते हैं , और फिर उस Short URL का लिंक अपने वेबसाइट में कहीं पर भी दे सकते हैं.
जब कोई यूजर उस Short Link पर क्लिक करता है तो Main वेबसाइट में Redirect होने से पहले उसे एक विज्ञापन दिखाई देता है, इसी विज्ञापन दिखाने के URL Shortener वेबसाइट आपको पैसे देती है. जितने अधिक यूजर Short Link पर क्लिक करेंगे उतनी अधिक URL Shorting से आपकी कमाई भी होती है.
Conclusion:-
दोस्तों, हमने आपको आज के इस लेख में Blogging से पैसे कैसे कमाए? 2022, Blog से कितना पैसा कमा सकते हैं? How to make money from blogging? में ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 10 तरीके बता दिए है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा।
ये पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तो के साथ facebook Whatsapp, Linkedin अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Blogging शुरू करने की इस पोस्ट को पहुँचाया जा सके जिससे और भी लोगो को जानकारी मिल सके। धन्यवाद् !!
8 Comments
I’ve been surfing online more than 2 hours today, yet I never found any interesting article
like yours. It is pretty worth enough for me.
In my view, if all site owners and bloggers made good content as you did, the internet will be much more useful than ever before.
धन्यवाद आपकी अमूल्य प्रतिक्रिया देने के लिए!
Pingback: YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2022 me YouTube से पैसे कैसे कमाए How to earn money from YouTube - helping4ever
Pingback: Google से पैसे कैसे कमाए? 2022 में! गूगल से पैसे कमाने के 10 तरीके - helping4ever
Pingback: YouTube से पैसे कैसे कमाए? 2022 में | How to Earn Money From Youtube? (₹100K/Month) - helping4ever
Pingback: ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज | Best Online Business Ideas in Hindi 2023 - helping4ever
Pingback: Top 50 Small Business Ideas In Hindi | प्रतिमाह ₹ 1 लाख कमाए 2023 में - helping4ever
Pingback: Chat GPT क्या है? | Chat GPT कैसे काम करता है? - helping4ever