नमस्कार दोस्तों, आज इंटरनेट की दुनिया में यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है की हर कोई यूट्यूब को अपनी डेली लाइफ में दिन में एक बार जरुर use करता ही होगा। आज किसी के मन में भी कोई सवाल हो किसी समस्या का समाधान चाहिए, कोई नयी रेसिपी बनाना हो हर एक समस्या का हल यूट्यूब पर मिल जाता है यूट्यूब आज के डिजिटल युग में सबसे बड़ा online विडियो प्लेटफार्म है। Youtube में पुराने से पुराना और नए से नया Video आपको मिल जायेगा. इतना ही नहीं, इसमें हर भाषा में Videos उपलब्ध हैं! आज की इस लेख में हम यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और यूट्यूब से पैसे कमाए के बारे में जानने वाले है!

आपको पता होगा की Youtube में करोड़ो की संख्या में Videos उपलब्ध हैं, लेकिन क्या आपको यह पता है की ये Videos यूट्यूब में कहाँ से आते हैं. ये सभी Videos आप और हमारे जैसे लोग यूट्यूब पर अपलोड करते हैं. इसके बाद जैसे-जैसे Subscribers बढ़ते जाते हैं तो इससे पैसे भी मिलने लगते हैं!
ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनके मन में ये सवाल जरुर आता होगा की आखिर वो यूट्यूब चैनल कैसे खोलते हैं? बहुत सारे यूट्यूबर हैं जो यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर उस पर वीडियो अपलोड करके लाखों रुपये कमा रहे हैं। ख़ास बात ये कि यूट्यूब चैनल बनाना और उस पर वीडियो डालना बिलकुल फ्री है। इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
अगर आपको नहीं पता कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाये (Youtube par apna channel kaise banaye) और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (Youtube se paise kaise kamaye) तो इस पोस्ट को पढ़कर आपको यूट्यूब चैनल बनाने और यूट्यूब से पैसे कमाने से रिलेटेड पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Youtube क्या है ?
YouTube एक free video sharing website होता है जिसमें की आप आसानी से Online Videos देख सकते हैं, आप स्वयं video Upload भी कर सकते हैं!
Youtube सन 2005 में बनाया गया था समय के साथ साथ youtube की लोकप्रियता लोगों के बीच में बढ़ती गयी और लोग आज के समय में हर एक व्यक्ति रोजाना दिन में एक बार Youtube को यूज़ करता ही हैं।
YouTube आज के समय की सबसे popular sites में से एक है Web पर, जिसमें की करीब 6 billion से भी ज्यादा घंटों की videos visitors द्वारा हर महीने देखी जाती है.
YouTube Channel क्या है?
YouTube चैनल एक लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग वेबसाइट है। यह एक ऐसी जगह है जहां वीडियो अपलोड किए जाते हैं और अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ share किए जाते हैं।
यह एक Social Networking website है जिस पर आप केवल वीडियो अपलोड कर सकते है। इसके लिए आपको Youtube पर Account बनाना पड़ता है जिसे Youtube channel कहते है। जो लोगो Youtube पर वीडियो अपलोड करने के लिए video Create करते है उन्हें Youtuber कहा जाता है।यूट्यूब चैनल मतलब यूट्यूब वेबसाइट पर अपना खुद का एक अकाउंट बनाना होता है।
YouTube Channel क्यों बनाये?
दोस्तों, हमने जाना की Youtube channel क्या है। अब भी जान लेते हैं कि यूट्यूब चैनल क्यों बनाएं। आज अगर आपको अपनी पसंद की कोई स्किल या कोई जानकारी बहुत सारे लोगों के साथ शेयर करनी हो जिससे कि उन लोगों को भी उस skills या जानकारी का फायदा मिल सके इस प्रकार की जानकारी को हम video फॉर्मेट में बनाकर यूट्यूब पर डाल सकते हैं वह बहुत सारे लोगों का फायदा कर सकते हैं।
आज के इस इंटरनेट की दुनिया में आपके पास अपना एक youtube चैनल होना जरुरी है। तो आपको बता दें की Youtube channel के होने की अपनी कुछ विशेषताएं हैं।
- Target Audience तक पहुंचना– आप यूट्यूब चैनल की मदद से अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं आपको अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने की ताकत प्रदान करता है।
- अपनी website पर traffic Drive करें– Youtube channel के द्वारा आप अपनी website पर traffic भेज सकते हैं। जिन लोगों के आपके चैनल को सब्सक्राइब किया हुआ है तो आप उनको एक बार अपनी website पर जाने के लिए कह सकते हैं।अपनी वेबसाइट का प्रचार प्रसार कर सकते हैं।
- Target New Audience– आप Youtube channel बना कर बड़ी आसानी से अपने बिज़नेस के लिए new audience को target कर सकते हैं।
- आप अपने बिज़नेस को grow up करने के लिए new customers जोड़ सकते हैं!
YouTube Channel Kaise Banaye 2022 में
Youtube Channel बनता कैसे है और हम अपना YouTube Channel Kaise Banaye? तो ये बहुत ही आसान है, आगे हमने आपको यूट्यूब चैनल बनाने की स्टेप बाय स्टेप जो प्रोसेस बताई है, आप उसे फॉलो कर आसानी से अपना खुद का यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये और यूट्यूब से पैसे कमाए
YouTube चैनल बनाने के लिए हमारे पास Gmail अकाउंट होना आवश्यक है। यदि आपके पास Gmail अकाउंट नहीं है तो आप google में अपना Gmail अकाउंट create कर सकते हैं।
YouTube Channel बनाने की पूरी प्रोसेस हमने नीचे step by step दे रखी है जिसे आप अच्छी तरह से पढ़ समझ कर व फॉलो करके अपना स्वयं का यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
Step 1# YouTube की Official Website पर जाये!
Youtube Channel बनाने के लिए सबसे पहले आपको Youtube Official Website पर जाना होगा।
Step 2# Account पर Login करें

