नमस्कार दोस्तों,आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Bina ATM Card ke PhonePe Kaise Chalaye 2023 me ( Best Tarika ) | Create UPI with Aadhar Card | Bina ATM card ke PhonePe, Google pay Kaise Use Karen in Hindi | Bina debit card ke PhonePe kaise use Karen in Hindi | बिना atm card के फोन पे कैसे खोलें? | बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाये? आदि के बारे में विस्तार से पड़ेंगे!
आपको यह तो पता ही होगा कि आज के समय में हमारे देश में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का बहुत ही अधिक मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है। इस Digital Payment को और अधिक बढ़ावा देने का काम आजकल कई सारी फिनटेक कंपनियां जेसे PhonePe, Google pay, Amazon.pay, Airtel payment bank इत्यादि हैं और इन्होंने भारत में रहने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन लेनदेन बहुत ही सरल कर दिया है।

मित्रो, भारत में online लेनदेन के लिए अपना ही एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है, जिसे हम UPI (Unified payment interface) कहते हैं। इसका उपयोग करने के लिए हमारे पास में एक बैंक खाता नम्बर तथा बैंक खाते से एक Mobile number लिंक होना चाहिए और हमारे पास में उस बैंक खाते का Debit card (एटीएम कार्ड ) जरुर होना चाहिए।
यदि आपके पास बैंक का डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड नहीं होता है तो आप इन सभी UPI इंटरफेस प्लेटफार्म जैसे कि PhonePe. गूगल पे, अमेजॉन पे, व्हाट्सएप पे आदि का उपयोग नहीं कर सकते हैं! इस पोस्ट में हम आपको बिना एटीएम कार्ड के फोनपे,गूगल पे को कैसे चालू करें के बारे में विस्तार से step by step बताएँगे! इसे जानने के लिए इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़े।
UPI क्या होता है? UPI ID कैसे बनाये?
UPI का अर्थ होता है (Unified Payment Interface ) ,एकीकृत भुगतान इंटरफेस। ये भारत के पेमेंट सिस्टम का नया स्वनिर्मित तरीका है , इसको NPCI ( भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ) और RBI (भारतीय रिजर्व बैंक ) ने मिलकर बनाया है। UPI का उपयोग हम समस्त प्रकार के बैंकिंग लेनदेन जैसे की- बैंक खातों में पैसे डालना, बिलो का भुगतान करना, online शोपिंग का पेमेंट करना, मोबाइल रिचार्ज करना आदि कार्य कर सकते है।
फोनपे क्या है?
PhonePe एक online Payment Service प्रदान करने वाली एक बहुत ही लोकप्रिय कंपनी है,इसकी स्थापना दिसम्बर 2015 में समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर के द्वारा हुई थी। PhonePe अगस्त 2016 से UPI का इस्तेमाल कर पैसे के लेन-देन की सुविधा प्रदान करती है!
यह फोनपे एक ऐसी एप्लीकेशन है, जो UPI इंटरफ़ेस का इस्तेमाल कर online पेमेंट सुविधा उपलब्ध करवाती है! Phonpe की हेड ऑफिस बैंगलोर, भारत में स्थित है, यह App 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, फोनपे को Google Play Store से 100 Million से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाये?
दोस्तों सामान्यतया हम सभी UPI प्लेटफार्म जैसे फोनपे, गूगल पे, amazon.pay आदि में आईडी बनाने के लिए debit card या ATM card का उपयोग करते हैं लेकिन अब UPI ने एक नया तरीका निकाला है यदि आपके पास आपका debit card या ATM card नहीं है तो भी आप अपने फोन पर गूगल पर आईडी बना सकते हैं और सभी तरह के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं!
Bina ATM ke PhonePe चलाने की प्रक्रिया

Create UPI with Aadhar Card
आप अपनी UPI आईडी को अपने आधार कार्ड नंबर से भी बना सकते हैं इसके लिए पुरी प्रोसेस आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे समझाई जा रही है !
-
- सबसे पहले कोई भी UPI एप्लीकेशन जैसे PhonePe, गूगल पे या PayTM को Google Play Store या एप store से डाउनलोड करे।
- अब फोनपे को ओपन करे!
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डाल देंगे और proceed करेंगे, प्रोसीड करने के बाद हमारे मोबाइल नंबर पर otp आएगा जिसे डालके verify कर देगे !
- लॉगिन करने के बाद हम प्रोफाइल पेज open करेंगे!
- हमारे सामने Add एकाउंट का ऑप्शन आ जाता है, जिसपे क्लिक करके अपना बैंक select करेगे।
- बैंक सेलेक्ट करने के बाद Proceed पर क्लिक करेंगे, Proceed पर क्लिक करते ही हमारा बैंक खाता हमारे सामने आ जायेगा, जिसे क्लिक करके Next पर क्लिक करेंगे।
- अब फोनपे आपके all एकाउंट्स की डिटेल्स लेगा और UPI से link करेगा!