YouTube की Website ओपन हो जाने के बाद, वहाँ ऊपर दायीं ओर आपको “Sign In” का एक बटन दिखाई पड़ेगा, उसे आपको क्लिक करना है. वहीँ आपको अपने Gmail ID पर Login करना होता है आगे के access प्राप्त करने के लिए.जैसा की निचे इमेज में दिखाया गया है! उस पर क्लिक करे। और अपनी Gmail ID से login कर लें।
Step 3# create a Channel पर click करे!
Gmail से लॉग इन हो जाने के बाद आपको “Create a channel” पर क्लिक कर देना है! जब आप email id से login करते हो तो Youtube अपने आप ही आपका एक चैनल बना देता है।

Step 4# Channel के नाम सेलेक्ट करना है
आपको Your creator journey begins का एक window खुलेगा. यहाँ आपको GET STARTED बटन पर क्लिक करना है!

आपको अगले स्क्रीन पे “Use your name” और “Use a custom name” दोनों ऑप्शन्स दिखेंगे. अगर आपको अपने नाम से चैनल बनाना है तो पहले बिकल्प चुने और अगर अपने ब्रांड नाम से चैनल बनाना है तो दूशरा बिकल्प चुनो.
आपको अगली स्क्रीन पर आपके channel का नाम डालने के लिए बोलेगा। आप अपना चैनल अच्छा सा सरल, याद रखने योग्य, आपके youtube content के अनुसार चैनल का नाम डालिये और आगे बढिये!
youtube चैनल बनाते समय ध्यान रखने वाली बाते
- ध्यान दें की ऐसा नाम चुना जाना चहिये जो की याद रखने में आसान हो.
- चैनल का नाम हमेशा unique और नया होना चहिये..
- Channel Name जितना छोटा होता है उतना बढ़िया होता है
- आप जिस प्रकार के content डाल रहे हैं अपने channel पर उसी के सम्बंधित नाम हो तब ज्यादा अच्छा होता है.
Step 5# अपनी Profile Picture Set करें
YouTube Channel का नाम और ब्रांड सेट करने के बाद आपको नीचे दिख रहे “Create” बटन पर क्लिक करना होता है, क्लिक करते ही आपका YouTube पे Channel बनकर तैयार हो जाता है. वहीँ आप अपने पसंद के अनुसार Profile Picture Set कर सकते हैं.

Step 6# अपने Channel को Customize करें
यदि आप अपने channel और आकर्षक बनाना चाहते है तो अपने Youtube channel को customise कर सकते है! Youtube cover page image लगानी पड़ेगी ताकि आपका यूट्यूब चैनल अच्छा दिखाई दे।

इन स्टेप्स के अलावा आपको कुछ अन्य मुख्य settings भी अपने चैनल के लिए करनी होगी
जैसे:- 1. यूट्यूब चैनल की लोगो
- यूट्यूब चैनल की आर्ट
- यूट्यूब चैनल का इंट्रो
- यूट्यूब चैनल का About Section
- Links
- Youtube Playlists आदि!
यह भी पड़े:-
Facebook se paise kaise kamaye? Facebook से पैसे कमाने के 8 तरीके
Youtube में व्यूज कैसे बढ़ाये?
विडियो के टाइटल में अपना कीवर्ड डालें.
एक सूटेबल और आकर्षक टाइटल बनाये.
डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड जरुर डालें.
वायरल Tags का उपयोग करें.
ट्रेंडिंग टॉपिक कर विडियो बनायें
Social मीडिया में विडियो को शेयर करें.
Viewers को फीडबैक देने के लिए कहें.
प्रत्येक कमेंट का रिप्लाई करें.
बेहद आकर्षक थंबनेल का उपयोग करें.
.विडियो को एडिट कर के आकर्षक बनाये फिर अपलोड करें.
जितने में आप पर्याप्त जानकारी दे सकें उतना ही बड़ा विडियो बनायें.
यूट्यूब चैनल के लिए नियम और शर्ते
यदि आप अपना Youtube चैनल बना लेते हैं मगर Youtube की कुछ शर्तों का पालन नहीं करते तो youtube आपके channel को delete भी कर देता है। या आपका adsense को disable कर देता है!
तो जब भी आप Youtube channel बनाये तो आपको चैनल बनाने के साथ साथ Youtube की Guidelines को फॉलो जरूर करना है! तो चलिए ऐसे ही कुछ Guidelines के बारे में जानते हैं जिनका ख्याल जरुर से रखना चहिये.
- सबसे पहली बात ये कि कॉपीराइट कंटेंट और किसी दूसरे की वीडियो तो बिलकुल भी अपने चैनल पर न डालें। ऐसा कोई भी काम न करें जो यूट्यूब की पालिसी का उल्लंघन करता हो।
- आपकी Videos किसी के धर्म या जाति को ठेस न पहुँचती हो!
- किसी तरह का कोई Nudity or sexual content promote नहीं करना चहिये न ही उसका उपयोग करना चहिये!
- .हमेशा YouTube के सभी guidelines का सही तरीके से पालन करना चहिये.!
यह भी पड़े:-
Best Earning Apps without investment for Students 2022
FAQ’s
यूट्यूब चैनल क्या है?
यूट्यूब चैनल, Youtube पर बनने वाला एक प्रकार का अकाउंट है, जिस पर आप विडियोस अपलोड कर सकते हैं और उन्हें अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं.
Youtube Channel से पैसे कैसे कमाएं?
जब आपके Youtube Channel पर पिछले 12 महीनों में 4000 घंटे का पब्लिक वॉच और 1k सब्सक्राइबर हो जाते हैं, इसके बाद आप Google Adsense के जरिए अपनी वीडियोस में एड्स चलाकर पैसे कमा कसते हैं.
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए क्या करना पड़ता है?
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास एक Gmail की email होनी चाहिए। उसकी सहायता से आप Youtube channel बना सकते हैं।
1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?
अगर देखा जाए तो YouTube पर 1000 views पर एवरेज $1 मिलता है। वही दूसरे देशो में जैसे की US/UK जैसे देशो में YouTube पर 1000 views में $5 से $10 तक मिलते है
1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए?
वीडियो पर Attractive Thumbnail लगाए।
Youtube Shorts पर वीडियो जरूर बनाए।
Videos का अच्छा सा Title और Description लिखे।
वीडियो पर Attractive Thumbnail लगाए।
Youtube Shorts पर वीडियो जरूर बनाए।
Videos का अच्छा सा Title और Description लिखे।
यूट्यूब को पैसा कौन देता है?
YouTube की आय का मुख्य स्रोत विज्ञापन है. इसके अलावा, हम अपनी उन सदस्यता से भी पैसे कमाते हैं.
क्या यूट्यूब चैनल बनाना फ्री है?
जी हाँ.. यूट्यूब चैनल बनाना बिल्कुल फ्री है.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट में यूट्यूब चैनल कैसे बनाये (Youtube par apna channel kaise banaye) और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (Youtube channel se paise kaise kamaye) इस बारे में जानकारी दी, उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़कर आपको समझ में आया होगा कि यूट्यूब पर अपना चैनल कैसे बनाये? और Youtube se paise kaise kamaye. अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं या सुझाव देना चाहते है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
आज की यह पोस्ट यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिचितों आदि के साथ शेयर अवश्य करें। धन्यवाद।
3 Comments
Pingback: Affiliate Marketing क्या है? और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? - helping4ever
Pingback: Meesho App क्या है? Meesho App से पैसे कैसे कमाए? 2022 में - helping4ever
Pingback: Top 50 Small Business Ideas In Hindi | प्रतिमाह ₹ 1 लाख कमाए 2023 में - helping4ever