- Next पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने Debit card और आधार नम्बर की डिटेल मांगी जाती है! जिसमे हम अपना आधार कार्ड का चयन करेंगे !
- अब अपने आधार कार्ड के अंतिम 6 नंबर डालेंगे और सबमिट पर क्लिक करेंगे।
- सबमिट करते ही आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगा जिसे डालकर verify कर लेंगे और Next पर क्लिक कर देंगे।
- अब हमारे सामने Create New UPI id का ऑप्शन आ जाता है जिसमे कोई भी PIN सेट कर लेंगे और Last में सबमिट कर देंगे।
NOTE:- हालाकि PhonePeपर अभी ये option आया नही है लेकिन न्यूज़ में शीघ्र ही लांच होने की खबर है!
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक रहना चाहिए।
इस पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके हम बिना ATM कार्ड के PhonePe चला सकते है!
ये विडियो अवश्य देखे:- बिना ATM के फ़ोन पे कैसे चलाए
FAQs About Bina ATM Card ke PhonePe Kaise Chalaye
-
क्या हम बिना एटीएम के फोनपे का इस्तेमाल कर सकते हैं?
जी हा,हम बिना एटीएम कार्ड के भी फोनपे का इस्तेमाल कर सकते है! हम एटीएम कार्ड की जगह आधार कार्ड से UPI id बनाकर फोनपे का इस्तेमाल कर सकते है!
-
आधार कार्ड से PhonePe कैसे चालू करें?
-
- PhonePe open करे!
- Profile पर Click करे,
- View All Payment Method पर Click करे,
- Add New पर Click करे,
- bank चुने जिस भी Bank मे Account है,
- अब Debit Card या आधार कि Detail डाले
- इसके बाद आप आधार Card Number डालेगे,
- OTP डालेंगे, नया UPI Pin बनायेगे,
- आपका UPI Pin बन जायेगा और आपका UPI Id भी.
इस तरिके से आप बिना ATM Card के UPI ID और फोनपे id बना सकते है !
-
बिना ATM Card और Net Banking के पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
हम बिना एटीएम कार्ड और नेटबैंकिंग के पैसे ट्रांसफर करने के लिए किसी भी plateform में send money आप्शन को चुनकर किसी को भी UPI Id द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। जैसे Paytm में UPI money transfer का ऑप्शन आपको पेटीएम एप्लिकेशन ओपन करते ही दिख जाता है। आप UPI द्वारा सीधे किसी के बैंक अकाउंट की डिटेल्स डालकर, उसकी UPI Id डालकर, या उसके मोबाइल नंबर डालकर सीधे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
-
आधार कार्ड से यूपीआई पिन कैसे बनाएं?
-
- सबसे पहले BHIM App के लेटेस्ट Version को download कर, ओपन करके आपको अपने Mobile number को verify करना होगा!
- अपना bank चुनना होगा आपका जिस भी बैंक में खाता होगा !
- आपके सामने UPI Pin बनाने के लिए दो option आएगे:-
Debit Card
Aadhar Number - अब आपको Aadhar Number वाले option पर click कर देना होगा | (आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है जो भी आपके बैंक अकाउंट में दिया गया हो )
- आपको अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक दर्ज करने होंगे!
- बैंक से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा!
- OTP डालने के बाद अब UPI का पिन सेट करने के लिए कहा जाएगा!
इस तरह आप अपना UPI PIN बना सकते हैं!
ये भी पड़े “-
बिना एटीएम के नेट बैंकिंग कैसे करें?
जी हां, आप नेट बैंकिंग के माध्यम से भी अपने पैसे किसी को भी ट्रांसफर कर सकते है इसके लिए आपको सम्बंधित बैंक में नेट बैंकिंग के लिए आवेदन करना होता है बैंक द्वारा आपको यूजर Name और पासवर्ड दिए जायेगे!
अब आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर ले व उसके बाद आपको पैसे ट्रांसफर करने का विकल्प मिलेगा आपको उसपर जाकर उस व्यक्ति के बैंक की जानकारी भर देनी है जिसको पैसे ट्रांसफर करने है उसके बाद आप कितने पैसे ट्रांसफर करना चाहते है उसने पैसे लिख देने है!अब आपको ट्रांसफर पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके पैसे दूसरे व्यक्ति को तत्काल ट्रांसफर हो जाते है!
निष्कर्ष
आज आपने Bina ATM Card ke PhonePe Kaise Chalaye 2023 me ( Best Tarika ) इसके बारे में विस्तार से step by step जाना ! अगर आशा है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपके मन में इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट में लिख सकते है!
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आई तो अपने दोस्तों, रिस्तेदारो या अन्य लोग जिनको ये काम आ सकता है उनको के साथ सोशल मीडिया पर share जरूर करे! धन्यवाद् !!